यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान से टकराया पक्षी

 


 स्टेट प्लेन से लखनऊ जाएंगे योगी आदित्यनाथ

सुरक्षाकर्मियों ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चॉपर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. फिलहाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्टेट प्लेन से सीएम योगी आदित्यनाथ अब लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. इसके अलावा पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को भी देखने के लिए वे यहां पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ ने यहां काशी विश्वानाथ मंदिर में पूजा भी की थी.

21 मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी

- सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर योगी आदित्यनाथ वाराणसी सर्किट हाउस से पुलिस लाइन हेलिपैड के लिए निकले.

- 9 बजकर 10 मिनट पर हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हुए.

- 9 बजकर 16 मिनट पर बर्ड हिटिंग के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई. 

- 9 बजकर 20 मिनट पर वापस सर्किट हाउस पहुंचे.

- 10 बजकर 30 मिनट पर स्टेट प्लेन से रवाना होने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट के लिए निकले.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड