*भिंड कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों में संतोषजनक प्रगति नहीं पाई जाने पर 57 अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश*
✍🏻 सचिन शर्मा पत्रकार मिहोना अटल स्वर विचार। भिंड :- कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने एवं संतोषजनक प्रगति नहीं लाने पर जिले के 57 अधिकारियों के माह जनवरी 2022 का वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लेवल-1 एवं लेवल-2 के अधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देशित किया है कि पोर्टल पर लंबित शिकायतों में शत् प्रतिशत संतुष्टिपूर्ण निराकरण के साथ विलोपित करावें अन्यथा की स्थिति में पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में बरती जा रही उदासीनता, लापरवाही एवं कर्तव्य विमुखता मानते हुए दो वार्षिक वेतनवृद्वियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही अथवा प्रस्ताव वरिष्ठ स्तर पर भेजने का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी एवं संबंधित विभाग के डीडीओ द्वारा वेतन आहरण से पूर्व उनकी सहमति के उपरांत ही वेतन निकालने के निर्देश दिए। जिन अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है उनमें ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ यंत्री मेहगांव श्री दिव्यांशु झा, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी कीरतपुरा गोहद के श्री पीयूष अतुलकर, कनिष्ठ यंत्री एमपी...