संदेश

रेल स्क्रेप धांधली मामले में फरार हुए इंजीनियरिंग विभाग के तीन अधिकारी , 9 के अलावा अब 3 रेलवे कर्मचारी भी गिरफ्तार

चित्र
  सूरत रेलवे स्टेशन पर रेल भंगार (स्क्रेप ) की धांधली के मामले की जांच में बुधवार को दिन भर हलचल रही। इस मामले में अब भंगार बेचने वाले रेलवे कॉन्ट्रैक्टर और रिसीवर समेत 9 की गिरफ्तारी के बाद अब ग्रुप डी के तीन रेल कर्मचारियों की भी गिरफ्तारी की गई है। साथ ही संदेह के घेरे में रहे रेलवे के आईओडब्यू और पीडब्ल्यूआई (इंजीनियरिंग विभाग ) फ़रार हो गए। आरपीएफ की इंक्वायरी में ये रेलवे के सीनियर इंजीनियर पहुंचे ही नहीं शाम तक इनका इन्तजार किया गया। इसके बाद इन्हे फरार मान लिया गया। अब आरपीएफ इन्हे पकड़ने की कवायद शुरू करेगी ताकि इनसे पूछताछ की जा सके। बता दें कि सोमवार को यह मामला पकड़ में आने के बाद से ही इसमें रेलवे के आईओडब्ल्यू और पीडब्ल्यूआई की संलिप्तता बताई जा रही थी।  स्क्रेप बेचने वाला निकला रेलवे का कॉन्ट्रैक्टर  इस मामले में जिस आरोपी शाबिर ने रेलवे का स्क्रेप सचिन नाका में जाकर कबाड़ी के यहां बेचा दरअसल वह रेलवे का कॉन्ट्रैक्टर बताया जा रहा है। शाबिर रेलवे में छोटे छोटे काम का कॉन्ट्रैक्ट लेता है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी शाबिर सूरत में रेलवे कर्मियों की सह पर ही इसे बेच...

दिग्विजय के पत्थर बयान पर रामेश्वर- वे देश में जिन्ना की औलाद जैसे काम कर रहे

चित्र
    अजय राज केवट अटल स्वर विचार। भोपाल खरगोन दंगे को लेकर दिग्विजय सिंह के बयान पर भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी बात की है। रामेश्वर ने कहा कि दिग्विजय सिंह भारत में रहकर जिन्ना की औलाद जैसे काम कर रहे हैं।   आतंकियों को पनाह दे रहे दिग्विजय रामेश्वर ने कहा- आपने (दिग्विजय सिंह ने) हिंदू-मुसलमान के बीच की खाई को और गहरा कर दिया। तुम इस देश में जिन्ना की औलाद के जैसे काम कर रहे हो। आपने तथ्य चैक नहीं किए। क्या मध्य प्रदेश के 10 साल के मुख्यमंत्री ऐसे ही रहे? जिसने बिना चैक किए मस्जिद का फोटो डाल दिया, जिसने बिना तथ्य चैक किए बेचार मुसलमान डाल दिया। उसने ये भी लिख दिया कि बीजेपी के लोग उन्हें पत्थर फेंकने के लिए उकसाते हैं। दिग्विजय सिंह, थोड़े से संभल जाओ, सुधर जाओ, पाकिस्तान के साथ तुम्हारी चेन पकड़ी गई, पाकिस्तान के साथ आपके संबंध पकड़े गए। जाकिर नाइक के साथ भी आपके संबंधों का खुलासा हुआ। तुम हिंदुस्तान के अंदर आतंकवादियों को पनाह दे रहे हो, उन्हें पाल-पोस रहे हो।

मोरारी बापू के बिगड़े बोल, राममंदिर में दिया नमाज का न्‍यौता, सोशल मीडिया यूजर्स बोले, हमें पता है क्या करना है

चित्र
  अहमदाबाद। रामकथा वाचक मोरारी बापू ने अपने आश्रम में बने रामजी मंदिर में मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज पढ़ने का न्यौता दिया है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके कथा वाचक के काम पर भी सवाल उठा दिये हैं। वायरल वीडियो में कथावाचक मोरारी बापू भावनगर के तलगाजरडा गांव के अपने आश्रम में मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इसमें बापू ने कहा कि एक सभा में मौलवी मेहंदी बापू ने कहा था कि सभी एकता चाहते हैं तो बापू अपने आश्रम के रामजी मंदिर में हमें बुलाएं और वहां नमाज पढने की इजाजत दें। मोरारी बापू इस वीडियो में कहते सुने जा सकते हैं कि सभा में जब उनके बोलने की बारी आई तो उन्होंने यह कहा कि रामजी मंदिर रात को बंद हो जाता है, भगवान का शयन होता है लेकिन ये तलगाजरडा गांव का मंदिर है, राम हमारे हैं। मैं जब चाहूं उनको जगा सकता हूं,सुला सकता हूं। आप यहा से सीधे आईए, मैं एक बजे रात को मंदिर का दरवाजा खोलू, दुनिया की एैसी तैसी आप आओ, आदर के साथ मेरे रामजी मंदिर में नमाज पढो, बापू आगे कहते हैं मैनें बडे प्यार से उनको निमंत्रित किया। गौरतलब ह...

क्या MP में फिर होने वाला है बड़ा सियासी खेल? BJP-RSS नेताओं से मिले कांग्रेस नेता अरुण यादव!

