संदेश

बड़ा फैसला: केंद्र सरकार ने नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने का लिया फैसला, जानें क्या होगा नया नाम

चित्र
  भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक में आज दो बड़े फैसले लिए गए। इसके तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने का फैसला किया है। अब इसे पीएम म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा। इस संग्रहालय में देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को सहेजा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती यानी 14 अप्रैल को इसका उद्घाटन करेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि एनडीए सरकार ने 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकार करने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। पीएम ने कहा कि हम सभी पीएम के योगदान को मान्यता देना चाहते हैं। प्रधानमंत्री संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों को दिखाया गया है। वहीं इसी बैठक में पीएम मोदी ने सभी सांसदों से कहा कि वे 6 से 14 अप्रैल के बीच सांसद सामाजिक न्याय के लिए जगह-जगह बैठकें करें।   इससे पहले 15 मार्च को भी हुई थी बैठक बता दें कि इससे पहले 15 मार्च को भी भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी। इस बैठक में पीएम मोदी ने अपने सांसदों को राजनीति के बारे में कई महत्वपूर्ण ...

UP: दिव्यांग युवक मांगता रहा जान की भीख, पति-पत्नी बरसाते रहे लाठी-डंडे, Video Viral

चित्र
   ग्रेटर नोएडा में दिव्यांग से मारपीट का वीडियो वायरल स्कूल किराए पर देने को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दिव्यांग युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. मामला जेवर क्षेत्र का है जहां एक दंपति ने अपने ही रिश्तेदार को लाठी डंडों से जमकर पीटा और उसका स्कूटर भी तोड़ दिया. पुलिस ने पीड़ित गजेंद्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर जुगेंद्र और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पुलिस ने बताया कि वीडियो 27 मार्च का है. इसमें दिव्यांग युवक गजेंद्र की उसके ही रिश्तेदारों ने पिटाई कर डाली. दरअसल, आरोपी जुगेंद्र ने अपना स्कूल चलाने के लिए दिव्यांग गजेंद्र को दिया था. लेकिन बीते दो साल तक लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद रहा. जिसको देखते हुए जुगेंद्र ने स्कूल को किराए पर चढ़ा दिया. इसी बात को लेकर जुगेंद्र और गजेंद्र के बीच झगड़ा हुआ. झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि जुगेंद्र ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर गजेंद्र की पिटाई कर डाली. और उसका स्कूटर भी तोड़ दिया. एडिशनल डीसीपी विशाल पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित गजेंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस को की. जिसके बाद दोनों आरोपी पत...

Gujarat: 12वीं बोर्ड की परीक्षा में छात्र को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुई मौत

चित्र
   शुरुआत में छात्र का बीपी हाई होने का पता चला पसीने से पूरी तरह नहा गया था छात्र गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को बोर्ड परीक्षा देते समय एक छात्र की दिल का दौरा पड़ने से तबीयत बिगड़ गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.   अहमदाबाद के कार्यकारी जिला शिक्षा अधिकारी हितेन्द्र सिंह पढेरिया के अनुसार, शहर के रखियाल में Sheth CL Hindi High School में 12वीं क्लास के छात्र मो. अमन मो.आरिफ शेख की कॉमर्स का इम्तिहान देते समय दोपहर करीब 4:30 बजे तबीयत बिगड़ गई. उसे उल्टी हुई थी. इसके बाद भी छात्र परीक्षा देने परीक्षा खंड में बैठा रहा. कुछ ही देर में वह पसीने से नहा गया. यह देख परीक्षा खंड के निरीक्षक ने अध्यापकों को सूचना दी. छात्र की स्थिति को देख 108 एंबुलेंस को बुलाया गया. जिला शिक्षा अधिकारी के दफ़्तर को इस मामले की सूचना दी गई. करीब 4.45 पर एंबुलेंस स्कूल पहुंची और उसकी जांच में पाया गया कि उसका बीपी हाई है.छात्र को एक शिक्षक के साथ शारदाबेन अस्पताल भेजा गया और.परिवारवालों और जिस स्कूल का छात्र था वहां क...

5 मिनट की देरी से आईं मैडम तो मारे तमाचे, पंचायत के आदेश पर हेड मास्टर को 2 जूते लगा बदला -

चित्र
   रामपुर के सैदनगर विकास खंड स्वार क्षेत्र के पसियापुरा गांव में सोमवार को हेड मास्टर के दो थप्पड़ मारने और हाथापाई के साथ अभद्रता करने से नाराज शिक्षिका ने बदले में समझौते के तहत हेडमास्टर को दो जूते मारे। आरोप है कि पांच मिनट देर से स्कूल आने पर भड़के हेड मास्टर ने शिक्षिका के साथ हाथापाई की थी। इस दौरान स्कूल में जमकर हंगामा हुआ था। बाद में हुई पंचायत में बदले में शिक्षिका के पैर छूकर माफी मांगने और थप्पड़ का बदला जूता मारकर लेने पर समझौता हो गया। हाथापाई का यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया। स्वार से कई शिक्षक समझौता कराने के लिए स्कूल में पहुंच गए। स्कूल में पंचायत हुई। पंचायत में शिक्षक, ग्राम प्रधान एवं दर्जनों ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। समझौते में तय हुआ कि हेड मास्टर संजय भरी पंचायत में शिक्षिका गीता के पैर पकड़कर माफी मांगेंगे। पंचायत के फरमान को पूरा करते हुए आरोपी हेड मास्टर शिक्षिका के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा। इस दौरान शिक्षिका ने भी खुद को पड़े थप्पड़ का जवाब जूता मार कर दिया। हंगामे के चलते गांव में दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। स...

