मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, अर्जुन कपूर जनता को धमकाने की बजाए अभिनय पर ध्यान दें

भोपाल, 17 अगस्त। इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड चल रहा है। इसका असर हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों पर देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि हाल ही में रिलीज हुई आमीर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा को दर्शक नहीं मिल रहे हैं और फिल्म को जैसे उम्मीद थी वैसे कमाई नहीं हुई। फिल्म लाल सिंह चड्डा को लेकर जिस तरह का वर्तमान में ट्रेंड है, अगर यही जारी रहा तो फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। बॉलीवुड की फिल्मों के बायकॉट के ट्रेंड ने बी-टाउन स्टार्स और फिल्म मेकर्स को चिंता में डाल दिया है। इसी को लेकर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने भी बयान दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि 'हमने इस बारे में चुप रहकर बड़ी गलती की है। जिसका लोग फायदा उठा रहे हैं और हमें नुकसान उठाना पड़ रहा है। अर्जुन कपूर के इस बयान को दर्शकों ने धमकी के तौर पर लिया। इसकी वजह से उनकी किरकिरी भी हुई। लेकिन इस बयान को लेकर अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है। गृहमंत्री ने कहा कि फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर का जनता को धमकाना ठीक बात नहीं है। जनता को धमकाने की जग...