समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही ,टीम पहल ।

 


तहसील बरेली जिला रायसेन से राजेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट

रायसेन ,मध्य प्रदेश जिला रायसेन की तहसील बरेली का सेवा भाव और सद्भावना का सबसे अग्रणी सेवा संस्थान टीम पहल के द्वारा आज एक और बड़ी मिसाल हाईवे एनएच 45 पर गोवंश को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार कर चला गया जैसे ही टीम पहल को पता चला तो टीम पहल के कार्यकर्ता तुरंत अपने बहन के साथ गए और गोवंश को अपनी कार में बड़ी मशक्कत के बाद एक साथ एकजुट होकर ब उसमें लिटा कर वहां से मअपने सेवा संस्थान ले गए ताकि उसका उचित उपचार किया जा सके और उसकी देखरेख की जा सके ताकि गोवंश सुरक्षित हो सके धन्यवाद टीम पहल आभारी रहेगा आपका बरेली क्षेत्र और समस्त सनातनी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड