युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी का प्रथम आगमन कल एयरपोर्ट पर समर्थक करेंगे स्वागत।

 


 छत्तीसगढ़ संवाददाता

अटल स्वर विचार।

छ ग ,एक लम्बे समय तक युवा कांग्रेस मे बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय महासचिव तक के सफर को तय करने वाले छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप मे युवा कांग्रेस को मजबूत करने वाले कोको पाढ़ी पर राष्ट्रीय नेतृत्व ने फिर से भरोसा जताया है एवं उन्हें राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गयी इस जिम्मेदारी के बाद लगातार देश भर मे अग्निपथ योजना का विरोध हो चाहे ईडी का विरोध हो प्रदेश भर मे कोको पाढ़ी के नेतृत्व मे लोगो ने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया, राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद दिल्ली से कल कोको पाढ़ी प्रथम बार छत्तीसगढ़ आ रहे है, वही उनके समर्थको मे बहुत उत्साह है वे कल अपने नेता,अपने राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी का स्वागत करने के लिए तैयार है समर्थको ने राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गाँधी, के.सी. वेनुगोपाल,राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीनिवास बी.वी. का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड