भोपाल में 7 साल की मासूम पर कुत्ते का हमला:बच्ची की आंख नोंची, सिर का मांस निकाला; दो दिन पहले बड़ी बहन को काटा था
राजधानी भोपाल में आवारा कुत्ते ने 7 साल की मासूम पर हमला कर दिया। उसकी आंख नोंच दी और सिर से मांस बाहर निकाल दिया। बच्ची की हालत गंभीर है। बच्ची को हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया है। दिल दहला देने वाली ये घटना बुधवार शाम कोलार रोड स्थित बांसखेड़ी की है। इसी कुत्ते ने दो दिन पहले बड़ी बहन को भी काट लिया था। आठ महीने में यह कुत्तों के हमले की तीसरी बड़ी घटना है। घटना ने आवारा कुत्तों को लेकर जिम्मेदारों के दावों की पोल खोल दी है।
बांसखेड़ी में रहने वाले शिवकुमार कुशवाह की 7 साल की बेटी सुहानी शाम को घर के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोग उसे बचा पाते, उससे पहले ही कुत्ते ने बच्ची को लहूलुहान कर दिया। बच्ची को जैसे-तैसे कुत्ते से बचाकर लोग जेके हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां भर्ती न किए जाने के कारण परिवार वाले इधर-उधर भटकते रहे। समाजसेवी नीलम मिश्रा ने बताया कि बच्ची की हालत नाजुक है। नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने इस मामले में कहा कि अभी जानकारी मिली है। कुत्तों को लेकर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। फिर से कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री सारंग और महापौर मालती ने बच्ची का हाल जाना
कुत्ते के हमले से घायल 7 साल की मासूम का कमला नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है। देर रात मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची से मुलाकात की। उन्होंने बच्ची का हाल जाना। मंत्री सारंग ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
आसपास कुत्तों के झुंड
बच्ची सुहानी की बड़ी बहन 11 वर्षीय सोहना पर भी कुत्ते ने दो दिन पहले हमला कर दिया था। इससे सोहना भी जख्मी हो गई थी। इसके दो दिन बाद अब सुहानी पर कुत्ते ने हमला कर दिया। बांसखेड़ी समेत आसपास के इलाके में कुत्तों के कई झुंड हैं, जो राहगीरों और यहां रहने वाले लोगों को काटने के लिए दौड़ते हैं। कोलार रोड पर सर्वधर्म से लेकर बैरागढ़ चिंचली तक कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। बावजूद कुत्तों को पकड़ने की बड़ी कार्रवाई नहीं की गई।