ऑक्सीजन उद्यान में *पौधारोपण कर महिला सरपंच ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ

 


 

*डाक्टर इंदर सिंह केवट अटल स्वर विचार।*


गंज बासौदा 28/07/ 2022 प्रतिवर्ष अनुसार हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर श्री राम जानकी केवट राज मंदिर एवं ऑक्सीजन उद्यान निर्माण समिति वेत्रवती तट ग्राम पंचायत निबोदिया गंज बासौदा द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम मैं उपस्थित होकर नवनिर्वाचित महिला सरपंच शिव कुमारी राजपूत ने प्रकृति पूजन पौधारोपण के साथ विकास कार्यों का शुभारंभ किया मौका ए वारदात पर ही ग्राम पंचायत वासियों की समस्याओं को भी सुना एवं शीघ्र अति शीघ्र समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया !



इस अवसर पर उपस्थित ग्राम पंचायत वासियों एवं श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सरपंच शिव कुमारी राजपूत ने कहा कि महिला होने के नाते जीवन सृजन के महत्व से भली भांति परिचित हूं !


पेड़ पौधे जहां हमें जीवन और प्राणवायु प्रदान करते हैं, वही पूरी जैव विविधता श्रंखला की भी रक्षा करते हैं इसलिए संपूर्ण ग्राम पंचायत को हरा भरा करना मेरा प्रथम प्रयास रहेगा ,एवं ऑक्सीजन उद्यान को मैं एक आदर्श उद्यान बनाने का पूरा प्रयास करूंगी !कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर इंदर सिंह केवट( स्वतंत्र लेखक) ने कहा कि मनुष्य को कर्तव्य पालन पेड़ पौधों से सीखना चाहिए !

पेड़ पौधे केवल और केवल देने का कार्य करते हैं मनुष्य से लेते कुछ नहीं है समिति अध्यक्ष मोहर सिंह केवट ने उपस्थित समस्त ग्राम पंचायत वासियों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया पौधारोपण कार्यक्रम में लक्ष्मी केवट पावनी केवट सुनील यादव वृंदावन रैकवार यशवंत राजपूत बलवंत सिंह केवट रूप सिंह केवट गया प्रसाद रैकवार सोनू रैकवार मुकेश रैकवार कमल आदिवासी शिवराज रघुवंशी मोहन कुशवाहा आदि के साथ समस्त ग्राम पंचायत वासि उपस्थित रहे! एवं सभी ने नवनिर्वाचित शिव कुमारी राजपूत को बधाइयां शुभकामनाएं दी!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड