संदेश

वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है मातृभाषा शिक्षण, अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति और मातृभाषा पर हुआ विशिष्ट परिसंवाद

चित्र
  अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार।  उज्जैन ,अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में विशिष्ट परिसंवाद का आयोजन संपन्न हुआ।  दिनांक 21 फरवरी 2022 को वाग्देवी भवन स्थित हिंदी अध्ययनशाला सभागार में आयोजित परिसंवाद की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कार्यपरिषद सदस्य श्री विनोद यादव, कुलसचिव डॉ प्रशांत पुराणिक, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्रो प्रेमलता चुटैल, प्रो गीता नायक, डॉ जगदीश चंद्र शर्मा, डॉ जफर मेहमूद, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुबोध इनामदार, राजभाषा अधिकारी श्री सद्दाम खान, रतलाम आदि ने विषय के विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र की अध्यक्षता पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो हरिमोहन बुधौलिया ने की।कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टि से मातृभाषा शिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। बालक का मस्तिष्क स्थानीय भाषा और परिवेश से सहज ही जुड़ा रहता है। मस्तिष्क...

नगर परिषद मझौली में अतिक्रमण हटाने में में नाकाम दिखा प्रसाशनिक अमला

चित्र
  सुंदर लाल बर्मन मझोली संवाददाता  अटल स्वर विचार। नगर परिषद मझौली में स्व मस्तराम चौहान बस स्टैंड मझौली बसों का संचालन करवाने एवं नगर परिषद मझौली मार्केट में बढ़े अतिक्रमण को हटाने में नाकाम दिखा राजनीति से जुड़े लोगों के कारण नगर मझौली में नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी एवं तहसीलदार महोदय द्वारा मार्केट में बढ़े अतिक्रमण हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर परिषद मझौली के मेन मार्केट के चौराहों पर अवैध रूप कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है नगर में हर रोड़ पर बसो का खड़ा होना जिसके खामियाजा मझौली में बढते ट्रेफिक जाम कि स्थिति आए दिन बनी रहती है नगर परिषद मझौली में इन्ही जन प्रतिनिधियों के कारण नगर परिषद मझौली में डिवाइडर रोड़ का भूमिपूजन होने के बावजूद भी आज तक डिवाइडर रोड़ का निर्माण कार्य शुरू किया गया न ही मार्केट को अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई की गई LABELS:   SHARE Comments Post a Comment

मातृभाषा हमारा स्वाभिमान है-डॉ. चौधरी

चित्र
  अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार। उज्जैन महिदपुर रोड-हर देश की पहचान उस देश की भाषा और संस्कृति से होती है। किसी भी देश की एकता और स्थायित्व में उस देश की राष्ट्रभाषा की अहम एवं महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमें अपने मातृभाषा के प्रयोग से स्वाभिमान होता है।उक्त विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर हिन्दी सेवी शिक्षक प्रभु चौधरी ने विद्यार्थियों को संबांधित करते हुए व्यक्त किये। श्री चौधरी ने बताया कि मातृभाषा के बिना व्यर्थ है।  दुनिया का सर्वज्ञान। भारत माँ की बोली हिन्दी, करो इसका सम्मान।। हिन्दी भाषा हमारी राष्ट्र भाषा होने के नाते महत्वपूर्ण स्थान रखती है। हिन्दी भाषा विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से है जो विश्व के लगभग 200 विश्वविद्यालयों एवं 20 देशो में पढ़ायी जाती है। हिन्दी को समझने, बोलने वाले विश्व के 60 प्रतिशत नागरिक है। इस अवसर पर प्राचार्य श्री विमलकुमार सूर्यवंशी, हिन्दी शिक्षिका श्रीमती चन्द्रकांता चवरासिया ने भी मार्गदर्शन दिया। संचालन छात्र देवांश मोदी ने किया एवं आभार छात्रा अस्मिता नामदेव ने माना। विद्यालय के छात्रो ने...

रायपुर - सुनील नामदेव के फार्म हाउस पर रविवार की सुबह बुलडोजर चल गया।

चित्र
    अनिल साखरे  अटल स्वर विचार। रायपुर वीआईपी रोड में 20 हजार वर्ग फुट में बने फार्म हाउस को तोड़े जाने को लेकर अब कई तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि इसे रूटीन कार्रवाई बताकर NRDA ने फार्म हाउस के आस-पास बने 5 मकान और गिरा दिए कुछ मकान मालिकों को नोटिस भी जारी किया गया है।NRDAके सूत्रों से जानकारी मिली की अभी और भी अवैध कब्ज़ा हटाया जायेगा, अब इस मामले में पत्रकार सुनील का दावा है कि करीब 4 महीने पहले मुझे NRDA ने नोटिस दिया था, जिसमे कहा गया था कि मेरा कंस्ट्रक्शन अवैध है। मैंने इस नोटिस को हाईकोर्ट में चैलेंज किया वहां NRDA की नोटिस गलत साबित हुई, तब मुझ से माफी मांगकर इस नोटिस को वापस लिया गया, मगर अब उसी नोटिस के आधार पर फिर से कार्रवाई कर दी गई, जानबूझकर ये लोग संडे को कार्रवाई करने आए ताकि मैं कोर्ट न जा सकूं। LABELS: SHARE Comments Post a Comment

कलेक्टर जबलपुर ने आईएसबीटी में बैठक कर यातायात व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

चित्र
  लाल बर्मन मझौली संवाददाता  प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस सुन्दर  जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज दीनदयाल अंतर्राज्जीय बस स्टैण्ड पहुँचकर बस स्टैण्ड की सफाई व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा सभी समुचित व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये और आईएसबीटी में पार्क विकसित करने को कहा। साथ ही पार्क के लिये किये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने बस व ऑटो ऑपरेटर एसोसिएशन की बैठक भी की और कहा कि यातायात व सफाई व्यवस्था की दृष्टिगत अब बस सवारी भरकर सीधे अगले बस स्टॉप पर ही रूकें, बीच में व शहर के चौराहों पर न रूकें, क्योंकि इससे ट्राफिक की समस्या बढ़ती है। बाहर से ऑटो व गाड़ियों पर बुकिंग न हो, रेल्वे स्टेशन पर ऑटो की जो व्यवस्था है वही व्यवस्था आईएसबीटी में भी हो। इस दौरान बस स्टैण्ड व उसके आसपास की व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि बस स्टैण्ड के पास व चौराहों में, सड़कों में ठेले वाले न रहें। इसके लिये उन्होंने आरटीओ, पुलिस व रेवेन्यु की टीम को सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश के साथ अतिक्रमण हटाने को कहा। आईएसबीटी में ऑटो क्रम से लगे,...

जबलपुर मंडी में सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर कर दिये ठेकेदारों को नोटिस देने के निर्देश

चित्र
  सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता  अटल स्वर विचार। जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष वशिष्ट के साथ कृषि उपज मंडी का भ्रमण किया तथा मंडी की सफाई व्यवस्था को लेकर पूर्व के निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों पर की गई कार्यवाही का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा, आरटीओ श्री संतोष पाल, मंडी सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सफाई व्यवस्था पर मंडी सचिव के कार्य पर असंतोष जाहिर किया, वही उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को नोटिस देने के निर्देश दिये। यदि ठेकेदार एक सप्ताह के भीतर समुचित सफाई व्यवस्था नहीं करते हैं तो उनकी बर्खास्तगी कर अमानत राशि जप्त करने को कहा। इसके साथ ही व्यापारियों को आवंटित जगह से ज्यादा जगह पर कब्जा करने पर उनके अतिक्रमण हटाने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि मंडी में सफाई व्यवस्था के साथ संपूर्ण आवश्यक व्यवस्था मॉडल रूप में हो इसके लिये आवश्यक उपाय करें। Post a comment Share

जबलपुर 50 भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल

चित्र
    सुंदर लाल बर्मन मझोली संवाददाता अटल स्वर विचार। जबलपुर,कैंट विधानसभा अंतर्गत 50 बीजेपी के कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नू जी की उपस्थिति में पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चिंटू चौकसे ने कार्यकर्ताओं को दिलाई सदस्यता माननीय कमलनाथ जी के आव्हान पर घर घर चलो अभियान का नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू के मार्गदर्शन में कैंट विधानसभा में पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे चिंटू, कैंट ब्लॉक उपाध्यक्ष पवन कनौजिया के नेतृत्व में गोरा बाजार वार्ड नंबर 2 में घर चलो घर-घर चलो अभियान जगह-जगह जाकर किया। राहुल रजक NSUI Post a comment