विधानसभा पाटन कटंगी मझौली बना भूमाफियाओं अतिक्रमणकारियों का गढ़

चित्र
  सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता अटल स्वर विचार।  ****************************************** मेन मार्केट पोला रोड़ और गुबरा रोड़ के बीचोबीच की शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमणकारियों ने बना लिये अवैध मकान  मझौली हल्का 21 रकवा राजस्व रिकार्ड खसरा 379 की जमीन शासकीय है पाटन विधनसभा की मझौली तहसील में नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्र.11 के पोला रोड़ एवं गुबरा रोड़ के बीचोबीच स्थित शिव पार्वती मंदिर पर अतिक्रमण है वर्तमान समय मंदिर की इस भूमि पर अतिक्रमण कारियो के द्वारा अवैध रूप से वहां पर मकानो का निर्माण कर लिया गया है। मौके पर पहुंचे मझौली तहसीलदार,उक्त मामले की जानकारी जैसे ही मझौली तहसीलदार प्रदीप मिश्रा जी को लगी उसने द्वाराबिना किसी देरी के अपने साथ राजस्व निरीक्षक मझौली लखन पटेल अभिषेक सोनी एवं पटवारी के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण करने पहुचे इसके बाद मोके पर देखा गया कि मंदिर को अतिक्रमण कर भूमि पर अतिक्रमणकारियो के द्वारा अवैध रूप से मकानों का निर्माण कर लिया गया। तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा जी के द्वारा मोके पर ही अधिकारीयों को आदेशित किया गया कि मंदि...

कांग्रेस के संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी में सोनिया गांधी, बदले जाएंगे कई राज्यों के प्रभारी

चित्र
   पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी टीम में बदलाव कर सकती हैं। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कई प्रदेशों में नए सचिवों की नियुक्ति कर इसके संकेत भी दे दिए हैं। यह फेरबदल संगठन चुनाव और अगले विधानसभा चुनाव के लिए अहम साबित होगा। कांग्रेस में कई पद लंबे वक्त से खाली है। वहीं, कई नेता एक से ज्यादा जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। ऐसे में पार्टी अध्यक्ष इन पदों पर नियुक्ति के साथ आवश्यक फेरबदल कर सकती हैं। पार्टी में छात्र संगठन एनएसयूआई के साथ कई प्रदेशों में प्रभारियों की नियुक्ति काफी लंबे वक्त से नहीं हो पाई है। एनएसयूआई के पूर्णकालिक प्रभारी का पद दो साल से खाली है। एनएसयूआई की अध्यक्ष रुचिका गुप्ता ने दिसंबर 2020 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कोई स्थाई नियुक्ति नहीं हुई है। इसके साथ मध्य प्रदेश में कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष के साथ विधानसभा में नेता विपक्ष का पद भी संभाल रहे हैं। पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के पास लोकसभा में पार्टी के नेता की जिम्मेदारी हैं। बंगाल में पूर्णकालिक प्रदेश प्रभारी की निय...

शिक्षक बोले ... उमा भारती आई थी झोली फैलाकर तब वोट दिए थे, अब सबसे बड़ा पाप किया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने

चित्र
   राजगढ़। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार कर्मचारी नेता के साथ ही कर्मचारी अधिकारी प्रदर्शन करते आ रहे हैं। खासकर यह प्रदर्शन इसलिए भी बढ़ गए हैं क्योंकि मध्य प्रदेश की सीमा से लगे छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकारों के साथ ही झारखंड की सरकारों ने यह पेंशन बहाली कर दी है। ऐसे में लगातार कई कर्मचारी नेता सरकार के खिलाफ उग्र होने लगे हैं। यही कारण है कि अब वे सरकार के सामने खुलकर बयान बाजी कर रहे हैं कि यदि लगाना है तो हमें साथ रखना होगा। नहीं तो पिछली बार जो जो नो बॉल पर चौका लगा है अब ऐसी गलती नहीं होगी। हम बात कर रहे हैं जीरापुर में कर्मचारियों द्वारा जिस समय ज्ञापन दिया जा रहा था उस समय पूर्व अध्यापक संघ के साथ ही वरिष्ठ अध्यापक राधेश्याम पुरवैया के बयानों की जो कि प्रशासनिक स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मंच से बोलते हुए नजर आ जाते हैं। खास बात यह है कि सरकार कांग्रेस हो या भाजपा की, इन्हें मंच पर जाने की मानो आदत सी पड़ गई है। और यही कारण है कि वे कर्मचारियों के सामने कुछ इस तरह भोले की अब वही समझ नहीं पा रहा है कि इसकी सफाई कैसे दें। जीरापुर में बयान देते हुए उन्ह...