संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री मोदी के हर घर तिरंगा आहवान के बाद देश भर में तिरंगे झंडे की ज़ोरदार माँग

चित्र
  अंजना मिश्रा अटल स्वर विचार। सूरत,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज़ादी के पूरे देश में आजादी के 75वें वर्ष को मनाने के लिए लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। देश भर के बाज़ारों में तिरंगे झंडे की माँग में बेतहाशा वृद्धि दिन पर दिन हो रही है यहाँ तक की बाज़ार में झंडे मिल ही नहीं रहे हैं ।  कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की सबसे बड़ी टेक्सटाइल मंडी सूरत में ही अकेले कपड़ा व्यापारियों को 5 करोड़ से अधिक तिरंगे के ऑर्डर मिले हैं जिनको पूरा करने के लिए दिन रात मिलों में काम चल रहा है । वहीं अन्य राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार आदि में जहां भी कपड़ा मंडियाँ हैं वहाँ लोगों ने अन्य रूटीन काम छोड़कर तिरंगे झंडे बनाना शुरू कर दिया है । आम तौर पर बाज़ारों में 9x6, 18x12, 16x24, 20x30 तथा 53x35 साइज़ के झंडों की बहुत माँग है  श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवाल ने बताया की देश के कोने-कोने में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारियां च...

चंबल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप की तैयारी शुरू, 6 अगस्त को दिखेगा पंजे का कमाल - मद्रास क्रांति के महानायक की याद में होगी कुश्ती -जालौन जनपद के खिलाड़ी भी दिखा सकेंगे दमखम ।

चित्र
    सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख अटल स्वर विचार। उरई: मद्रास क्रांति के महानायक प्रसिद्ध क्रांतिकारी शंभुनाथ आजाद की याद में चंबल पंजा कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। चंबल परिवार द्वारा आजादी के हीरक वर्ष में यह प्रतियोगिता आगामी 6 अगस्त को प्रातः 9 बजे से भदावर पीजी कालेज में शुरू होगी। इस ओपन प्रतियोगिता में इटावा के खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकेंगे. क्रांतिकारी लेखक और चंबल परिवार प्रमुख डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि आजादी आंदोलन में चंबल घाटी के रणबाकुरों के अनगिनत रोमांचकारी किस्से दफ्न हैं जिसे आजादी के इतने साल बाद भी इतिहास का उत्खनन कर नई पीढ़ी को नहीं बताया गया। आजादी के अमृत वर्ष में मद्रास क्रांति के महानायक दादा शंभुनाथ आजाद को बिसरा दिया गया। डॉ. राना ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में 1930-31 का दौर था। मद्रास के गर्वनर ने शेखी मारी कि हमारे यहां कोई क्रांतिकारी गतिविधियां हो ही नहीं सकतीं। यह बात चंबल के लाल शंभुनाथ आजाद के जेहन में चुभ गईं। इसी दौरान दादा शंभुनाथ आजाद की अगुवाई में ‘बूचड़खाना’ नाम से कुख्यात कोतवाली पर बम फेंका गया। रोशनलाल और उमाशंकर ...

योगी और मोदी का समर्थक बताकर पत्नी को दिया तीन तलाक, एसएसपी के पास पहुंची पीड़िता ने बयां किया दर्द

चित्र
   यूपी के मुरादाबाद जिले के कोतवाली क्षेत्र की विवाहिता गुरुवार को एसएसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची। महिला की शिकायत सुनकर पुलिस महकमे के होश फाख्ता हो गए। महिला ने पति पर तीन तलाक देने और जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने बताया कि पति ने उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थक बताते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने कोतवाली थाना पुलिस को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पीड़िता ने बताया कि सात दिसंबर 2019 को उसका निकाह कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक के साथ हुआ था। निकाह में करीब 25 लाख रुपये खर्च किए गए। इसके बाद भी ससुराल वाले खुश नहीं थे। वह नगद दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे। आए दिन ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि तीन मार्च 2022 को जेठ ने अकेला पाकर दुष्कर्म किया। पति से शिकायत की तो चुप रहने की नसीहत देते हुए मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि चार मार्च 2022 को परिवार के सभी लोग एकत्र हुए और बोले तूने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी को वोट दिया है। तू योगी, मोदी और भाजपा की समर्...

टीएमसी में टूट का डर या छवि बचाने का दबाव, ममता बनर्जी को क्यों करनी पड़ी पार्थ चटर्जी पर सख्त कार्रवाई?

चित्र
   पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के 5 दिन बाद आखिरकार ममता बनर्जी को उनपर कार्रवाई करनी पड़ी। पार्थ की सहयोगी अर्पिता के घर से मिला रुपयों का ढेर और सोने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं। इससे टीएमसी की छवि को भी बड़ा धक्का लगा है। ईडी ने आज अर्पिता के चौथे ठिकाने पर छापेमारी की। एक दिन पहले ही टीएमसी ने कहा था कि आरोपों की वजह से पार्थ को पद से हटाने की क्या जरूरत है? हालांकि एक ही दिन में स्थितियां बदल गईं और पार्थ को न सिर्फ मंत्रिपद से हटाया गया बल्कि पार्टी से भी निलंबित कर दिया है। जानकारों का कहना है कि एक दिन पहले ही मिथुन चक्रवर्ती के दावे से भी पार्टी नेतृत्व में टूट का डर समा गया। इसके अलावा पार्टी के कुछ विधायकों ने पार्थ को निकालने की वकालत भी की तो नेतृत्व ने कार्रवाई करना ही ठीक समझा। ममता बनर्जी की छवि को धक्का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब पार्थ को लेकर चुप्पी तोड़ी थी तो खुद को लेकर भी काफी सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि हमेशा राजनीति ईमानदारी से की है। यहां तक कि वह सैलरी भी नहीं लेती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर पार्थ चटर्जी के वाकये से उन्हें बहुत च...

मुरैना में जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण!:कांग्रेस का आरोप- पुलिस उठाकर ले गई; सीहोर-जबलपुर में भी हंगामा

चित्र
   मध्यप्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव शुक्रवार को होना है। इससे एक दिन पहले गहमागहमी देखने को मिली। मुरैना में कांग्रेस ने पुलिस पर कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को उठाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। कांग्रेसियों ने एसपी ऑफिस का घेराव करते हुए नारेबाजी की। इसी तरह, जबलपुर और सीहोर में भी हंगामा हुआ। मुरैना में विधायकों ने घेरा एसपी ऑफिस गुरुवार रात कांग्रेस के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, विधायक राकेश मावई, अजब सिंह कुशवाह, रविन्द्र सिंह तोमर, सतीश सिकरवार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक सिंह समेत करीब 100 कांग्रेसी एसपी ऑफिस पहुंच गए। वे यहां धरने पर बैठ गए। आरोप है कि जौरा, बागचीनी व कैलारस पुलिस ने उनके दो जिला पंचायत सदस्यों को किडनैप कर लिया है। यह काम केन्द्रीय मंत्री के इशारे पर किया गया है, जिससे वे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मतदान न कर सकें। इसके बाद सभी नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस वैन से सिविल लाइन लाकर नजरबंद किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने नारेबाजी भी की श्योपुर में जिला परिषद के 11 सदस्य हैं। 11 में से 6 सदस्य कांग्रेस और 5 भाजपा के है...

ऑक्सीजन उद्यान में *पौधारोपण कर महिला सरपंच ने किया विकास कार्यों का शुभारंभ

चित्र
    * डाक्टर इंदर सिंह केवट अटल स्वर विचार।* गंज बासौदा 28/07/ 2022 प्रतिवर्ष अनुसार हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर श्री राम जानकी केवट राज मंदिर एवं ऑक्सीजन उद्यान निर्माण समिति वेत्रवती तट ग्राम पंचायत निबोदिया गंज बासौदा द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम मैं उपस्थित होकर नवनिर्वाचित महिला सरपंच शिव कुमारी राजपूत ने प्रकृति पूजन पौधारोपण के साथ विकास कार्यों का शुभारंभ किया मौका ए वारदात पर ही ग्राम पंचायत वासियों की समस्याओं को भी सुना एवं शीघ्र अति शीघ्र समस्याओं का निराकरण करवाने का आश्वासन दिया ! इस अवसर पर उपस्थित ग्राम पंचायत वासियों एवं श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सरपंच शिव कुमारी राजपूत ने कहा कि महिला होने के नाते जीवन सृजन के महत्व से भली भांति परिचित हूं ! पेड़ पौधे जहां हमें जीवन और प्राणवायु प्रदान करते हैं, वही पूरी जैव विविधता श्रंखला की भी रक्षा करते हैं इसलिए संपूर्ण ग्राम पंचायत को हरा भरा करना मेरा प्रथम प्रयास रहेगा ,एवं ऑक्सीजन उद्यान को मैं एक आदर्श उद्यान बनाने का पूरा प्रयास करूंगी !कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर इंदर सिंह केवट( स्वतंत्र लेखक) ने कहा कि ...

गहलोत के नाम पर सचिवालय में ठगी का मामला, व्हाट्स एप फोटो लगा कर मांगे 3 लाख के अमेजन गिफ्ट कार्ड

चित्र
   राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर 3 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। सचिवालय के डीएस प्रोटोकाॅल नरेश विजय से दो लाख रुपये मांगे गए है। 3 लाख के अमेजन गिफ्ट कार्ड मांगे। मामले की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के दे दी गई है। इसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है। बता दें कि 96017 89128 नम्बर से सीएम अशोक गहलोत की व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर DS प्रोटोकॉल नरेश विजय के पास मेसेज आया जिसमे पूछा कि क्या आप अमेजन गिफ्ट कार्ड से परिचित हो , मैं अर्जेंट मीटिंग में हूं और मुझे पैसों की जरूरत है। आप 10,000 रुपए के 30 अमेजन गिफ्ट कार्ड मुझे गिफ्ट करें यानि मांगे गए 3 लाख रुपए। हालांकि नरेश विजय ने किसी तरह के पैसे या अमेजन गिफ्ट कार्ड गिफ्ट करने की जगह इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दी। लगातार एक के बाद एक आ रही घटनाओं ने आम लोगों को चिंता में डाल दिया है . गहलोत के मंत्री के नाम से भी ठगी का प्रयास दूसरी तरफ गहलोत के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के नाम से ठगी करने का मामला सामने आया है। कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के नाम से ठगी करने का मामला सामने आया है।...

कांग्रेस की जीत के बाद BJP ने जमकर किया हंगामा, धरने पर बैठे CM शिवराज के मंत्री, दिया अल्टीमेटम

चित्र
   मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में जनपद पंचायत चुनाव (MP Panchayat election) को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जनपद अध्यक्ष पद का फैसला कांग्रेस के पक्ष में गया जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Minister Mohan Yadav) धरने पर बैठ गए. बुधवार को उज्जैन जनपद में अध्यक्ष और अन्य पदों पर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें 25 जनपद प्रतिनिधियों को मतदान करना था लेकिन 21 लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान कांग्रेस को 12 मत हासिल हुए जिसके बाद कांग्रेस (Congress) की अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया.  बीजेपी ने किया हंगामा इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने जमकर जश्न मनाया. विधायक महेश परमार ने बताया कि कांग्रेस को 21 में से 12 मत मिले, जिसके आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है. जैसे ही इस बात की जानकारी बीजेपी के नेताओं को लगी, उन्होंने जमकर हंगामा किया. शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने निर्वाचन प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े कर दिए.  मंत्...

श्मशान घाट में जलती चिता से शव बाहर निकाला:छत्तीसगढ़ में अंतिम संस्कार पर बवाल, जाम; परिजनों के हंगामे के बाद 6 थानों की फोर्स तैनात

चित्र
   जांजगीर-चांपा –श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार को लेकर बवाल हो गया है। एक समाज के लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए जलती चिता से शव को बाहर निकाल दिया। इसके बाद दूसरे समाज के लोगों का आक्रोश भड़क गया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर बाराद्वारा-जैजैपुर मार्ग पर जाम लगा दिया है। हंगामा बुधवार देर रात से जारी है। सूचना मिलने पर SDM सहित 6 थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, बाराद्वार बस्ती निवासी प्रदीप पाटले (24) पुत्र भैयालाल पाटले ने बुधवार काे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पोस्टमार्टम के बाद परिजन उसके शव के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे, लेकिन बारिश के कारण वहां दिक्कत आ रही थी। इस पर गांव में ही तालाब के पास स्थित दूसरे समाज के एक अन्य श्मशान घाट ले गए। वहां पर शव के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई और चिता को आग दे दी गई। आरोप है कि उसी समय दूसरे समाज के लोग वहां एकत्र हो गए और हंगामा कर दिया। उन्होंने गालियां देते हुए जलती चिता से शव को बाहर खींच लिया। आरोप है कि दूसरे समाज के लोगों ने चिता में पानी डाल दिया और शव को लात से मारकर अपमानित किया। इ...

मुझसे बात मत करो, संसद में स्मृति ईरानी पर भड़कीं सोनिया गांधी; दोनों में हुई तीखी बहस

चित्र
   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अधीर रंजन चौधरी द्वारा 'राष्ट्रपत्नी' कहे जाने पर बवाल थम नहीं रहा है। पहले इस मुद्दे पर भाजपा की ओर से राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा किया गया। इसके बाद अब सदन से बाहर सोनिया गांधी और स्मृति इरानी की तीखी बहस हुई है। दरअसल सदन की कार्यवाही स्थगित किए जाने के बाद सोनिया गांधी जब बाहर निकल रही थीं तो उन्हें देखकर भाजपा के सांसद नारेबाजी करने लगे। इस बीच सोनिया गांधी भाजपा की सांसद रमा देवी के पास आईं और उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है। इसी बीच स्मृति इरानी ने बीच में दखल देने की कोशिश की, जिस पर सोनिया गांधी भड़क गईं। उन्होंने कहा कि मैं आपसे बात नहीं करना चाहती। सोनिया गांधी ने Don't talk to me कहा, जिसके जवाब में स्मृति इरानी ने भी कुछ कहा और दोनों के बीच करीब दो मिनट तक तीखी बहस चली। साफ है कि संसद में विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच कड़वाहट बढ़ गई है और नेताओं के आपसी रिश्तों में भी खटास देखने को मिल रही है। बता दें कि स्मृति इरानी इस मुद्दे पर संसद में भी आक्रामक थीं। उन्होंने कहा था कि सोनिया गांधी क...

समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही ,टीम पहल ।

चित्र
  तहसील बरेली जिला रायसेन से राजेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट रायसेन ,मध्य प्रदेश जिला रायसेन की तहसील बरेली का सेवा भाव और सद्भावना का सबसे अग्रणी सेवा संस्थान टीम पहल के द्वारा आज एक और बड़ी मिसाल हाईवे एनएच 45 पर गोवंश को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार कर चला गया जैसे ही टीम पहल को पता चला तो टीम पहल के कार्यकर्ता तुरंत अपने बहन के साथ गए और गोवंश को अपनी कार में बड़ी मशक्कत के बाद एक साथ एकजुट होकर ब उसमें लिटा कर वहां से मअपने सेवा संस्थान ले गए ताकि उसका उचित उपचार किया जा सके और उसकी देखरेख की जा सके ताकि गोवंश सुरक्षित हो सके धन्यवाद टीम पहल आभारी रहेगा आपका बरेली क्षेत्र और समस्त सनातनी।

किन्नर महामंडलेश्वर का ज्ञानवापी में जलाभिषेक का ऐलान:जबलपुर में बोलीं- मुस्लिमों को वुजू करने की इजाजत, क्या हम सावन में भी जलाभिषेक नहीं कर सकते

चित्र
   . पशुपतिनाथ अखाड़े की किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने ज्ञानवापी में महादेव का जलाभिषेक करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को वुजू करने की इजाजत है, तो क्या हम सावन में भी जलाभिषेक नहीं कर सकते। सावन में जलाभिषेक नहीं करेंगे तो कब करेंगे। मैं अर्धनारीश्वर, भगवान अर्धनारीश्वर का अभिषेक नहीं करूंगी तो कौन करेगा। इसके लिए मुझे जेल भी जाना पड़े तो मंजूर है। 8 अगस्त को जलाभिषेक करेंगी हिमांगी सखी किन्नर महामंडलेश्वर ने कहा कि वे जबलपुर से 20 किन्नर और संतों के साथ बनारस जाएंगी। सभी लोग बनारस से गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा करेंगे और 8 अगस्त को विश्वेश्वर ज्ञानवापी महादेव का जलाभिषेक करेंगे। 8 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है। किन्नर महामंडलेश्वर ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने रोकने की कोशिश की तो वहीं पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अनुमति नहीं मिलने पर खुद का अभिषेक करेंगी हिमांगी सखी किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का कहना है कि किन्नर इस धरती पर अर्धनारीश्वर माने जाते हैं। अगर प्रशासन ने उन्हें अभिषेक की अनुमति नहीं दी तो वे खुद का अभिषेक करेंगी। भगवान शिव भी अर्धनारीश...

अधीर रंजन ने मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहा, संसद में हंगामा:स्मृति बोलीं- सोनिया माफी मांगें, कांग्रेस नेता ने कहा- जुबान फिसल गई, फांसी चढ़ा दो

चित्र
  कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया। इसके बाद गुरुवार को इस बयान को लेकर महिला भाजपा सांसदों ने सदन में हंगामा किया। हाथों में सोनिया माफी मांगें का पोस्टर लेकर उन्होंने नारेबाजी की। स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी को माफी मांगनी होगी। लोकसभा और राज्यसभा में हुए हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित की गई। हंगामे के बीच अधीर रंजन ने गुरुवार को संसद के बाहर अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने माफी मांगने से साफ इनकार किया पर बोले- गलती से मैंने मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कह दिया, अब आप मुझे फांसी पर चढ़ाना चाहते हैं तो चढ़ा दीजिए। सत्ताधारी दल तिल का ताड़ बनाने की कोशिश कर रहा है। स्मृति ने सदन में कहा- कांग्रेस गरीब और आदिवासियों की विरोधी है। अपनी गलती पर माफी मांगने की जगह कांग्रेस सीनाजोरी कर रही है। सोनिया गांधी को कांग्रेस की तरफ से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने हर भारतीय नागरिक का अपमान किया है। इस पर मीडिया को जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि अधीर पहले ही अपनी गलती मान चुके हैं। अधीर रंजन न...

धरना दे रहे सांसदों को पूरी रात मच्छरों ने खूब छकाया, VIDEO ट्वीट कर बयां किया दर्द

चित्र
   संसद में निलंबन और मंहगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर करीब 50 घंटे के विरोध प्रदर्शन पर बुधवार से धरने पर बैठे सांसदों को पूरी रात मच्छर ने खूब परेशान किया है। निलंबित कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने एक सांसद के हाथ पर बैठे मच्छर का वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “संसद में मच्छर है, लेकिन विपक्षी सांसद डरते नहीं हैं। मनसुख मंडाविया कृपया भारतीयों के खून की रक्षा करें, जिसे अडानी चूस रहे हैं।” टैगोर ने अपने ट्वीट में स्वास्थ्य मंत्री को भी टैग किया है। वीडियो में एक सांसद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “गांधी जी के सामने संसद में यह मच्छर है। सांसद धरने पर बैठे हैं। यह संसद की मच्छर कहानी है।'' इस वीडियो में फोन कैमरा घास पर जाता है जहां मच्छर भगाने वाली कॉइल जलती हुई दिखाई देती है। सदनों के अंदर विरोध प्रदर्शन पर निलंबित सांसद संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा पर 50 घंटे के विरोध पर हैं, जो कल सुबह 11 बजे शुरू हुआ और शुक्रवार को दोपहर 1 बजे तक चलने वाला है। विरोध कर रहे सांसदों ने अनुरोध किया था कि उनके लिए पूरी रात एक वॉशरूम खुला रखा जाए और उनकी कारों को परिस...

यूपी: स्वतंत्र देव सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा, अब इन नामों पर चर्चा

चित्र
   स्वतंत्र देव सिंह तीन साल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे उनका कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म हो गया था यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (swatantra dev singh) ने यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है. प्रदेश अध्यक्ष का उनका कार्यकाल वैसे 16 जुलाई को खत्म हो गया था. अब इस बात को लेकर चर्चा है कि यूपी में बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा? माना जा रहा है कि इसकी घोषणा आने वाले तीन दिनों में कर दी जाएगी. कुछ नाम भी इस लिस्ट में आगे चल रहे हैं. स्वतंत्र देव सिंह फिलहाल योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री हैं. इसके अलावा हाल ही में उनको विधान परिषद का नेता भी चुना गया है. विधान परिषद में उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की जगह ली है. तीन साल संभाला कार्यभार स्वतंत्र देव सिंह तीन साल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे. उनको 19 जुलाई 2019 को यह पद सौंपा गया था. वह बीजेपी के तीसरे प्रदेश अध्यक्ष रहे जिन्होंने तीन साल का कार्यकाल पूरा किया. यूपी में पूर्व सीएम कल्याण सिंह और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा सबस...

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बेटे को टोल कर्मियों ने पीटा, टोल नाके पर विवाद का मामला

चित्र
   जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के बहोरीपार टोल नाके (Bahoripar toll block of Bargi police station area) पर सोमवार की रात केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Union Minister Prahlad Patel) के पुत्र प्रबल सिंह पटेल (Prabal Singh Patel) एवं उसके साथियों के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट कर दी। मारपीट के साथ ही गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे। घटना के बाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के पुत्र प्रबल पटेल की रिपोर्ट पर अज्ञात टोल कर्मचारियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। टोल मैनेजर की शिकायत पर भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। बरगी पुलिस के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के पुत्र प्रबल सिंह पटेल (23) सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अपने दोस्त दुर्गेश पटेल, शोभित राय, सौरभ चंदोरिया, रवि रजक, अखिलेश यादव आदि के साथ मैकल रिसोर्ट बरगी में खाना खाने पहुंचे थे। सभी लोग खाना खाने खाने के बाद तीन अलग-अलग फोर व्हीलर में सवार होकर रात करीब 2:30 बजे अपने घर सैनिक सोसायटी जाने के लिए निकले। रात करीब 2:45 बजे तीनों गाड़िय...

बैंक ग्राहकों को अब मिलेगी बड़ी सुविधा, गृह मंत्री अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

चित्र
   अब सहकारी बैंक के ग्राहकों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. सरकार इसके लिए इसके लिए सहकारी बैंकों को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) से जोड़ेगी. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. सरकार के 52 मंत्रालयों की ओर से संचालित इस समय 300 योजनाओं के लाभ डीबीटी के जरिये लाभार्थियों तक पहुंचाए जा रहे हैं, यानी अब इन सभी योजनाओं का लाभ सहकारी बैंकों के ग्राहकों को मिलेगा. अमित शाह ने यह भी जानकारी दी कि बैंकिंग क्षेत्र में पहले की अपेक्षा बहुत सुधार हुआ है और इससे देश के नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिल रहा है. इसके अलावा जनधन योजना के चलते 45 करोड़ नए लोगों का बैंक खाता भी खुला है. ऐसे 32 करोड़ लोगों को रूपे डेबिट कार्ड का लाभ भी मिला है.अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के ‘सहकार से समृद्धि का संकल्प’ से ये सब हुआ है. बैंक ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले  अमित शाह ने कहा, 'देश की समृद्धि और आर्थिक उत्थान में सहकारिता क्षेत्र का अहम योगदान होगा. पीएम जनधन योजना के तहत खोले गए करोड़ों नए...

विनीत जिंदल तेरा सर भी तन से जुदा करेंगे', अब सुप्रीम कोर्ट के वकील को धमकी!

चित्र
   सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील विनीत जिंदल का दावा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. विनीत जिंदल ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि जब वो अपने घर पर पहुंचे तो एंट्री गेट के अंदर एक पर्चा पड़ा हुआ था, जिसमें लिखा हुआ है- अल्लाह का पैगाम है विनीत जिंदल तेरा भी सर तन से जुदा करेंगे जल्द ही.  वकील विनीत जिंदल ने धमकी भरा पर्चा मिलने के बाद 100 नंबर पर PCR कॉल की. इसके साथ ही विनीत जिंदल ने धमकी वाले पर्चे को ट्वीट करते हुए कहा, 'आज जिहादियों ने मेरा भी सर तन से जुदा कर ने की धमकी दी मेरे घर पर भेजा गया.' जिंदल ने बताया कि घर में सीसीटीवी लगा हुआ है, लेकिन पर्चा फेंकने वाला सीसीटीवी में कैद नहीं हुआ है. वकील विनीत जिंदल ने दावा किया कि कल जब मैं अपने घर आया तो मुझे अपने घर परिसर में एक पत्र मिला, जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पत्र में लिखा है, 'विनीत जिंदल तेरा सर भी तन से जुदा करेंगे जल्दी' (जल्द ही आपका सिर काट दिया जाएगा, विनीत जिंदल). वकील विनीत जिंदल का कहना है कि मैंने अजमेर शरीफ दरगाह चिश्...

योगी सरकार के मंत्री का फरमान, 10 बजकर 10 मिनट के बाद आने वालों का वेतन कटेगा

चित्र
   यूपी के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने निर्देश दिए कि विभाग के सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि 10 बजकर 10 मिनट के बाद आने वालों को अनुपस्थित मानकर उनकी सैलरी काटी जाए। उन्होंने कहा कि वो व्यक्तिगत रूप से रोजाना अटेंडेंस का डेटा मॉनिटर करेंगे। उन्होंने यह निर्देश मंगलवार को राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि निर्माणशाला में विभागीय समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सालयों के निर्माण के लिए दान में मिली हुई जमीनों को विभाग अपने नाम करे। साथ ही जहां जहां अतिक्रमण है वहां प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटवाकर परिसर को अतिक्रमणमुक्त करवाएं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी लगातार अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं और उन्हें पता है कि कहां किस तरह का काम हो रहा है। आयुष मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्केट में उपलब्ध अवैध दवाओं पर कार्यवाही करके बंद करवाई जाएं। आयुष चिकित्सालयों में सप्लाई हो रही दवाओं की एक्सपायरी डेट का डेटा भी...

3 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद मर्डर में फांसी की सजा, 104 दिन में मिला इंसाफ -

चित्र
   गुजरात की सूरत कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने सूरत शहर के पूना गांव थाना क्षेत्र में 3 साल की बच्ची को रेप कर हत्या करने के मामले में आरोपी रामप्रसाद उर्फ ललन सिंह को दोषी करार दिया है. उसे कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. बता दें 3 साल की बच्ची की रेप-हत्या की ये वारदात 14 अप्रैल को हुई थी. सूरत कोर्ट ने यह फैसला घटना के 104 दिन के अंदर सुनाया है.  जानकारी के मुताबिक, सूरत शहर के पूना गांव थाना क्षेत्र की सीमा में स्थित फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर अपने माता-पिता के साथ 3 साल की बच्ची सो रही थी. जिसे रामप्रसाद उर्फ ललन सिंह ने अपहरण कर लिया था. जिसके बाद बच्ची को एक खुले मैदान की पार्किंग में ले जाकर उसके साथ रेप किया और उसके बाद बच्ची को मार डाला था. इस मामले में आरोपी राम प्रसाद उर्फ ललन सिंह गौड़ तक पहुंचने के लिए पूना पुलिस थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर वीयू गडरिया ने इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे. जिसमें आरोपी मासूम बच्ची को सोते हुए अवस्था में अपने कंधे पर लिटा कर ले जाते हुए कैद हुआ था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उस खुले...

