बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।
भोपाल,कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स द्वारा विकसित कॉलोनी रिदम पार्क जिसको सुंदर आवास सुखद निवास के नाम से मशहूर और प्रचार प्रसार कर बाहर से आए हुए भोपाल में या फिर दूर जिनको पता नहीं है कि यह कॉलोनी डूब क्षेत्र में है । इस बिल्डर ने गुमराह कर प्लॉट बुक किए मकान बनवाए और बेचे भी पर रहवासियों को सुविधा के नाम पर ठेंगा दिखाया आलम यह है कि 5 साल में लगभग 3 , 4 बार पानी भर चुका है जब मकान और प्लाट दिए थे तब बिल्डर्स ने कमिटमेंट किया था कि कॉलोनी में पानी नहीं भरने देंगे लेकिन आज पानी भर रहा है कहीं-कहीं तो मकानों में 6 फुट तक अंदर पानी चला गया है बाउंड्री वॉल के चारों तरफ रोड आरसीसी कंक्रीट तक धशक जाती हैं मकान से 10-15 फिट मात्र दूरियां रह जाती हैं यदि किसी कारण बस जमीन ज्यादा दशक जाए तो मकान भी ढह सकते हैं यह कॉलोनी गुंसी नदी के कैचमेंट एरिया में है लेकिन कानून के रखवाले द्वारा टीएनसीपी रेरा और एसडीएम डेवलपिंग परमिशन से पास कॉलोनी कॉलोनाइजर और सेल्स टीम द्वारा उपभोक्ता को हमेशा पानी ना भरने का आश्वासन और आश्वस्त किया जाता है ।
धीरे धीरे कर कर बिल्डिंग परमिशन लेकर लोग मकान भी बना रहे हैं रहवासी बार बार पानी भरने से बहुत ही परेशान है बार-बार बिल्डर्स को शिकायत भी करते हैं फिर आश्वासन देकर बिल्डर्स टाल देते हैं कि काम करवाएंगे काम करवाएंगे पानी भर जाता है नुकसान होता है कई जगह तो मकान यदि केचमेंट एरिया में है किसी कारणवश यदि जमींन जयादा धशक जाए तो मकान धरसायी हो सकता है जिस कारण जान माल का नुकसान हो सकता है अब तो जान भी जोखिम में है उसके बाद भी कोई ठोस कार्यवाही वाले बिल्डर के द्वारा नहीं की गई तो रह वासियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन और एसडीएम कलेक्ट्रेट और थाना प्रभारी को लिखित में आवेदन कर इंसाफ की गुहार लगाई गई।
वार्ड नंबर 85 भोपाल मध्य प्रदेश स्थित कॉलोनाइजर
सीएम हेल्पलाइन के अलावा पीएम आवास पर रह वासियों ने जाकर लिखित में भी आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई।