संदेश

अतिशीघ्र किया जाए अनुकम्पा नियुक्ति का निराकरण कलेक्टर ने दिए निर्देश

चित्र
आशोकनगर:- विभागों में लंबित अनुकम्‍पा नियुक्ति के प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किये जाए। विभागों में यदि पद खाली नही है तो इन प्रकरणों को जिला कलेक्‍ट्रेट में भिजवाए जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला अधिकारियों को दिए।  बैठक में कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक प्रकोप के देयक लंबित न रहें। संबंधित देयक कोषालय में अविलं‍ब तहसील स्‍तर से प्रस्‍तुत किया जाना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्‍पलाईन पोर्टल पर शिकायतकर्ताओं द्वारा प्राप्‍त शिकायतों का निराकरण सभी अधिकारी एल-1 एवं एल-2 लेवल पर करना सुनिश्चित किया जाए। उन्‍होंने निर्देशित किया कि आपकी सरकार आपके द्वार तथा जनसुनवाई के अंतर्गत प्राप्‍त आवेदन विभागों में लंबित न रहे। उन्‍होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपकी सरकार आपके द्वार शिविर, टीएल तथा जनसुनवाई में जिला अधिकारी ही उपस्थित रहे यह सुनिश्चित किया जाए। अनुपस्थित रहने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की जाकर वरिष्‍ठ कार्यालयों को सूचित कि...

जानिए कौन हैं बाबू रामनारायण, जिनका नाम लेकर PM मोदी ने कांग्रेस को झारखंड में घेरा

पीएम नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग के बाबू रामनारायण सिंह के जरिए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि हजारीबाग के इस सपूत ने साफ कह दिया था कि कांग्रेस भारत में भ्रष्टाचार के दलदल को जन्म देने वाली है. उन जैसे दूरदर्शी व्यक्ति की हर बात सही होते आज हम देख रहे हैं.

ढाई डिग्री गिरा रात का पारा, 4 दिन बाद और बढ़ सकती है ठंड

 राजधानी में तापमान में उतार-चढ़ाव का दाैर जारी है। गुरुवार काे जहां रात के तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, वहीं दिन के तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ। ऐसे में रात का तापमान 17 से घटकर 14.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक था। इसके उलट दिन के तापमान में इजाफा हुआ और तापमान 27.2 डिग्री से बढ़कर 28.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था। माैसम वैज्ञानिकाें का अनुमान है कि तापमान में उतार-चढ़ाव का यह दाैर अभी जारी रहेगा।

2013 के पुलिस भर्ती घोटाले में 31 आरोपी दोषी करार, सजा का ऐलान 25 नवंबर को

व्यापमं की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में गड़बड़ी करने वाले सभी 31 आरोपियों को अदालत ने दोषी माना है। सीबीआई की विशेष अदालत इस मामले में सजा का ऐलान 25 नवंबर को करेगी। विशेष न्यायाधीश एसबी साहू ने तब तक सभी आरोपियों को सेंट्रल जेल भेजने के आदेश दिए।2013 में हुई पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पर एफआईआर दर्ज होने के कुछ समय बाद, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर व्यापमं से जुड़े मामलों की जांच एसटीएफ से लेकर, सीबीआई को सौंप दी गई थी। सीबीआई ने इस केस में 31 लोगों को आरोपी बनाया था। इस मामले में गवाही 2014 में शुरू हुई थी, जो 5 साल चलीसीबीआई की विशेष अदालत ने व्यापमं की पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा- 2016 में फर्जी परीक्षार्थी के तौर पर शामिल होने वाले आरोपी शिवरतन सिंह तोमर को 7 साल की जेल और 6 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। इसी मामले के एक और आरोपी जुगराज सिंह गुर्जर को अदालत ने 28 फरवरी 2019 को फरार घोषित कर दिया था। यह सजा बुधवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव ने सुनाई

उड़न परी बुशरा ने 2 हजार मीटर की दौड़ में गोल्ड जीता; 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

आंध्रप्रदेश के गुंटुर में 35वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सीहोर की उड़नपरी ने बुधवार को 2000 मीटर की दौड़ मात्र 6 मिनट 24 सेकंड में पूरी की। ऐसा करके बुशरा खान ने पांच साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया। उन्होंने प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश की अमृता के नाम यह रिकार्ड था। अमृता ने 6 मिनट 25 सेकंड में यह दौड़ पूरी की थी। लेकिन बुशरा ने अमृता से भी कम समय में यह दौड़ पूरी की है।  सीहोर की उड़नपरी कहलाने वाली बुशरा कक्षा 10वीं की छात्रा है। बुशरा ने सीहोर में ही एथलेटिक्स की ट्रेनिंग शुरू की थी। विशाखापट्‌टनम में 2017 में 600 मीटर की दौड़ में ब्रांज मेडल जीता था। इसके बाद 2018 में तिरुपति में बुशरा ने 1000 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया। 

गड्ढे से बचने डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार बस, 18 जख्मी

कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में ग्राम रापड़िया के पास सड़क के गड्ढे से बचने में अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार बस पलटने से दहशत फैल गई। बस पहले एक डिवाइडर से टकराई थी। बस में 40 बाराती सवार थे, इनमें 18 लोग जख्मी हुए हैं। हादसा होते ही लोगों ने कांच फोड़कर बारातियों को बस से निकाला। सभी को अस्पताल भेजा गया, जहां इनमें से कुछ को मामूली इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।  खिरकिया, हरदा निवासी हरगोविंद सिंह बघेल के बेटे प्रणय सिंह की बारात मंगलवार को गंजबासौदा पहुंची थी। शादी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बुधवार सुबह कुछ बाराती जय दुर्गे ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी47 पी-0117 से हरदा लौट रहे थे। एएसपी संजय साहू ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे बस भोपाल-इंदौर बायपास पर ग्राम रापडिय़ा स्थित मुख्य मार्ग पर पहुंची। ड्राइवर ने अचानक संतुलन खो दिया और तेज रफ्तार बस सड़क पर पलट गई। 

प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के मद्देनजर एक ही दिन में चुने जाएंगे भाजपा के जिलाध्यक्ष

दिसंबर के पहले पखवाड़े में संभावित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के मद्देनजर पार्टी 30 नवंबर को एक ही दिन 56 संगठनात्मक जिलों में अध्यक्षों का निर्वाचन करने जा रही है। इसकी तैयारी कर ली गई है। प्रदेश निर्वाचन प्रभारी हेमंत खंडेलवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जिलाध्यक्षों के चयन के बाद आगे की प्रक्रिया होगी। बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्षों के चुनाव के लिए तमाम बड़े नेताओं को आमराय बनाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है, ताकि विवाद की स्थिति न बने। अभी मंडल अध्यक्षों के चुनाव हो रहे हैं, जिसमें यही प्रक्रिया अपनाई गई है। बुधवार तक 48 जिलों में 800 मंडल अध्यक्षों का निर्वाचन हो चुका है। प्रदेश में यह संख्या 1056 है। पार्टी संविधान के मुताबिक जिलों में आधे मंडल अध्यक्ष चुन लिए जाएं तो जिलाध्यक्ष का निर्वाचन हो जाता है। इसी तरह आधे जिलाध्यक्षों का चुनाव हो जाए तो प्रदेश की प्रक्रिया हो जाती है, इसीलिए अब पार्टी स्तर पर कोई देरी नहीं की जाएगी।