योजनाओं का लाभ सिर्फ भाजपा से जुड़े बिचौलियों और रसूखदारों को मिला ,जन समर्थन मांगने पहुंची जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के सामने क्षेत्रीय जनता ने की शिकायत
अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार।
सागर/ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन के साथ ही वादों में पार्षद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी लगातार दस्तक दे रही है। उन्होंने अपने दल बल के साथ भगवान गंज तथा संत कबीर वार्ड के गली कूचे में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। गरीब मजदूर पिछड़ी और अनुसूचित जाति बहुल बस्तियों में जन समर्थन मांगने पहुंची रेखा चौधरी के सामने क्षेत्रीय जनता ने बीएलसी आवास योजना बीपीएल कार्ड और राशन वितरण व्यवस्था में पक्षपात और भ्रष्टाचार की बात उठाई।
क्षेत्रीय जनता का यह कहना है कि इन योजनाओं का लाभ सिर्फ भाजपा से जुड़े बिचौलियों और रसूखदारों को मिला है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने जनता से आह्वान किया की महापौर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन तथा वार्ड नो में कांग्रेस पार्षदों को जीता कर कांग्रेस की नगर सरकार बनाएं ताकि 25 सालों के भ्रष्टाचार और मनमानी से मुक्ति मिल सके। इस दौरान संत कबीर वार्ड के पार्षद प्रत्याशी विनोद कोरी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया।