पूर्व मुख्यमंत्री एवम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने चुनावी कार्यक्रम में सागर पहुंचे

 

अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार।

सागर,पूर्व मुख्यमंत्री एवम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने चुनावी कार्यक्रम में सागर पहुंचे। बालाजी स्थित हेलीपैड पर महापौर की कांग्रेस प्रत्याशी विधि सुनील जैन समेत वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की। यहां स्थित बालाजी सरकार हनुमान मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की।



  कमलनाथ का 6 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू

 जगह जगह स्वागत के लिए उमड़े लोग 

तेज धूप में कर रहे हैं फूलों की ठंडक से बरसात

आहार चर्या के लिए निकले जैन मुनियों के संघ को आहार पर जाने के लिए रोड शो को किनारे कर दिया रास्ता

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने आहार चर्या पर निकले जैन मुनियों को किया प्रणाम और नमोस्तु।

सराफा बाजार की तंग गलियों से जब रोड शो निकला तो स्थानीय लोगों का हुजूम उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा फूल माला और पुष्प वर्षा से किया गया भव्य स्वागत ।बड़े-बड़े तिरंगे झंडे लहराए हुए महिलाओं का दल चल रहा है आगे-आगे ,सेवादल ने दुपहिया वाहनो सेब अवस्था को संभाला।

पारस टॉकीज चौराहे पर स्वर्णकार समाज और सर्राफा व्यवसायियों ने किया उनका भव्य स्वागत।

निर्धारित समय से 20 मिनट पहले सागर पहुंचे कमलनाथ।

बालाजी मंदिर जाकर हनुमान जी सरकार के दर्शन कर देश में सुख शांति और विकास की प्रार्थना की

कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन के निवास पर पहुंचकर कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा पत्रकार वार्ता को संबोधित किया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड