अवैध शराब पर लगाम कसने जिला प्रशासन एवं पुलिस के तेवर सख्त

 


 

अजय राज केवट माही अटल स्वर विचार।

*********************************************

राजगढ़ ग्राम कटारियाखेड़ी में कलेक्टर श्री दीक्षित ,पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी की उपस्थिति में शराब माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई 1 करोड़ रूपये कीमत का 50 हजार लीटर महुआ लाहन नष्ट किया 1,20,000 रूपये कीमती ओ.पी., करीब 70 हजार रूपये कीमत की 211 लीटर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब जप्त सरगनाओं के 14 अवैध शराब बनाने के ठिकाने ध्वस्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर की जा रही कार्यवाही प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शराब माफिया के 10 नियम विरुद्ध किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए गए दबिश देने गई पुलिस पार्टी पर हमला करने वाहन में तोड़फोड़ कर नुकसान करने और  शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने वाले आरोपियों पर भी प्रकरण दर्ज

राजगढ़ 18 अगस्त, 2022

अवैध शराब कारोबारियों एवं उनके अवैध ठिकानों पर जिला पुलिस की तीखी नजर के चलते आज जिले में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिसके तहत अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में अवैध हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारी द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी तारतम्य में आज वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा श्री संजय उपाध्यय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यावरा श्री नेहा गौर, एस.डी.ओ.पी. खिलचीपुर श्री आनंद राय, एस.डी.ओ.पी. सारंगपुर श्री जॉयस दास, जिला आबकारी अधिकारी श्री मैकाले एवं उनकी टीम, वन परिक्षेत्र अधिकारी ब्यावरा के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के पुलिस बल की मौजूदगी में ग्राम कटारियाखेड़ी में कार्रवाई की गई।

     विदित है कि दिनांक 17 अगस्त, 2022 को रात्री में पुलिस पार्टी ग्राम कटारियाखेड़ी में दबिश देने गई थी। जहाँ पर दबीस के दौरान पुलिस पर आरोपियों के द्वारा हमला किया गया। जिसमें शासकीय वाहन में तोड़फोड़ कि गई एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई एवं कर्मचारियों को चोटे पहुँचाकर घायल कर दिए। जिस पर अपराध क्र 0 239/22 धारा 307, 353, 332, 186, 147, 148, 149 भादवी  एवं 3/4 सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। रात्री में ही अवैध शराब कारोबारी आरोपी मिथुन कंजर एवं खन्ना कंजर के खेत पर बनी टपरीयों से अवैध शराब 111 लीटर देशी एवं मसाला कीमती 33 हजार रूपये का जप्त कर प्रकरण 240/22 पंजीबद्ध किया गया। साथ ही अवैध शराब कारोबारी आरोपी भजनलाल कंजर  के खेत पर बनी टपरीयों से अवैध शराब 101 लीटर अंग्रेजी, बियर, देशी कीमती 36 हजार रूपये का जप्त कर प्रकरण 241/22 पंजीबद्ध किया गया एवं दिनांक 18 अगस्त, 2022 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से पुलिस बल के साथ घटनास्थल ग्राम कटारियाखेड़ी में प्रशासनिक अमले के साथ संयुक्त रूप से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया एवं घटनास्थल से 600 लीटर कीमती 1 लाख 20 हजार रूपये एवं 211 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया गया तथा अवैध मदिरा निर्माण के स्थान से संरक्षित वन्य प्राणी के अवशेष कटे हुए भाग एवं अंडे मिलने से वन विभाग के प्रतिवेदन पर वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है ।।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड