संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी श्री संजय कपूर बुधवार 29 जून को सागर आयेंगे, चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा

चित्र
    अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार।  सागर/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव तथा मध्यप्रदेश के सह प्रभारी श्री संजय कपूर बुधवार 29 जून की रात सागर आयेंगे। वे गुरुवार 30 जून को नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन तथा सभी 48 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वे बूथ कमेटियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होकर आवश्यक मार्गदर्शन व दिशा निर्देश प्रदान करेंगे।                   मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तथा पीसीसी की ओर से निगम चुनाव के मीडिया प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कपूर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यहां पहुंच रहे हैं। वे बुधवार 29 जून की शाम भोपाल से रवाना होकर रात्रि 8 बजे सागर पहुंचेंगे। यहां आकर वे जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी व जिला ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन पूर्व विधायक सुनील जैन चुनाव प्रभारी सुरेंद्र सुहाने व संचालक रामकुमार पचौरी समेत विभिन्...

Mp,रेप के बाद मार डाली गई बच्ची का आखिरी VIDEO:ग्वालियर में दो दिन से लापता थी 9 साल की मासूम; रिश्तेदार के साथ जाते दिखी

चित्र
   मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां नौ साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी, रेप और हत्या के बाद मासूम बच्ची का शव झाड़ियों में फेंक दिया। मासूम का रेप और फिर हत्या : ग्वालियर जिले में दरिंदगी की हदें पार करने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ ज्यादती के बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई। खबर मिली है कि, बच्ची के मुंह और सिर को पत्थर से कुचला गया। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। 2 दिन से गुम थी बच्ची : बता दें, ग्वालियर के हजीरा स्थित यादव धर्मकांटा के पास रहने वाली 9 वर्षीय मासूम बच्ची दो से लापता थी। जब उसके परिजनों ने शिकायत की तो अपहरण का मामला दर्ज किया गया। बच्ची की तलाश लगातार चल रही थी, देर रात तक पुलिस तलाश करती रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वही मंगलवार सुबह शताब्दी पुरम ओवर ब्रिज के पास पोहा मिल रोड इलाके में रेलवे ट्रैक से सटी झाड़ियों में बच्ची की लाश पड़ी मिली। पुलिस ने बच्ची की पहचान के लिए परिजनों को बुलाया, इसके बाद शिनाख्त हुई और शव पोस्टमार्टम हाउस भिजव...

शिवसेना में सुलह की उम्मीद? एकनाथ शिंदे के बेटे के जरिए बागियों को मनाने में जुटे पार्टी सांसद

चित्र
   मुंबई. महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर महाविकास अघाड़ी सरकार चला रही शिवसेना इस वक्त अपने सबसे बड़े संकट से जूझ रही है. पार्टी में दो-फाड़ होने के आसार साफ दिख रहे हैं. एकनाथ शिंदे की अगुआई में विधायकों ने बगावत का झंडा बुलंद कर रखा है. पार्टी को और फजीहत से बचाने के लिए शिवसेना सांसदों का एक दल सक्रिय हो गया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन सांसदों ने एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के जरिए संपर्क साधा है. दावा है कि कई दौर की बातचीत हो चुकी है एकनाथ शिंदे और बागी विधायक जहां गुवाहाटी में हैं, वहीं श्रीकांत शिंदे ने ठाणे में मोर्चा संभाल रखा है. सोमवार को उनकी अगुआई में शिंदे समर्थकों ने ठाणे के शिवसेना मुख्यालय पर शक्ति प्रदर्शन भी किया था. अब उन्हीं के जरिए शिवसेना के सांसद शिंदे के तीखे तेवरों को शांत करने की उम्मीद लगा रहे हैं. शिवसेना के इस वक्त लोकसभा में 19 और राज्यसभा में 3 सांसद हैं. श्रीकांत शिंदे खुद कल्याण से सांसद हैं. ऐसे में पार्टी के 5 सांसदों का एक दल श्रीकांत के जरिए एकनाथ शिंदे को मनाने की मुहिम में जुटा हुआ है. दावा है कि प...

यह कैसा चमत्कार? शिवपुरी में पेड़ से नल की तरह बह रहा पानी, लोग कर रहे पूजा-पाठ; देखें VIDEO

चित्र
  मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी नगर में आज अचानक एक पेड़ से निकली जलधारा लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। पेड़ से जलधारा निकलने की खबर फैलते ही इस आश्चर्यजनक घटना को देखने के लिए लोगों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा। लोगों ने इसे चमत्कार मानते हुए पेड़ और जलधारा की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पोहरी नगर के मुख्य बाजार के ब्लॉक रोड पर सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों को सड़क किनारे खड़े शीशम के एक पेड़ से जल धारा बहती हुई दिखाई दी। उन लोगों ने जब करीब जाकर देखा तो उनमें स्वच्छ जल की धारा बह रही थी। यह देख लोग हैरत में पड़ गए और देखते ही देखते वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यह खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और फिर उसके बाद वहां पहुंच रहे लोगों में आस्था जाग गई। कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो किसी ने गंगा मैया की माया। लोगों ने पेड़ से बहती जलधारा की पूजा-अर्चना करते हुए गंगा मैया के जयकारे लगाने शुरू कर दिए हैं। स्थानीय व्यक्ति गोपी जाटव ने बताया कि वह सुबह से देख रहे हैं कि पेड़ से निकलता पानी बंद नहीं हुआ है। वह इसे मां गंगा का चमत्कार मान रहे हैं। वहीं प...

बिना गारंटी लोन दे रही है सरकार, समय पर चुकाने से आगे 5 गुना तक मिलेगा पैसा! -

चित्र
   ब्याज पर सब्सिडी की व्यवस्था आधार कार्ड के बिना नहीं मिलेगा लाभ देश में छोटे व्यवसाय (Small Business) करने वाले लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार (Central Government) एक स्कीम चला रही है. इस स्कीम के तहत नया रोजगार शुरू करने के लिए बिना गारंटी के 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है. सरकार ने इस स्कीम को खास तौर पर स्ट्रीट वेंडर्स के लिए शुरू किया था, जिनका रोजगार कोरोना महामारी के दौरान बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. इस स्कीम का नाम है पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana). सरकार ने इस स्कीम को 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. ब्याज पर सब्सिडी पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को अपने काम को दोबारा शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है. खास बात ये है कि कर्ज के ब्याज पर सब्सिडी दी जाती है. पहली बार में लिए गए लोन को अगर कोई समय से चुका देता है, तो वो दूसरी बार में 20 हजार और तीसरी बार में 50 हजार रुपये के लोन के लिए योग्य होता है.  आधार कार्ड जरूरी पीएम स्वनिधि योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. इस...

CM शिवराज बोले, I LOVE YOU TOO...:छतरपुर में चुनावी मंच से अलग अंदाज में की बात; पन्ना का स्पेशल पान भी चबाया

चित्र
   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर I LOVE YOU TOO... कहा है। छतरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे मुझे कहते हैं मामा, आई लव यू... तो मैं भी उन्हें कह देता हूं... आई लव यू टू। सीएम शिवराज के ऐसा कहने पर पर सभा में तालियों और ठहाके गूंजने लगे। उन्होंने कहा कि जब मैं इन छोटे-छोटे बच्चों को देखता हूं तो मेरे मन में एक ही विचार बनता है कि इन बच्चों का भविष्य कैसे बने? बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने सोमवार को छतरपुर के साथ ही पन्ना और सागर में भी बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया। CM ने छतरपुर में चुनावी सभा की, साथ ही रोड शो भी किया। उन्होंने मंच से कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कमलनाथ तुमने संबल योजना बंद करके गरीब बहनों के लड्डू छीन लिए। मैं देखता हूं छोटे-छोटे बच्चे मुझे कहते हैं ओ मामा, ऐ मामा। वहीं, कुछ बच्चे मुझे कहते हैं मामा आई लव यू तो मैं भी कह देता हूं, आई लव यू टू। इन्हीं बच्चों के भविष्य के लिए हमने संबल फिर शुरू कर दी। कोई भी किसी भी जाति-वर्ग का हो सबको सामान रुप से योजना क...

गुजरात में बहू ने किया सास का अंतिम संस्कार, बेटा बोला- उनका अधिकार था

चित्र
   गुजरात के सूरत शहर की एक 38 वर्षीय बहू ने पारंपरिक प्रथाओं को तोड़ते हुए शनिवार को अपनी सास की चिता को आग देते हुए उनका अंतिम संस्कार किया। दरअसल हिंदू रीति-रिवाजों में पारंपरिक रूप से महिलाओं को श्मशान में प्रवेश करने या दाह संस्कार में हिस्सा लेने की मनाही है, लेकिन सवानी परिवार इस परंपरा को बदलना चाहता था। एल पी सवानी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक मावजी सवानी का परिवार घर की महिलाओं को साथ लेकर उमरा श्मशान में दाह संस्कार के लिए पहुंचा। सवानी की पत्नी वसंतबेन का 67 साल की उम्र में लंबे समय तक लीवर की बीमारी के कारण निधन हो गया था। करीब एक महीने पहले उनका लीवर ट्रांसप्लांट भी हुआ था। मृतका की बेटी भावना ने बहू पूर्वी के साथ मिलकर विद्युत शवगृह में शव का अंतिम संस्कार करने से पहले दाह संस्कार में हिस्सा लिया। यह बोलीं बहू पूर्वी पूर्वी ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि मैंने पिछले कई सालों से अपनी मां की तरह उनकी सेवा की। इसलिए, मैं उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल होना चाहती थी। वहीं वसंतबेन के बेटे धर्मेंद्र सवानी ने कहा, 'मेरी पत्नी की इच्छा थी कि वह मेरी मां क...

Mp पंचायत चुनाव में बुरी तरह हारे विधानसभा अध्यक्ष के बेटे, कांग्रेस बोली- उल्टी गिनती शुरू

चित्र
  रीवा। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम जिला पंचायत का चुनाव हार गए हैं। उनके चचेरे भाई पद्मेश गौतम ने ही उन्हें इस चुनाव में बुरी तरह परास्त किया है। माना जा रहा है कि ग्रामीणों पर रौब झाड़ना विधानसभा अध्यक्ष को भारी पड़ गया। दरअसल, बेटे के लिए प्रचार करते वक्त गिरीश गौतम मामूली बात को लेकर ग्रामीणों पर भड़क गए थे। इसका खामियाजा उनके बेटे को चुनाव में भुगतना पड़ा। जानकारी के मुताबिक गिरीश गौतम के भतीजे पद्मेश गौतम ने ही उनके बेटे राहुल गौतम को 1400 वोटों से हराया है। दोनों रीवा जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 27 से चुनाव लड़ रहे थे। पद्मेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। कांग्रेस इस मामले पर तंज भी कस रही है। कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी और सीएम शिवराज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों ने इस हार के पीछे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की लगातार गिरती साख और जनाधार को बताया है। हाल ही में वे अपने बेटे राहुल गौतम के लिए वोट मांगने रीवा जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 27 हटवा कोरियान गांव पहुंचे थे। यहां ग्रामीणों ने जब उन्हें अप...

कैट ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने में एक साल का समय मांगा

चित्र
  अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार। सूरत,कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव को आज भेजे एक पत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की अंतिम तिथि 1 जुलाई, 2022 को एक वर्ष के समय के लिए एक वर्ष आगे बढ़ाने का आग्रह किया है, और साथ ही यह भी आग्रह किया है की इस गंभीर मुद्दे पर एक संयुक्त समिति का गठन किया जाए जिसमे सरकारी अधिकारियों और हितधारकों के प्रतिनिधियों को एकल उपयोग प्लास्टिक के समान विकल्पों का सुझाव देने का एक समयबद्ध समय का निर्देश जारी किया जा सके है ताकि बिना किसी व्यवधान के देश एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग बंद कर सके। यह पत्र महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित होने वाले कैट के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के 100 से अधिक व्यापारी नेताओं द्वारा इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार-विमर्श के बाद जारी किया गया । कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि निस्संदेह पर्यावरण का प्रदूषण मानव सभ्यता के लिए एक बड़ा खतरा है और पर्यावरण की रक्षा के लिए सुधारात्मक ...

NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के गांव में बिजली नहीं, केरोसीन की रोशनी में रहते हैं रिश्तेदार, अब हरकत में आई ओडिशा सरकार

चित्र
  ओडिशा सरकार में मंत्री रह चुकीं द्रौपदी मुर्मू अब लगाए जा रहे हैं बिजली के खंभे 1 किलोमीटर दूर होता है मोबाइल चार्ज NDA की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को आज पूरा देश जानता है. लेकिन दुर्भाग्य है कि सुर्खियां बटोर रहीं द्रौपदी मुर्मू का पैतृक गांव बिजली की रोशनी से कोसों दूर है. मयूरभंज जिले के कुसुम प्रखंड अंतर्गत डूंगुरीशाही गांव में आजादी के इतने साल बाद भी बिजली नहीं है. द्रौपदी मुर्मू ओडिशा के मयूरभंज जिले के ऊपरबेडा गांव में पैदा हुई थीं. 3500 की आबादी वाले इस गांव में दो टोले हैं. बड़ा शाही और डूंगरीशाही. बड़ाशाही में तो बिजली है लेकिन डूंगरीशाही आज भी अंधकार में डूबा हुआ है. यहां के लोग केरोसीन तेल से रात का अंधेरा भगाते हैं और मोबाइल चार्ज करने के लिए 1 किलोमीटर दूर तक जाते हैं. जब द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनीं तो डूंगरीशाही चर्चा में आया. इस गांव में जब पत्रकार पहुंचे तो उन्हें यहां बिजली ही नहीं मिली. इसके बाद ये गांव सुर्खियों में आया. इसके बाद ओडिशा सरकार ने इस गांव में बिजली पहुंचाने की पहल शुरू कर दी. राज्य सरकार ने आदिवासी बहुल ...

जिलाधिकारी चांदनी सिंह व तत्कालीन जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर एवम प्रियंका निरंजन ने बढ़ाया जिले का मान, घरौनी फीडिंग में प्रदेश में जिले को मिला पहला स्थान

चित्र
  सुनिल शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख अटल स्वर विचार।  जालौन, गांव के राजस्व विवाद कम करने के लिए योगी सरकार  ने वहां बने घरों को राजस्व के रिकार्ड में फीडिंग करने के लिए जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी 2020 में इस कार्य को करने के लिए जालौन को भी इसी क्रम में घरौनी बनाने का जिम्मा सौंपा गया  था जिसको पूरी लगन से इस कार्य को करने के लिए उस समय के जिलाधिकारी डा मन्नान अख्तर तत्पर्यता दिखाते हुए इस कठिन कार्य को करने का बीड़ा उठाया जिसकी मॉनिटरिंग भी प्रत्येक सप्ताह उनके द्वारा की गई  इसी बीच 2021 में उनका स्थानांतरण कर दिया गया इसके बाद प्रियंका निरंजन ने इस कार्य को आगे बढ़ाया उन्होंने भी बार बार बैठकों में घरौनी को जल्द से जल्द पूर्ण करने का फरमान सुनाया था काफी हद तक घरौनी का कार्य पूर्ण भी हो गया था इसी बीच उनका भी शासन से स्थानांतरण कर दिया गया जब चांदनी सिंह से कार्यभार संभाला उस समय तक घरौनी का कार्य लगभग 95 फीसद पूर्ण हो चुका था जो शेष कार्य रह गया था उसको जिलाधिकारी चांदनी सिंह   बढ़ी ही चतुराई से पूर्ण करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यना...

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान से टकराया पक्षी

चित्र
   स्टेट प्लेन से लखनऊ जाएंगे योगी आदित्यनाथ सुरक्षाकर्मियों ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चॉपर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर से पक्षी के टकराने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. फिलहाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्टेट प्लेन से सीएम योगी आदित्यनाथ अब लखनऊ के लिए रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. इसके अलावा पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को भी देखने के लिए वे यहां पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ ने यहां काशी विश्वानाथ मंदिर में पूजा भी की थी. 21 मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी - सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर योगी आदित्यनाथ वाराणसी सर्किट हाउस से पुलिस लाइन हेलिपैड के लिए निकले. - 9 बजकर 10 मिनट पर हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हुए. - 9 बजकर 16 मिनट पर बर्ड हिटिंग के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई.  - 9 बजकर 20 मिनट पर वापस सर्किट हाउस पहुंचे...

पूर्व मुख्यमंत्री एवम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने चुनावी कार्यक्रम में सागर पहुंचे

चित्र
  अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार। सागर,पूर्व मुख्यमंत्री एवम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने चुनावी कार्यक्रम में सागर पहुंचे। बालाजी स्थित हेलीपैड पर महापौर की कांग्रेस प्रत्याशी विधि सुनील जैन समेत वरिष्ठ नेताओं ने उनकी अगवानी की। यहां स्थित बालाजी सरकार हनुमान मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की।    कमलनाथ का 6 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू  जगह जगह स्वागत के लिए उमड़े लोग  तेज धूप में कर रहे हैं फूलों की ठंडक से बरसात आहार चर्या के लिए निकले जैन मुनियों के संघ को आहार पर जाने के लिए रोड शो को किनारे कर दिया रास्ता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने आहार चर्या पर निकले जैन मुनियों को किया प्रणाम और नमोस्तु। सराफा बाजार की तंग गलियों से जब रोड शो निकला तो स्थानीय लोगों का हुजूम उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा फूल माला और पुष्प वर्षा से किया गया भव्य स्वागत ।बड़े-बड़े तिरंगे झंडे लहराए हुए महिलाओं का दल चल रहा है आगे-आगे ,सेवादल ने दुपहिया वाहनो सेब अवस्था को संभाला। पारस टॉकीज चौराहे पर स्वर्णकार समाज और सर्राफा व्यवसायियों ने किया उनका भव्य स्वागत। निर्धारित समय से...

आगरा: फेसबुक फ्रेंड के साथ लिव इन में थी फूड ब्लॉगर रितिका, पति ने हाथ बांधकर चौथी मंजिल से फेंका

चित्र
   आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजगंज फेज दो स्थित ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रहने वाली 30 वर्षीय फैशन और फूड ब्लॉगर रितिका सिंह के हाथ बांधकर नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रितिका अपने पति आकाश गौतम को छोड़कर पिछले तीन साल से अपने फेसबुक फ्रेंड विपुल अग्रवाल के साथ लिव इन में रह रही थी. पुलिस ने इस मामले में रितिका के पति आकाश गौतम और उसके साथ आई दो महिलाओं के अलावा रितिका के फेसबुक फ्रेंड को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों की सूचना पर थाना ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि महिला की पहचान रितिका के रूप में की गई है, जो विपुल अग्रवाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उन्होंने बताया कि विपुल का पत्नी से तलाक का मुकदमा लंबित है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के आसपास उनके फ्लैट पर तीन युवक और दो महिलाएं आईं थी. उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट के लोगों ने कुछ गिरने की आवाज सुनी और बाहर निकले तो म...

आजमगढ़ में भाजपा, सपा व बसपा में कांटे की टक्कर, रामपुर में आजम खां का जलवा

चित्र
   रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। इन सीटों पर 23 जून को मतदान हुआ था। आजमगढ़ में बड़ा उलटफेर हुआ है। भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ आगे पहुंच गए हैं। रामपुर में सपा के आसिम रजा आगे चल रहे हैं।  रामपुर प्रशासन की ओर से जारी लोकसभा उप चुनाव मतगणना परिणाम  राउंड पांच -भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी को 56524 वोट। -सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 58223 वोट। -संयुक्त समाजवादी दल प्रत्याशी हरिप्रकाश आर्य को 631 वोट। -निर्दलीय प्रत्याशी इम्तियाज उर रहमान खान को 209 वोट। -निर्दलीय प्रत्याशी कपिल मुनी को 333 वोट। -निर्दलीय प्रत्याशी शिव प्रसाद को 310 वोट। -नोटा को 732 वोट। अब तक कुल 116964 मतों की गणना हो गई है। पांचवें राउंड के बाद सपा प्रत्याशी आसिम रजा 1697 वोट से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी से आगे चल रहे हैं। धर्मेंद्र यादव 9231 वोट से आगे निकले आजमगढ़ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 9231 वोट से आगे निकल गए हैं। बीएसपी प्रत्याशी गुड्डू जमाली दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ तीसरे नंबर पर खिस...

