संदेश

ग्रामीणों के आगे बेबस होकर लौटे अधिकारी, महिला से बात करते जनपद सीईओ के बिगड़े बोल

चित्र
नगर परिषद द्वारा बनाये जा रहे टेंचिंग प्लांट के लिए आरक्षित शासकीय जमीन पर ग्रामीण नही करने दे रहे निर्माण। मुंगावली:- बुधवार को ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीण महिलाओं के गुस्से का सामना उस समय करना पड़ा जब बरबाह ग्राम पंचायत में नगर परिषद द्वारा बनवाए जा रहे टेंचिंग प्लांट के निर्माण कार्य को यहां पहुँचकर महिलाओं ने रुकबा दिया। जिसके बाद सभी अधिकारी मौके पर पहुँचे और इन महिलाओं को खूब समझाने की कोशिश की पर यह महिलाएं समझने तैयार नही थी। और अंततः इन अधिकारियों को खाली हाँथ ही लौटना पड़ा। इस दौरान जनपद सीईओ का लापरवाह व गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया जिसमें यह महिला से बात करते अपशब्दों का प्रयोग भी कर बैठे। स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने जरूरी है प्लांट का निर्माण:- दरसल देखा जाए तो स्वच्छता सर्वेक्षण 2021में अव्वल आने के लिए मटेरियल रिकबरी प्लांट का निर्माण किया जाना आवश्यक है। और इसको गम्भीरता से लेते हुए शासन से जहां महीनों पहले 25 लाख की राशि स्वीकृत हो चुकी है वहीं राजस्व विभाग द्वारा भी मई महीने में जमीन इस प्लांट निर्माण के लिए स्वीकृत कर दी है। लेकिन जैसे ही निर्माण शुरू ...

वैदिक काल से गौ वंश आर्थिक संपन्नता का परिचायक- राज्यमंत्री

चित्र
  अशोकनगर:- अशोकनगर जिले के ईशागढ ब्लॉक में गौशाला का लोकार्पण करते हुए बोले राज्यमंत्री गौ संरक्षण की दिशा में राज्य शासन के बढ़ते कदम। मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में राज्य शासन द्वारा बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। इस हेतु सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं एवं प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने यह बात तहसील ईसागढ के ग्राम पंचायत बघनरी में 28 लाख 18 हजार रूपए की राशि से नवनिर्मित गौशाला के उद्घाटन अवसर पर कही। राज्‍यमंत्री ने कहा कि हमारे धर्म में गौमाता का धार्मिक और अध्यात्मिक महत्व है। वैदिक काल में गौवंश आर्थिक सम्पन्नता का परिचायक भी थी। गाय का महत्व मानव जीवन में उपयोगिता के आधार पर ही निर्धारित हुआ है। उन्होंने कहा कि गाय से उत्पादित दूध, गौ-मूत्र और गोबर मानव जीवन के लिये काफी उपयोगी हैं। गौवंश हिन्दूओं की आस्था का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोडूंगा। मैं राजघाट डेम से घर-घर मे नल जल योजना से मीठा पानी पिलाऊंगा। मंत्री जी ने से इस दौरान स...

एक्शन मोड़ में भाजपा विधायक मोदी के मिशन को आगे ले जाने अधिकारियों की लगाई क्लास

चित्र
अशोकनगर:- प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाये गए सफाई अभियान को मूर्त रूप देने के लिए अशोकनगर जिले के सदर विधायक जजपाल सिंह जज्जी एक्शन मोड़ मैं नजर आ रहे हैं। इन्होंने अशोकनगर शहर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठा लिया है और इसके लिये जजपाल सिंह विधायक बनने के बाद पहली बार अशोक नगर नगर पालिका पहुंचे और कर्मचारियों व सफाई कर्मचारियों की क्लास लगा दी।  इनके द्वारा सबसे पहले नगर पालिका के कार्यों की कर्मचारियों के सामने समीक्षा की और उन्हें प्यार से समझाया और कई कार्यों को लेकर फटकार भी लगाई और कहां कि 1 सप्ताह के अंदर परिणाम नहीं आए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि इस दौरान न तो किसी नेता का दबाव चलेगा और ना किसी अधिकारी की सिफारिश। इसलिए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी लोग लापरवाही, मक्कारी छोड़कर अपने काम को जिम्मेदारी से पूरा करें और अपने कर्तव्य का पालन करें। इस दौरान सफाई व्यवस्था ,लाइट व्यवस्था, जल व्यवस्था प्रधानमंत्री आवास, भवन निर्माण अनुमति के समस्त प्रकरण, बीपीएल कार्ड ,हर विभाग के मस्टर, तुलसी पार्क का ठेका, विधायक द्वारा दिए गए आवेदनों...

गायों की सुरक्षा के लिए युवाओं द्वारा चलाया जा रहा अभियान

चित्र
मुंगावली:- सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानबरों की सुरक्षा व सड़कों पर हो इनसे हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर के युवाओं द्वारा इन जानबरों के सींगों पर रेडीयम लगाने का अभियान कई दिनों से चलाया जा रहा है । और आज यह अभियान नगर के मल्हारगढ़ रोड पर चलाया गया जहां आवारा घूम रही गायों व साड़ों के सीगों पर रेडीयम लगाया गया साथ ही इनको चारा खिलाया गया। इस अभियान में राम खजुरिया,विजय कुशवाह,आशीष श्रीवास्तव,कपिल साहू,आयुष यादव,अभिषेक कटारिया,निर्मल प्रजापति,संतोष यादव,राज साहू,वीरेंद्र कुशवाह,आकाश राय,राजेश कुशवाह एवं राहुल यादव आदि उपस्थित रहे ।।

पंचायत भवनों पर दबंगों का तो कम्प्यूटर व अन्य सामग्री पर रोजगार सहायक और सरपंचों का कब्जा, गुना सांसद और जनपद अध्यक्ष की पंचायत की भी बदत्तर हालात

चित्र
मुंगावली ब्लॉक में गर्त में गई शासन द्वारा चलाई गई ई-पंचायत की योजना अधिकांश पचायत भवनों में लाखों खर्च के बाद भी दिखाई नही देते कम्प्यूटर। मुंगावलीः- पंचायत विभाग द्वारा सभी पंचायतोें को इस उद्देश्य से की ग्रामीणों को गांव में ही शासन की योजनाओं की जानकारी व अन्य सामग्री दी जा सके इसको ध्यान में रखते हुये सभी ग्राम पंचायतों को ई-पंचायत का दर्जा दिया गया है और इसके लिये शासन स्तर से सभी पंचायतों में लाखों रूपयें के कम्प्यूटर के अलावा अन्य कीमती सामग्री पंचायतों में भेजी गई थी लेकिन देखा जाये तो शासन की मंशा पर जिले से लेकर पंचायत स्तर के कर्मचारी कुठाराघात करने में लगें हैं और आज एक दो ग्राम पंचायतों को छोड दिया जाये तो अधिकांश पंचायतों से यह सामग्री गायब नजर आ रही है। लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान देते नजर नही आ रहे हैं जिसको देखकर यही कहा जायेगा कि जिला पंचायत व जनपद पंचायत के अधिकोरियों की मिली भगत व लापरवाही के चलते रोजगार सहायकों द्वारा न केवल शासन स्तर से भेजी गई सामग्री को खुर्द बुर्द किया जा रहा हैं बल्कि शासन की ई-पंचायत जैसी महती योजना को भी पलीता लगाया जा रहा हैं। ...

घटिया सीसी निर्माण देखकर भड़के जिला पंचायत सीईओ मौके पर ही कि ढाई लाख से अधिक की सीसी सड़क निरस्त

चित्र
लंबे समय बाद किसी अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों पर की गई सीधी कार्रवाई 2 लाख 66 हजार की सीसी सड़क का सेम्पिल लेने के बाद सड़क को किया गया निरस्त। मुंगावली:- ग्राम पंचायतों में किस तरह मनमानी पूर्वक घटिया निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं इसका अंदाजा जिला पंचायत सीईओ वीएस जाटव की मौके पर ही कि गई सीधी कार्रवाई को देखकर लगाया जा सकता है। जिसमें गीलारोप ग्राम द्वारा डाली गई 2 लाख 66 हजार की राशि की सड़क को सीधे निरस्त किया गया है। देखा जाए तो शनिवार को जिला पंचायत सीईओ का भृमण हुआए जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत गीलारोपा के निर्माण कार्यों को देखा तो यहां पंचायत द्वारा भगवान सिंह के घर से राम सिंह के घर की ओर डाली गई सड़क का निरीक्षण किया जिसके घटिया निर्माण को देखकर सीईओ भड़क गए और न केवल इस सड़क की सेम्पलिंग कराई बल्कि मौके से ही इसको निरस्त करने के आदेश दिए। जमा कराई जाएगी पूरी राशि:- इस पूरी कार्रवाई के बारे में बताते हुए जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि सड़क प्रथम दृष्टया ही घटिया दिखाई दे रही थी जिसको न केबक निरस्त किया गया है बल्कि सरपंच द्वारा जो राशि आहरण की है उसको तुरन्त जमा करने के लिए भी आदे...

पिता कोरोना पॉजिटिव बेटा दुकान खोलकर बेंच रहा मास्क अधिकारियों द्वारा नही दिया जा रहा ध्यान

चित्र
अशोकनगर:- एक ओर जहां कोरोना को लेकर अधिकारी राहगीरों को मास्क न लगाने पर सौ रुपये का जुर्माना कर रहे हैं वहीं जिले की मुंगावली नगर में एक चौकाने वाला दृश्य सामने आया है जहां बाप कोरोना पॉजिटिव है और बेटा दुकान खोलकर मास्क बेंच रहा है। पर इस ओर कोई जिम्मेदार अधिकारी की नजर नही जा रही है औऱ सैकड़ों लोग इस दुकान से सामग्री क्रय कर रहे हैं। देखा जाए तो दो दिन पहले नगर के एक रिडायर्ड शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके दो घर है और दोनों ही घर इनका आना जाना रहता था। इसके बाद भी इनके पॉजिटिव आने के बाद इनके पुत्र नगर परिषद के सामने ही अपनी जनरल स्टोर की दुकान खोलकर न केवल अन्य सामग्री बेंच रहे हैं बल्कि कोरोना से निपटने के लिए जरूरी बताए गए मास्क को भी बेंच रहे हैं । जिसको देखकर कहा जा सकता है कि सरेआम इस दुकानदार द्वारा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है इसके बाद भी जिम्मेदारों की नजर इसकी ओर न जाने कहीं न कहीं अधिकारियों की लापरवाही की ओर ईशारा करती नजर आ रही है। अब देखना होगा की यह दुकान बंद कराई जाती है या फिर ऐसे ही कोरोना पॉजिटिव का बेटा मास्क बेंचता रहेगा।।