गहलोत के नाम पर सचिवालय में ठगी का मामला, व्हाट्स एप फोटो लगा कर मांगे 3 लाख के अमेजन गिफ्ट कार्ड
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर 3 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। सचिवालय के डीएस प्रोटोकाॅल नरेश विजय से दो लाख रुपये मांगे गए है। 3 लाख के अमेजन गिफ्ट कार्ड मांगे। मामले की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के दे दी गई है। इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है। बता दें कि 96017 89128 नम्बर से सीएम अशोक गहलोत की व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर DS प्रोटोकॉल नरेश विजय के पास मेसेज आया जिसमे पूछा कि क्या आप अमेजन गिफ्ट कार्ड से परिचित हो , मैं अर्जेंट मीटिंग में हूं और मुझे पैसों की जरूरत है। आप 10,000 रुपए के 30 अमेजन गिफ्ट कार्ड मुझे गिफ्ट करें यानि मांगे गए 3 लाख रुपए। हालांकि नरेश विजय ने किसी तरह के पैसे या अमेजन गिफ्ट कार्ड गिफ्ट करने की जगह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दी। लगातार एक के बाद एक आ रही घटनाओं ने आम लोगों को चिंता में डाल दिया है .
गहलोत के मंत्री के नाम से भी ठगी का प्रयास
दूसरी तरफ गहलोत के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के नाम से ठगी करने का मामला सामने आया है। कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के नाम से ठगी करने का मामला सामने आया है। मंत्री सालेह मोहम्मद ने ट्वीट कर लोगों से झांसे में नहीं आने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति 7987793382 नंबर से लोगों को फोन कर उनके नाम से ठगी करने की कोशिश कर रहा है. आरोपी ने उस फोन नंबर पर उनकी फोटो लगाई है। हालांकि अभी तक किसी तरह की ठगी का कोई मामला सामने नहीं आया है। कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ट्वीट कर कहा कि कोई अपना नाम शाले मोहम्मद बताकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा है और इस नंबर 7987793382 का इस्तेमाल कर पैसे की मांग कर रहा है। कृपया इस नंबर के झांसे में न आएं। यह मेरा नंबर नहीं है। मेरे पास मेरे आधिकारिक नंबर के अलावा कोई अन्य नंबर नहीं है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज करवाने की जानकारी सामने नहीं आई है। इन दिनों ठगों ने एक शातिर तरीका अपनाते हुए नेताओं और बड़े अधिकारियों के नाम से ठगी करना शुरू किया है। वह एक मोबाइल नंबर लेकर उस पर नेता या अधिकारी की फोटो लगा लेते हैं, फिर उन नंबरों से लोगों को उनके नाम से फोन कर ठगी का प्रयास करते हैं।
पहले भी आ चुके हैं मामले
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले आईपीएस दिनेश एमएन और मुख्य सचिव के नाम से भी ठगी का प्रयास करने का मामला सामने आया था। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने सावधान रहने की अपील की थी। सीएम गहलोत के प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका के नाम से भी ठगी करने का मामला सामने आया था। हालांकि, इस संबंध में पुलिस ने जांच की थी। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।