बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उदघाटन के दिन प्रधानमंत्री की होगी विशाल जनसभा,किसानों की भूमि चिन्हित कर जिला प्रशासन करे तैयारी । अवनीश अवस्थी
अटल स्वर विचार।
जालौन,अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने अवलोकन के दौरान अधिकारियों के निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जुलाई के दूसरे सप्ताह ने उदघाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे इसके लिए जनसभा स्थल का चयन हो जिन जिन किसानों की जमीन जनसभा के लिए लेनी है उन किसानो से बात पूर्व में कर ली जाए इसके अलावा डीएफओ की निर्देश दिए की बेहतरीन पौधा रोपण करे लगभग 40 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य वन विभाग को दिया गया है इसके साथ यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए पार्किंग का स्थल चिन्हित करे जिससे अव्यवस्था न होने पाए वहीं वारिश का ध्यान रखा गया है सभा के पूर्व यदि वारिश होती है तो इसके लिए व्यवस्था की जाए इसके साथ साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के मानचित्र में कुछ स्थान चिन्हित किए गए उनमें सुधार करने के आदेश दिए