ग्रामीणों के आगे बेबस होकर लौटे अधिकारी, महिला से बात करते जनपद सीईओ के बिगड़े बोल
नगर परिषद द्वारा बनाये जा रहे टेंचिंग प्लांट के लिए आरक्षित शासकीय जमीन पर ग्रामीण नही करने दे रहे निर्माण। मुंगावली:- बुधवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीण महिलाओं के गुस्से का सामना उस समय करना पड़ा जब बरबाह ग्राम पंचायत में नगर परिषद द्वारा बनवाए जा रहे टेंचिंग प्लांट के निर्माण कार्य को यहां पहुँचकर महिलाओं ने रुकबा दिया। जिसके बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुँचे और इन महिलाओं को खूब समझाने की कोशिश की पर यह महिलाएं समझने तैयार नही थी। और अंततः इन अधिकारियों को खाली हाँथ ही लौटना पड़ा। इस दौरान जनपद सीईओ का लापरवाह व गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया जिसमें यह महिला से बात करते अपशब्दों का प्रयोग भी कर बैठे। स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने जरूरी है प्लांट का निर्माण:- दरसल देखा जाए तो स्वच्छता सर्वेक्षण 2021में अव्वल आने के लिए मटेरियल रिकबरी प्लांट का निर्माण किया जाना आवश्यक है। और इसको गम्भीरता से लेते हुए शासन से जहां महीनों पहले 25 लाख की राशि स्वीकृत हो चुकी है वहीं राजस्व विभाग द्वारा भी मई महीने में जमीन इस प्लांट निर्माण के लिए स्वीकृत कर दी है। लेकिन जैसे ही निर्माण शुरू ...