कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी श्री संजय कपूर बुधवार 29 जून को सागर आयेंगे, चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा

अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार। सागर/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव तथा मध्यप्रदेश के सह प्रभारी श्री संजय कपूर बुधवार 29 जून की रात सागर आयेंगे। वे गुरुवार 30 जून को नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन तथा सभी 48 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे बूथ कमेटियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर आवश्यक मार्गदर्शन व दिशा निर्देश प्रदान करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा पीसीसी की ओर से निगम चुनाव के मीडिया प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यहां पहुंच रहे हैं। वे बुधवार 29 जून की शाम भोपाल से रवाना होकर रात्रि 8 बजे सागर पहुंचेंगे। यहां आकर वे जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी व जिला ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन पूर्व विधायक सुनील जैन चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने व संचालक रामकुमार पचौरी समेत विभिन्...