कोटरा नगर के सभी पौराणिक स्थलों को चिन्हित कर विकसित किया जाएगा । डीएम
अमृत सरोवर योजना में नगर को हरा भरा रखना हम सब की जिम्मेदारी
सुनिल शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख
अटल स्वर विचार।
उरई दिनांक 17 अगस्त 2022, विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा एवं जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने नगर पंचायत कोटरा में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अमृत उत्थान पार्क में निर्मित स्मारकों का लोकार्पण एवं अमृत उत्थान में सुखदेव थापर, शिवराम हरी, राजगुरू, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमृत सरोवर तालाब पर हरीशंकरी वृक्षारोपण किया गया साथ ही खेल मैदान, छत्रसाल चांदनी महल का शिलन्यास व पुस्तकालय एवं जय विविधता का भ्रमण किया। सदर विधायक व जिलाधिकारी ने पन्द्रवे वित्त आयोग की बुनियादी अनुदान की द्वितीय किश्त योजना अन्तर्गत प्रस्तावित गांधी चबूतरा का निर्माण रैलिंग के कार्य का फीता काटकर लोकार्पण किया तत्पश्चात गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि नगर पंचायत कोटरा ऐतिहासिक स्थल है यहां पर बर्तनों का बहुत बड़ा कारोबार किया जाता था कोलकाता व अन्य कई राज्यों से व्यापार किया जाता था। इस नगरी की विकास के लिये तत्पर रहेगे। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत कोटरा में 50 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत कराया है जल्द ही कार्य शुरू कर यहां की जनता को लाभ दिया जायेगा। उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आम जनहित अनेकानेक योजनायें संचालित की जा रही हैं। उन्होने कहा कि राज्य सरकार के पांच वर्षो में जो जनपद का विकास हुआ है बहुत सराहनीय हैं। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जनपद में भव्य रूप से मनाया गया हैं। उन्होने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव का आज समापन ग्राम कोटरा की ऐतिहासिक नगरी से किया जा रहा हैं यह मेरे लिये सौभग्य हैं। उन्होने कहा कि जनपद की समस्त पौराणिक स्थलों को चिन्हित कर विकसित किया जायेगा जो पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होने कहा कि ग्राम कोटरा में ऐतिहासिक भूतेश्वर मन्दिर अमृत सरोवर तालाब के पास स्थित है इसके सौन्दरीकरण के लिये बेहतर कार्ययोजना बनाकर एक भव्य और दिव्य के रूप में विकसित किया जायेगा। अमृत सरोवर पर चारो तरफ रैलिंग, लाईट, पानी, छायादार पौधे लगाकर सौन्दरीकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक है हम सभी की जिम्मेदारी बनती है इसकी देखरेख करने के साथ ही हरा-भरा भी रखें।
इस अवसर पर चेयरमैन आसाराम पूर्व चेयरमैन मूलचंद अधिशासी अधिकारी प्रद्युम्न कुमार आदि सहित गणमान्य मौजूद रहे।