संदेश

*भिंड कलेक्टर ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों में संतोषजनक प्रगति नहीं पाई जाने पर 57 अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश*

चित्र
  ✍🏻  सचिन शर्मा पत्रकार मिहोना अटल स्वर विचार। भिंड :- कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने एवं संतोषजनक प्रगति नहीं लाने पर जिले के 57 अधिकारियों के माह जनवरी 2022 का वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लेवल-1 एवं लेवल-2 के अधिकारियों को सचेत करते हुए निर्देशित किया है कि पोर्टल पर लंबित शिकायतों में शत् प्रतिशत संतुष्टिपूर्ण निराकरण के साथ विलोपित करावें अन्यथा की स्थिति में पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में बरती जा रही उदासीनता, लापरवाही एवं कर्तव्य विमुखता मानते हुए दो वार्षिक वेतनवृद्वियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही अथवा प्रस्ताव वरिष्ठ स्तर पर भेजने का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर ने जिला कोषालय अधिकारी एवं संबंधित विभाग के डीडीओ द्वारा वेतन आहरण से पूर्व उनकी सहमति के उपरांत ही वेतन निकालने के निर्देश दिए। जिन अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है उनमें ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ यंत्री मेहगांव श्री दिव्यांशु झा, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी कीरतपुरा गोहद के श्री पीयूष अतुलकर, कनिष्ठ यंत्री एमपी...

जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में 99 फीसदी लोगो को पहली डोज लगी ,दूसरी डोज भी 65 लोगो को लगाई गई

चित्र
  (सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख अटल स्वर विचार  )  उरई दिनांक 27 जनवरी  वर्तमान में कोविड वैक्शीनेशन का कार्य जनवरी माह के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के नेतृत्व में शत प्रतिशत प्रथम डोज आच्छादन तथा 75 प्रतिशत द्वितीय डोज आच्छादन का लक्ष्य लेकर चलाया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी०शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी तक 99 प्रतिशत प्रथम डोज तथा 65 प्रतिशत द्वितीय डोज की उपलब्धि पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० वीरेन्द्र सिंह, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० संजीव प्रभाकर नोडल अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी लाल जी यादव, जिला पंचायती राज अधिकारी अवधेश सिंह अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र कदौरा डा० अशोक चक, अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र कोंच डा० आर०के० शुक्ला, अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र माधौगढ डा० रामेन्द्र पचौरी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डकोर डा० इदरीश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी छिरिया डा० ...

सूबे की दो तिहाई आबादी पूरी तरह वैक्सीनेटेड • सिर्फ 1.42 प्रतिशत लोग पहली डोज से वंचित • संक्रमण दर भी पांच प्रतिशत से नीचे गई January 27, 2022

चित्र
  सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख अटल स्वर विचार )  लखनऊ 27 जनवरी 2022 प्रदेश की दो तिहाई आबादी पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो गई है। इसके अलावा सूबे में 1.5 प्रतिशत से कम लोग ही बचे हैं जिन्होंने पहली डोज नहीं लिया है। अगर ये लोग बढकर कोरोनारोधी टीका लगवा लें तो प्रदेश इस वायरस से और सुरक्षित हो जाएगा।  अपर मुख्य सचिव-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में 9 करोड़ 85 लाख 78 हजार 831 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है जोकि पात्र लोगों का 66.87 प्रतिशत है यानि प्रदेश के दो तिहाई लोग पूर्णतया वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 14 करोड़ 93 लाख 31 हजार 893 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है जो पात्र आबादी का 98.58 प्रतिशत है अर्थात 1.42 फीसदी लोग ही अब वैक्सीन से दूर है। अपर मुख्य सचिव ने बचे हुए लोग से अपील की कि जल्द से जल्द पहली डोज लगवा लें ताकि प्रदेश को इस वायरस से और सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिन राज्य कर्मचारियों की आगामी विधानसभा चुनाव में ड्यूटी लगने वाली है उन्हें भी प्रदेश सरकार ने फ्रंटलाइन...

गणतंत्र दिवस पर शहर जिला कांग्रेस द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन ,जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी ने गणतंत्र और संविधान के मूल्य की रक्षा का किया आह्वान

चित्र
  *************  अटल स्वर विचार।  *********** सागर/ जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह के अंतर्गत  जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने ध्वजारोहण कर उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों से गणतंत्र के रूप में संविधान के मूल्यों की रक्षा करने का आव्हान किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा वरिष्ठ समाजसेवियों को रोरी - तिलक फूलमाला तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा प्रदेश की जनता के नाम जारी संदेश का वाचन भी किया गया।   गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रातः 7:30 बजे कटरा स्थित जय स्तंभ पर ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम के पश्चात कांग्रेसजनों ने पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस कार्यालय के समीप प्रातः 8 बजे से तीन बत्ती पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां ध्वजारोहण के पश्चात वरिष्ठ समाजसेवी  गांधीवादी नेता शुकदेव...

*पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से कांग्रेसजनों पर सुनियोजित रूप से* *हिंसक हमले से सरकार और भाजपा का फासिस्टवादी चेहरा उजागर - रेखा चौधरी*

चित्र
  अटल स्वर विचार। * हिंसक हमले के खिलाफ जिले भर के कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन कर भाजपा की फासिस्टवादी तथा लोकतंत्र विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे* सागर/ भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ खुरई में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस की गुंडागर्दी की जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने तीखी निंदा की है। प्रशासन की मिलीभगत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किए गए हिंसक हमले का जवाब देने के लिए जिले भर के कांग्रेसी एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी घर घर जाकर भाजपा की फासिस्टवादी तथा लोकतंत्र विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेगी।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने उक्त घोषणा करते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ वरिष्ठ नेता अरुणोदय चौबे तथा ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया के नेतृत्व में खुरई में आयोजित शांतिपूर्ण व अहिंसक कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव कर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को घायल कर दिया है। पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से हुई इस सुनियोजित हिंसक घटना से स...

भक्ति मैं लीन ग्रामवासी।श्री रामचरित मानस सम्मेलन का भव्य आयोजन ग्राम ररी में

चित्र
  ➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿➿  सचिन शर्मा अनोखा पत्रकार✍🏻  अटल स्वर विचार। 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️  शशांक शेखर भूत भावन श्री भोलेनाथ का विशाल मंदिर ग्राम ररी में चल रही श्री राम कथा का रसपान करते समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से दिनांक 25 /26/ 27 तीन दिनों से विशाल अखंड रामचरित मानस का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय वक्ता मंचासीन हैं *पूजनीय संत श्री जगत गुरु रामानंद अचार्य*   स्वामी श्री राम दिनेश आचार्य जी महाराज अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश *पंडित श्री यज्ञेश मिश्रा जी बांदा उत्तर प्रदेश* *पंडित श्री राज नारायण जी पांडे राजा पंडित शास्त्री औरैया उत्तर प्रदेश* इन राष्ट्रीय वक्ताओं के द्वारा श्री रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम कमेटी श्री अरविंद बरुआ अनिल बरुआ हेड मास्टर हरिशंकर शर्मा जयेंद्र सिंह भैया नेता देवेंद्र शर्मा श्री रामेश्वर दयाल पुजारी हनुमान गढ़ी रमेश त्रिपाठी तुलसीराम कुशवाहा कुलदीप शर्मा कमलेश पचौरी राहुल कुशवाहा सेक्रेट्री नरेश शर्मा जीतू शिवहरे प्रबंजन बरुआ सेकेट्री समस्त भक्त गण। Comments Post ...

"राष्ट्रीय पर्व”स्वराज प्राप्ति के 75 वें वर्ष में प्रवेश करता अपना भारत।सरकारी स्तर पर यह वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

चित्र
  श्रीमति रश्मि राय निर्देशक व संस्थापक ॐ टीम -वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा आइस एसो० विंटर अलिम्पिक गेम्ज़ अटल स्वर विचार। विचार आलेख ,होली , दीपावली, रक्षाबंधन, जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ इत्यादि त्यौहारों- अवसरों के साथ हमारा पारिवारिक , सांस्कृतिक और धार्मिक जुड़ाव हैं। ये पारिवारिक, सांस्कृतिक , धार्मिक सम्बन्ध और अधिक प्रगाढ़ करते हैं। यह विभिन्न परम्परागत पर्व और त्योहार में समाज को जड़ो से जोड़े रखते है, नई पीढ़ी तक परम्परा को पहुंचाते है। इनका अपना महत्व है। इनके साथ ही राष्ट्रीय पर्वो के आयोजन में भी जन सहभागिता बढ़ता है। लोगों को नागरिक जिम्मेदारी का दायित्व बोध करवाने में और राष्ट्रीय चरित्र का विकास करने में इन उत्सवों अत्यंत महत्व है। राष्ट्रीय पर्व से देश मे राष्ट्रप्रेम का भाव और संस्कार बहुत गहरे होते है ।आजादी के बाद बनी सभी शिक्षानीतियों में , शिक्षा में जीवन मूल्यों की बात की गई, शिक्षा में राष्ट्रप्रेम के संस्कारों की और शिक्षा के केंद्रों में इन पर्वों के माध्यम से इस दिशा में लगातार प्रयास भी किया जाता है किंतु जैसे बालक अपना विद्यार्थी जीवन पूरा करके एक व्यक्ति के रूप में ...