JJP नेता सतबीर खर्ब ने किया सुसाइड:छेड़छाड़ के आरोप लगने से दुखी थे; पानीपत के नारा में खाया जहर
पानीपत के गांव नारा के रहने वाले जननायक जनता पार्टी के नेता सतबीर खर्ब ने जहरीला पदार्थ निकल जान दे दी। उन पर एक दिन पहले ही गांव की एक महिला ने मारपीट व छेड़खानी का केस दर्ज कराया था। उसी से परेशान होकर जजपा नेता ने उक्त कदम उठाया। उसने जहर खाने से पहले एक वीडियो भी जारी की। जिसमें शिकायत दर्ज कराने वाली महिला, उसकी दो बेटियों व अन्य लोगों को उक्त कदम उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगा रहा है।
सालों से राजनीति में था सक्रिय
नारा का रहने वाला सतबीर खर्ब करीब 22 सालों से राजनीति में सक्रिय था। वो पहले इनेलो पार्टी में था। इसके बाद जननायक जनता पार्टी में आ गए। जो प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी का सदस्य बताया गया। गांव में विवाद के बाद सतबीर खर्ब भी अस्पताल में भर्ती हुआ था। जो मंगलवार को ही अस्पताल से छुट्टी के बाद घर आया था। लेकिन केस दर्ज होने के बाद से परेशान होकर दोपहर बाद ही घर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। पता लगने पर स्वजनों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान रात के समय सतबीर ने दम तोड़ दिया।
स्वजनों का कहना है कि महिला ने झूठे आरोप लगा केस दर्ज करा दिया। तभी से सतबीर मानसिक रुप से परेशान था। समाज में अच्छी छवि व राजनीतिक रसूख के बाद ऐसे आरोप लगने से आहत होकर सतबीर ने जहरीला पदार्थ खाने जैसा कदम उठा अपनी जान दी। स्वजनों ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए। वहीं मतलौडा थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। सतबीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में लाया गया है।