मंच पर चढ़ते ही नीचे गिरे मंत्री सिलावट, जनसंपर्क के दौरान टूटा भाजपा प्रत्याशी का स्वागत मंच -

 


 इंदौर में भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव का स्वागत मंच टूट गया। मंच से स्वागत चल रहा था। इसी दौरान मंत्री तुलसी सिलावट चढ़े और मंच टूट गया। मंत्री नीचे गिर गए। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के जनसंपर्क के दौरान अजीब घटना घटी। जिस मंच से स्वागत किया जा रहा था वह मंच अचानक टूट गया। मंच टूटते ही मंत्री तुलसी सिलावट नीचे गए। इसका वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। हालांकि, इस दौरान भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव बाल-बाल बच गए।


जानकारी के मुताबिक यह वीडियो पिपल्याकुमार का है। शुक्रवार रात को यहां भाजपा प्रत्याशी भार्गव का जनसंपर्क था। इसके लिए स्वागत मंच बनाया गया था। भाजपा प्रत्याशी समेत अन्य नेता मंच पर थे। कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे। यह सब चल ही रहा था कि मंत्री तुलसी सिलावट मंच पर चढ़े। मंत्री के चढ़ते ही मंच टूटकर गिर गया। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल मंत्री सिलावट को उठाया। जिस समय मंच टूटा उस समय प्रत्याशी भार्गव दूसरी तरफ खड़े थे। हालांकि, हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। कुछ देर बाद सब सामान्य हो गया। शनिवार को इसका वीडियो वायरल हुआ। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड