प्राइवेट कंपनियों का ग्रामीण अंचलों में बोलबाला ग्रामीणों को लोन के नाम पर कर रही है जिंदगी बर्बाद
अरूण गुप्ता ब्यूरो सीधी।
सीधी जिले के ग्रामीण अंचलों में इस समय लोन देने के नाम पर प्राइवेट कंपनियां भोले-भाले ग्रामीणों को फंसा रही है आरोप है कि ग्रामीण अंचल के दुकानदार तथा महिलाएं इन कंपनियों का शिकार बनती है। सबसे पहले नंबर पर क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड नामक कंपनी ग्रामीणों का बराबर खून चूस रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कंपनी ग्रामीण अंचलों में पहले कम ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देती है लोन देने के बाद मनमाना ब्याज वसूल करती है अगर पैसा नहीं मिला तो भोले-भाले ग्रामीणों का सिबिल स्कोर बर्बाद करती हैं और लगातार अवैध वसूली करने में जुटी रहती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एप लोन के चक्कर में एक भरा पूरा परिवार आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर चुका है जहां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जांच के आदेश भी दे चुके हैं।
कोरोनाकाल में फली फूली कंपनी
कोरोना के दरमियान जब पूरा देश संकट से गुजर रहा था तब क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड नामक कंपनी कोरोना काल में भी भरपूर वसूली की है। तथा भोले-भाले ग्रामीणों के पास पैसा नहीं होने एवं लॉकडाउन में घर से नहीं निकलने पर मनमाना ब्याज दर वसूली ग्रामीणों से की गई है तथा जिन्होंने पैसा नहीं दिया है उनका सिविल स्कोर बर्बाद कर दी हैं आज कई गुना ब्याज तथा पूरा लोन चुकाने के बावजूद भी भोले-भाले ग्रामीण अपना सिविल स्कोर सुधर वाने का चक्कर काट रहे हैं। इस पूरे मामले पर अफसरों ने ऐसी कंपनियों पर जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।