कांग्रेस की जीत के बाद BJP ने जमकर किया हंगामा, धरने पर बैठे CM शिवराज के मंत्री, दिया अल्टीमेटम
बीजेपी ने किया हंगामा
इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने जमकर जश्न मनाया. विधायक महेश परमार ने बताया कि कांग्रेस को 21 में से 12 मत मिले, जिसके आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है. जैसे ही इस बात की जानकारी बीजेपी के नेताओं को लगी, उन्होंने जमकर हंगामा किया. शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने निर्वाचन प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े कर दिए.
मंत्री ने दिया धरना
मंत्री मोहन यादव ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया सही ढंग से संपन्न नहीं कराई गई. 25 में से 13 सदस्य बीजेपी के थे जबकि कांग्रेस के पास 12 सदस्य थे. ऐसी स्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया सही ढंग से संपन्न नहीं कराई गई. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने जनपद परिसर में धरना दे दिया और एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की मांग उठाई है.
बीजेपी नेताओं ने तोड़ी बेरिकेटिंग
जैसे ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को इस बात की जानकारी लगी कि कांग्रेस ने जनपद में अपना परचम लहरा दिया है. इसके बाद उनके सब्र का बांध टूट गया. जनपद की ओर लगाई गई पुलिस की बेरिकेटिंग तोड़ दी गई. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को रोकने के लिए लाठी भी घुमाई.
मंत्री ने एडीएम को दिया अल्टीमेटम
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने की मांग को लेकर एडीएम को अल्टीमेटम तक दे दिया. एसडीएम संतोष टैगोर से उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि, आप अगर बात नहीं मानेंगे तो फिर परिसर में कुछ भी नाटक हो सकता है. मंत्री का अल्टीमेटम सुनकर अधिकारी हैरान रह गए.