चित्र
  भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों जमकर हलचल देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक दिग्गज नेता बीजेपी नेता द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी और संघ के कई दिग्गज नेताओं से उन्होंने मुलाकात भी की, कांग्रेस नेता के इस कार्यक्रम में शामिल होने से प्रदेश के सियासी गलियारों में एक बार फिर सियासी कयासबाजी की दौर शुरू हो गया है.  अरुण यादव हुए थे शामिल  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव पर इन दिनों सभी की नजरें बनी हुई है. वे तब चर्चा में और आ गए जब इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी और संघ के नेताओं के साथ नजर आए. दरअसल, बीजेपी नेत्री संध्या यादव ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यादव समाज के क्रांतिकारियों को याद करने लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कराया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, गोविंद मालू और संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित के साथ अन्य कई दिग्गज नेता शामिल हुए. लेकिन इस सब के साथ कांग्रेस नेता अरुण यादव भी शामिल हुए. जिससे उनके संघ और बीजेपी नेताओं के साथ नजदीकियां बढान...

डिंडोली पुलिस ने बीमा की राशि दिलाने का झांसा देकर फ्रॉड फोन करके ठगनेवाले गिरोह को दिल्ली से पकड़ा

चित्र
  अंजना मिश्रा  सूरत- डिंडोली क्षेत्र में एक युवक के साथ बीमा की राशि दिलाने के नाम पर 16.50 लाख की ठगी की गई थी.इस घटना के बाद सर्किय हुई डिंडोली पुलिस ने जाँच पड़ताल और मोबाइल सर्वेलेंस तथा टेक्निकल सोर्स के जरिये एकत्रित की जानकारी में पता लगा था कि इस प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड फोन कॉल्स दिल्ली से किए जाते है.इसके बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और वहा से महिला सहित दो आरोपियों को दबोचकर सूरत लाया गया और इस पुरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ डिंडोली पुलिस ने दिल्ली से आरोपी अरशद रजा जमींदार खान (निवासी-न्यू अशोक नगर-दिल्ली ) और मधु महेश किशनलाल शर्मा (निवासी-बालाजी एन्क्लेव -ग्रेटर नोयडा-जिला गाजियाबाद -यूपी ) को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक्सेल सीट में 34252 नामो का डाटा,अलग अलग बैंक की सात पासबुक,अलग अलग बैंक की 16 चैकबुक,अलग अलग कम्पनी के चार सिमकार्ड,अलग अलग बैंक के 15 डेबिट कार्ड,नौ मोबाइल फोन,लेपटॉप सहित मुद्दामाल जब्त किया।पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली में बैठे बैठे अलग अलग जगह फोन कॉल करके लोजो को फसी हुई बीमा र...

संदलपुर फाटे पर इंटरसेप्टर वाहन से पुलिस ने वाहनों की गति को किया नियंत्रित दर्जनों वाहनों के काटे चालान वाहन चालकों को दी समझाइश

चित्र
  अनिल उपाध्यायखातेगांव/देवास  अटल स्वर विचार। देवास यातायात पुलिस टीम इंटरसेप्टर वाहन लेकर संदलपुर फाटे पर पहुंची जहां से हरदा सीहोर और देवास जिले के लिए वाहन क्रॉसिंग होते हैं इंदौर बैतूल हाईवे 59a पर इन दिनों फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है इसी दृष्टि को ध्यान में रखते हुए हाइवे पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने के साथ ही दुर्घटना को रोकने के लिए एम पी पुलिस इंटरसेप्टर वाहन के साथ 42 डिग्री सेल्सियस गर्मी में भी जांबाज पुलिसकर्मियों अपनी ड्यूटी को कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते नजर आये वाहन चालकों को समझाइश दी गई ।  गति पर नियंत्रण रखें और फिटनेस का पालन भी करें देवास से पहुंची पुलिस टीम में बी एल कजोले सूबेदार मांगीलाल परमार प्रधान आरक्षक कुलदीप गुर्जर आरक्षण सचिन पाठक आरक्षक एवं गोपाल परमार शामिल रहे ।

डुमस रोड विस्तार में 2.70 लाख की चरस के साथ मां-बेटे को किया गिरफ्तार

चित्र
  सूरत में डुमस रोड वास्तु लग्जरिया ट्रेड हब छापेमारी में मां-बेटे को चरस के साथ पकड़ा और नवसारी स्थित उनके आवास घर पर छापा मारा नवसारी तथा सूरत दोनों जगहों से रुय 2.70 लाख कीमत की चरस के साथ एक ही परिवार के चार लोगों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच ने सूरत और नवसारी दोनों से एक ही परिवार के चार सदस्यों को 2.70 लाख रुपये मूल्य की 1,801,602 ग्राम चरस के साथ नवसारी स्थित उनके आवासीय घर में छापेमारी करते हुए पकड़ा है। डुमस रोड, लक्जरिया ट्रेड हब के पास सार्वजनिक सड़क से तथ्यात्मक जानकारी के आधार पर मां-बेटे उत्सव रमेशभाई संगानी (उम्र-22) धर्मानंदन अपार्टमेंट, जलालपुर, लेमडा चौक, ता. जलालपुर , जिला- नवसारी और शांताबेन उर्फ ​​शीतल रमेशभाई कालूभाई संगानी (उम्र-.45 धर्मानंदन अपार्टमेंट, जलालपुर, लेमडा चौक, ता. जलालपुर जिला-नवसारी के चरस की मात्रा का वजन 235 ग्राम 620 मिलीग्राम कीमत 35,343 तथा एक्सेस मोपेड कीमत 50 हजार, मोबाईन फोन थथा नकद सहित कुल 1,13,343 रुपये के मुद्दामाल प्राप्त कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु की गयी है।...