नगर निगम कर्मचारियों पर लात-घूंसे बरसाए, प्रभारी को थप्पड़ मारे:भोपाल में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, केस दर्ज; 2 आरोपी गिरफ्तार -
भोपाल। न्यू मार्केट में शनिवार सुबह बाजार से अवैध कब्जा हटाने पहुंचे नगर निगम अमले के कर्मचारियों पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। अतिक्रमण अमले के प्रभारी कमर साकिब को अतिक्रमणकारियों ने थप्पड़ मारे। इसके साथ ही बदमाशों ने अन्य कर्मचारियों के साथ भी हाथापाई और गाली-गलौज की। इसकी शिकायत टीटी नगर थाने में दर्ज कराई गई है। आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी कमर साकिब ने बताया कि न्यू मार्केट में अवैध वेंडर दुकानों के सामने खाली जगह कर कब्जा कर व्यवसाय कर रहे हैं। इससे ग्राहकों को निकलने के लिए जगह नहीं बचती है। इसके खिलाफ न्यू मार्केट के दुकानदार बीते कई दिनों से शिकायत कर रहे हैं। इसलिए शनिवार को अवैध वेंडर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निगम अमला मौके पर पहुंचा था। इसी दौरान अल्ताफ नाम का बदमाश कमर साकिब से गाली-गलौज करने लगा और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। जब तक निगम के कर्मचारी कुछ समझ पाते, अल्ताफ के साथ आजाद और इनके साथियों ने अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट शुरु कर दी। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत मामले को शांत कराया। इसके बाद कमर साकिब ने अन्य कर्मचारियों के साथ टीटी नगर थाने में पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई।
बदमाशों ने दी जान से मारने की धमकी
अतिक्रमण अधिकारी नासिर खान ने बताया कि न्यू मार्केट में दुकानों के आसपास खाली जगह, फुटपाथ और गलियों में खरीदारों के चलने के लिए जगह नहीं है। इसके बावजूद यहां अवैध वेंडरों ने सालों से कब्जा कर रखा है। भीड़भाड़ वाला इलाका होने से ग्राहकों के साथ व्यापारी भी परेशान होते हैं। शनिवार को भी जब निगम अमला कार्रवाई करने गया तो अतिक्रमणकारियों ने पहले कार्रवाई रोकने के लिए धमकी दी। जब कार्रवाई नहीं रुकी तो कर्मचारियों पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे।
17 दिन में हमले की दूसरी घटना
बीते तीन अगस्त को भी नगर निगम की टीम न्यू मार्केट में कार्रवाई करने गई थी। तब भी आमिर और सलमान नाम के बदमाशों के साथ इनके साथियों ने कमर साकिब को घेर लिया था। लेकिन तब निगम अमले के कर्मचरियों ने उन्हें बचाया था। आक्रोशित होकर बदमाशों ने कर्मचारियों के मारपीट की थी। इसकी भी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।