योगी और मोदी का समर्थक बताकर पत्नी को दिया तीन तलाक, एसएसपी के पास पहुंची पीड़िता ने बयां किया दर्द

 


 यूपी के मुरादाबाद जिले के कोतवाली क्षेत्र की विवाहिता गुरुवार को एसएसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची। महिला की शिकायत सुनकर पुलिस महकमे के होश फाख्ता हो गए। महिला ने पति पर तीन तलाक देने और जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने बताया कि पति ने उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थक बताते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

एसएसपी हेमंत कुटियाल ने कोतवाली थाना पुलिस को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पीड़िता ने बताया कि सात दिसंबर 2019 को उसका निकाह कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक के साथ हुआ था। निकाह में करीब 25 लाख रुपये खर्च किए गए। इसके बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं थे। वह नगद दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे। आए दिन ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि तीन मार्च 2022 को जेठ ने अकेला पाकर दुष्कर्म किया। पति से शिकायत की तो चुप रहने की नसीहत देते हुए मारपीट की।

पीड़िता का आरोप है कि चार मार्च 2022 को परिवार के सभी लोग एकत्र हुए और बोले तूने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी को वोट दिया है। तू योगी, मोदी और भाजपा की समर्थक है। उसके साथ सभी ने मारपीट की। पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। रिश्तेदारों ने कई बार समझौता कराने का प्रयास किया। कोतवाली थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि शिकायत पत्र आने के बाद जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड