यह कैसा चमत्कार? शिवपुरी में पेड़ से नल की तरह बह रहा पानी, लोग कर रहे पूजा-पाठ; देखें VIDEO
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी नगर में आज अचानक एक पेड़ से निकली जलधारा लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। पेड़ से जलधारा निकलने की खबर फैलते ही इस आश्चर्यजनक घटना को देखने के लिए लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा। लोगों ने इसे चमत्कार मानते हुए पेड़ और जलधारा की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पोहरी नगर के मुख्य बाजार के ब्लॉक रोड पर सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को सड़क किनारे खड़े शीशम के एक पेड़ से जल धारा बहती हुई दिखाई दी। उन लोगों ने जब करीब जाकर देखा तो उनमें स्वच्छ जल की धारा बह रही थी। यह देख लोग हैरत में पड़ गए और देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और फिर उसके बाद वहां पहुंच रहे लोगों में आस्था जाग गई। कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो किसी ने गंगा मैया की माया। लोगों ने पेड़ से बहती जलधारा की पूजा-अर्चना करते हुए गंगा मैया के जयकारे लगाने शुरू कर दिए हैं।
स्थानीय व्यक्ति गोपी जाटव ने बताया कि वह सुबह से देख रहे हैं कि पेड़ से निकलता पानी बंद नहीं हुआ है। वह इसे मां गंगा का चमत्कार मान रहे हैं। वहीं पोहरी एसडीएम बी नाडिया का कहना है कि उन्हें भी पेड़ से पानी बहने की सूचना प्राप्त हुई है। जांच कराने के बाद असल मामला स्पष्ट हो सकेगा।