संदेश

यहां 'लड्डू गोपाल' बच्‍चों के बीच करेंगे पढ़ाई, प्रेप में हुआ एडमिशन; स्‍कूल में फूलों की बारिश से स्‍वागत

चित्र
   कहते हैं कि भगवान तो भक्‍त के वश में होते हैं। भक्‍त जैसे और जिस रूप में चाहें उन्‍हें देखें और अपनी श्रद्धा, आस्‍था, भक्ति भाव प्रदर्शित करें। ऐसे ही जालौन की निधि राजावत ने 'लड्डू गोपाल' (भगवान कृष्ण का बालरूप) के 5 साल के होने पर उनका प्रेप में एडमिशन करा दिया है। 'लड्डू गोपाल' यूनीफार्म, बस्‍ता, लंचबॉक्‍स और वॉटर बॉटल के साथ स्‍कूल पहुंचे तो छात्राओं ने पुष्‍प वर्षा से उनका स्‍वागत किया। क्‍लास में 'लड्डू गोपाल' के लिए अलग से कुर्सी और मेज लगवाई गई है। उरई के एनएसटी पब्लिक स्‍कूल में हर कोई अपने बीच 'लड्डू गोपाल' जैसा विद्यार्थी पाकर खुश है। क्षा प्रेप में उनका दाखिला हो गया। नाम लिखा गया-माधव। उनकी मेज-कुर्सी बाकी छात्रों से अलग लगाई गई है। माधव सप्ताह में एक दिन स्कूल आएंगे। निधि स्कूल में पढ़ाए गए पाठ का अभ्यास उन्हें रोज घर में कराएंगी। यह भगवान और भक्त के रिश्ते की नई कहानी नहीं है। प्राय: कृष्ण भक्त परिवारों में ऐसा होता है, लेकिन जालौन वाले पहली बार लड्डू गोपाल को स्कूल जाते देख रहे हैं। स्कूल में माधव के सहपाठी बहुत उत्साहित हैं। शिक्षक-शि...

पाक महिला एजेंट के हनी ट्रैप में फंसा सैन्य कर्मी भेज रहा था युद्धाभ्यास के वीडियो, CID इंटेलिजेंस जयपुर की टीम ने किया गिरफ्तार

चित्र
   पाक महिला एजेंट के हनी ट्रैप एवं पैसों के प्रलोभन में आए भारतीय सेना के जवान शांतिमोय राणा (24) निवासी गांव कंचनपुर जिला बागुंडा पश्चिम बंगाल को सीआईडी इंटेलिजेंस जयपुर की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जवान सोशल मीडिया के माध्यम से महिला एजेंट को सेना के सामरिक महत्व की सूचनाएं शेयर कर रहा था। डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों द्वारा राजस्थान में की जा रही जासूसी गतिविधियों पर ऑपरेशन सरहद के तहत सीआईडी इंटेलिजेंस द्वारा लगातार निगरानी रखी जाती है। इसी निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि सेना का जवान शांतिमोय राणा सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर्स के निरंतर संपर्क में है। इंटेलिजेंट जयपुर की टीम द्वारा जवान की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई तो पाया कि वह हनीट्रैप और पैसों के प्रलोभन में आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेंट को सेना की सामरिक महत्व की सूचनाएं शेयर कर रहा था। इस पर 25 जुलाई को शांति मोय राणा को हिरासत में लिया गया। सामरिका सूचनाएं एवं युद्ध अभ्यास के वीडियो भेजे  डीजी मिश्रा ने बताया कि संयुक्त पू...

गुजरात: जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

चित्र
   कई की हालत गंभीर, मौत का आंकड़ा बढ़ सकता गुजरात में शराबबंदी लागू, पुलिस की जांच जारी गुजरात के बोटाड में जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया है. कहा जा रहा है कि जहरीली शराब के सेवन की वजह से कुछ लोगों की मौत भी हो गई है. पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि कर दी है. जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बोताड में कई लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है. इस वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है. यहां भी ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थिति को देखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच की जा रही है.  अब ये शराब कहां से आई थी, किसने इन लोगों को दी थी, अभी तक पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है. बड़ा सवाल ये भी कि जिस गुजरात में कई सालों से शराबबंदी चल रही है, वहां पर लोगों ने इसका इंतजाम कहा से किया. अभी पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा. वैसे कहा जा रहा है कि इस मामले में मौत का ...

लोकेशन माफिया की लोकेशन करेगा प्रशासन । डीएम

चित्र
    सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख अटल स्वर विचार। जालौन,जिले में लोकेशन माफिया के खेल को खत्म करने के लिए प्रशासन उनकी लोकेशन कराएगा।अभी हाल ही में माधौगढ़ में मध्य प्रदेश से आ रही मौरंग के पीछे कई माफिया काम कर रहे थे जिसमे एक भाजपा नेता भी शामिल था जिनका सहयोग वहां का प्रशासन ब पुलिस कर रही थी डीएम चांदनी सिंह ब पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने जब लोकेशन बालो की लोकेशन की तो उनका नेटवर्क ध्वस्त हो गया और सरकारी अधिकारियों पर कार्रवाई कर उनको वहां से हटाया गया । जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने बताया कि जिले में लोकेशन के खेल को लोकेशन कराकर उसको ध्वस्त करेंगे उन्होंने स्वीकार किया कि इस खेल में समाज के कई लोगो की भागीदारी है जिसमे कुछ सत्ताधारी भी उसमे हमेशा की तरह शामिल होते दिखाई दे रहे है उन्होंने कहा कि प्रशासन कतई नहीं चाहता की सरकार को किसी प्रकार की राजस्व चोरी हो लेकिन लोकेशन माफिया को समाप्त करने के लिए समाज के अन्य लोगो को भी प्रशासन का सहयोग करना होगा । उन्होंने बताया कि लोकेशन बालो के स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है उरई से संचालित मौरंग खंडों से 5 से 6 स्थानों को चि...

11 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा स्वतंत्रता सप्ताह, देशभक्ति जगाने के लिए फहराया जाएगा हर घर तिरंगा -

चित्र
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख अटल स्वर विचार। उरई दिनांक 25 जुलाई 2022 , जिलाधिकारी जालौन के क्रम में 'हर घर तिरंगा' देश के हर नागरिक में देशभक्ति की भावना को उच्चतम स्तर पर ले जाना, मा० प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से दिनांक 11.07.2022 से 17.07.2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना जन भागीदारी के माध्यम से 13 से 15 अगस्त, 2022 के बीच सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना इस प्रयास में सरकारी व निजी प्रतिष्ठान को सम्मिलित किया जाना, उ०प्र० के प्रत्येक आवासीय घरों / सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में 3 दिन तक तिरंगा फहरायें जाने के क्रम में आज दिनांक 25.07.2022 को जनपद जालौन के विभिन्न कारखानों के सेवायोजक / श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी / व्यापार यूनियन के पदाधिकारी की बैठक समय पूर्वाह्न 11:30 बजे कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी कालीदास मार्ग जालौन रोड उरई में आहूत की गयी, जिसमें 20 कारखानों के सेवायोजक / श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी / व्यापार यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित हुयें । श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा एवं आशीष अवस्थी द्वारा 'हर घर तिरंगा' कार्य...

मुस्लिम महिलाओं ने चारपाई लगाकर रोका कांवड़ियों का रास्ता, तय रूट से नहीं निकल रही थी यात्रा

चित्र
   मुरादाबाद के इब्राहिमपुर का मामला प्रशासन ने दोनों समुदाय की पंचायत की उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कावड़ यात्रा निकालने को लेकर अचानक दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए. बड़ी संख्या में महिलाओं ने चारपाई लगाकर रास्ता बंद कर दिया, जिससे कांवड़िये न निकल सके. महिलाओं का आरोप है कि कांवड़ यात्रा तय रूट से नहीं निकल रही थी. काफी देर तक बहस और हंगामा होता रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.  दरअसल, मुरादाबाद के बिलारी में थाना सोनकपुर के ग्राम इब्राहिमपुर में जल लेकर पहुंचे कांवड़ियों का रास्ता गांव की ही मुस्लिम महिलाओं ने रोक दिया. महिलाओं ने रास्ते में बड़ी-बड़ी चारपाईयां लगा दीं और पीछे खड़ी हो गईं, जिससे कांवड़िये न निकल सके. महिलाओं का आरोप है कि कांवड़िये तय रूट से नहीं जा रहे हैं. इस पर बहस और फिर हंगामा होने लगा. कांवड़िये किसी भी कीमत पर वापस होने को तैयार नहीं थे और रास्ता रोकने वाली महिलाएं रास्ता खोलने को तैयार नहीं थीं. माहौल बिगड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई. तुरंत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी इब्राहिमपुर पहुंच गए. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम और...

भोपाल के B.Tech स्टूडेंट का शव मिला:पिता को मैसेज आया- गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा

चित्र
   भोपाल: भोपाल नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर बीते रविवार रात B.Tech स्टूडेंट का शव मिला है। बताया जा रहा है घटनास्थल मिडघाट बरखेड़ा के पास उसकी स्कूटी और मोबाइल भी पुलिस को मिला है। खबरों के मुताबिक रविवार रात ही छात्र की ID से उसके पिता और दोस्तों के वाट्सऐप पर एक स्क्रीनशॉट भी आया। जी दरअसल इस पर स्टूडेंट की फोटो है और इस फोटो पर लिखा- 'गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा।।।'अब इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस मामले में टीटी नगर TI चैन सिंह रघुवंशी ने बताया, मूलत: सिवनी मालवा निवासी निशांक राठौर (20) पुत्र उमाशंकर राठौर भोपाल के ओरियंटल कॉलेज में B।Tech 5th सेमेस्टर का स्टूडेंट था। वहीं प्रारंभिक जांच के दौरान यह मामला सुसाइड का लग रहा है। दूसरी तरफ छात्र के बारे में जानकारी मिली कि वह शेयर बाजार में निवेश करता था। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि उसे घाटा लगा होगा और तनाव में आ गया होगा। हालांकि दूसरी तरफ पीएम रिपोर्ट समेत अन्य तथ्यों की जानकारी जुटाने के बाद ही उसकी मौत की वजह का खुलासा होने के बारे में कहा गया है। पुलिस का कहना है हम हर पहलुओं से जांच कर ...