अतिशीघ्र किया जाए अनुकम्पा नियुक्ति का निराकरण कलेक्टर ने दिए निर्देश
आशोकनगर:- विभागों में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किये जाए। विभागों में यदि पद खाली नही है तो इन प्रकरणों को जिला कलेक्ट्रेट में भिजवाए जाए। यह निर्देश कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक प्रकोप के देयक लंबित न रहें। संबंधित देयक कोषालय में अविलंब तहसील स्तर से प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर शिकायतकर्ताओं द्वारा प्राप्त शिकायतों का निराकरण सभी अधिकारी एल-1 एवं एल-2 लेवल पर करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि आपकी सरकार आपके द्वार तथा जनसुनवाई के अंतर्गत प्राप्त आवेदन विभागों में लंबित न रहे। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपकी सरकार आपके द्वार शिविर, टीएल तथा जनसुनवाई में जिला अधिकारी ही उपस्थित रहे यह सुनिश्चित किया जाए। अनुपस्थित रहने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाकर वरिष्ठ कार्यालयों को सूचित कि...