प्रधानमंत्री मोदी के हर घर तिरंगा आहवान के बाद देश भर में तिरंगे झंडे की ज़ोरदार माँग

अंजना मिश्रा अटल स्वर विचार। सूरत,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज़ादी के पूरे देश में आजादी के 75वें वर्ष को मनाने के लिए लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। देश भर के बाज़ारों में तिरंगे झंडे की माँग में बेतहाशा वृद्धि दिन पर दिन हो रही है यहाँ तक की बाज़ार में झंडे मिल ही नहीं रहे हैं । कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल मंडी सूरत में ही अकेले कपड़ा व्यापारियों को 5 करोड़ से अधिक तिरंगे के ऑर्डर मिले हैं जिनको पूरा करने के लिए दिन रात मिलों में काम चल रहा है । वहीं अन्य राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार आदि में जहां भी कपड़ा मंडियाँ हैं वहाँ लोगों ने अन्य रूटीन काम छोड़कर तिरंगे झंडे बनाना शुरू कर दिया है । आम तौर पर बाज़ारों में 9x6, 18x12, 16x24, 20x30 तथा 53x35 साइज़ के झंडों की बहुत माँग है श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने बताया की देश के कोने-कोने में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारियां च...