प्यार, बेवफाई और कत्ल: कातिल निकला SSP का ड्राइवर, ऐसे अंजाम दी ट्रिपल मर्डर की खौफनाक वारदात

चित्र
   एसएसपी प्रभात कुमार का ड्राइवर था आरोपी 3 कत्ल करने के बाद हो गया था ड्यूटी पर हाजिर मोबाइल सीडीआर ने खोली कातिल की पोल झारखंड में जमशेदपुर के एक घर से तीन लोगों की लाश मिली. वो लाशें एक लेडी कॉन्सटेबल, उसकी मां और बेटी की थी. अब चूंकि कत्ल एक पुलिसवाली और उसके परिजनों का हुआ था, लिहाजा पुलिस फौरन कातिल की तलाश में जुट जाती है. मगर जब कातिल का चेहरा सामने आया तो पुलिस विभाग ही नहीं बल्कि खुद पुलिस कप्तान भी हैरान रह गए. जमशेदपुर पुलिस लाइन में रहनेवाले एक परिवार के तीन लोग पिछले दो-तीन दिनों से अचानक कहीं गायब हो गए थे. हालांकि उनके घर में ताला लगा हुआ था. लेकिन फिक्र की बात ये थी बंद घर से तेज़ बदबू आ रही थी. आस-पास के लोगों ने किसी अनहोनी के शक में उस परिवार के नाते-रिश्तेदारों को खबर दी और फिर पुलिस को इत्तिला दी गई.  21 जुलाई 2022 रात 8 बजे, पुलिस लाइन, जमशेदपुर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. फ्लैट का ताला तोड़ा गया, लेकिन अंदर का मंजर डरानेवाला था. घर के अंदर तीन लाशें पड़ी थीं. यहां रहनेवाली पुलिस महिला पुलिस कांस्टेबल सविता हेंब्रम की, उसकी बुजुर्ग मां लकिया...

नशा, नफरत और मर्डर: बेटे का कत्ल कर मंदिर पहुंचा था कातिल बाप, फिर लाश के टुकड़े कर शहर में फेंके

चित्र
   शहर के अलग-अलग हिस्सों में मिले थे लाश के टुकड़े पॉलीथीन की थैलियों में पैक थे सिर, धड़, हाथ और पांव चलती ट्रेन में पुलिस के हत्थे चढ़ा कातिल बाप अहमदाबाद के वासणा इलाके में चार अलग-अलग जगहों पर पुलिस को चार पॉलीथीन के पैकेट मिले, जो किसी पोटली जैसे नजर आ रहे थे. मगर जांच करने पर उन पॉलीथीन की थैलियों से पुलिस को एक ही लाश के चार अलग-अलग टुकड़े बरामद होते हैं. अब पुलिस के सामने सवाल था कि कातिल की मरने वाले से ऐसी क्या दुश्मनी थी कि वो उसकी लाश के टुकड़ों को ऐसे शहर में फेंकता चला गया. पुलिस तफ्तीश को आगे बढ़ाती है और कातिल तक पहुंच जाती है. लेकिन जब कातिल का चेहरा सामने आता है तो हर कोई हैरान रह जाता है. अहमदाबाद पुलिस के हाथ सीसीटीवी की कुछ तस्वीरें लगी. उन तस्वीरों को देख कर ऐसा अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि कोई बुजुर्ग किसी भारी चीज को पोटली में बांध कर उसे कहीं पहुंचाने जा रहा है या फिर जैसे कोई किराये का मकान बदल रहा हो. मगर आपको पता चले कि उस पोटली में एक लाश थी और वो बुजुर्ग उसे कहीं ठिकाने लगाने जा रहा था, तो शायद आप इस पर यकीन ना करें.  दूसरी सीसीटीवी फुटेज में ...