मेरे सामने उसे गोली मारी गई", बेटे की मौत पर बोले आईएएस अधिकारी पोपली

चित्र
   नई दिल्ली: चंडीगढ़ में एक आईएएस अधिकारी के बेटे की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान कार्तिक पोपली के रूप में की गई है. वो आईएएस अधिकारी संजय पोपली के बेटे थे. इस पूरे मामले को लेकर संजय पोपली ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे को उनकी आंखों के सामने गोली मारी है, जबकि पुलिस इस पूरे मामले को आत्महत्या बता रही है. बता दें कि कार्तिक पोपली को पुलिस ने भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था. पोपली के पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि पुलिस की टीम मामले की जांच के लिए आरोपी के घर आई थी. इसी दौरान ये घटना हुई. हालांकि, जांच अधिकारियों का कहना है कि ये घटना उस वक्त हुई जब वो पोपली के घर जांच करके लौट चुके थे.  इस पूरे मामले पर संजय पोपली ने जांच अधिकारियों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मेरे बेटे को मेरे सामने खड़ा करके गोली मारी है. मैं इसका चश्मदीद गवाह हूं. चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि संजय पोपली के घर से 12 किलो सोना बरामद हुई है. एक किलो की नौ सोने की ईंटें, 49 सोने के बिस्किट, 12 सोने के सिक्के उनके घर ...

योजनाओं का लाभ सिर्फ भाजपा से जुड़े बिचौलियों और रसूखदारों को मिला ,जन समर्थन मांगने पहुंची जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के सामने क्षेत्रीय जनता ने की शिकायत

चित्र
  अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार। सागर/ नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि जैन के साथ ही वादों में पार्षद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी लगातार दस्तक दे रही है। उन्होंने अपने दल बल के साथ भगवान गंज तथा संत कबीर वार्ड के गली कूचे में पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। गरीब मजदूर पिछड़ी और अनुसूचित जाति बहुल बस्तियों में जन समर्थन मांगने पहुंची रेखा चौधरी के सामने क्षेत्रीय जनता ने बीएलसी आवास योजना बीपीएल कार्ड और राशन वितरण व्यवस्था में पक्षपात और भ्रष्टाचार की बात उठाई।  क्षेत्रीय जनता का यह कहना है कि इन योजनाओं का लाभ सिर्फ भाजपा से जुड़े बिचौलियों और रसूखदारों को मिला है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने जनता से आह्वान किया की महापौर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन तथा वार्ड नो में कांग्रेस पार्षदों को जीता कर कांग्रेस की नगर सरकार बनाएं ताकि 25 सालों के भ्रष्टाचार और मनमानी से मुक्ति मिल सके। इस दौरान संत कबीर वार्ड के पार्षद प्रत्याशी विनोद कोरी समेत बड़ी संख्य...

अहमदाबाद में बच्चों के अस्पताल वाली वाणिज्यिक इमारत में लगी भीषण आग, 70 लोगों को बचाया गया

चित्र
  गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को एक चार मंजिला वाणिज्यिक इमारत की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। इमारत में बच्चों का एक अस्पताल भी है। हालांकि, समय रहते तीन नवजात बच्चों सहित करीब 70 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि परिमल गार्डन चौराहे के पास स्थित देव कॉम्प्लेक्स में दोपहर बाद आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 27 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। आग के बाद पूरा परिसर घने धुंए से भर गया था। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि सबसे पहले आग इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित अकाउंटिंग फर्म के सर्वर रूम में लगी। उन्होंने बताया कि घटना के समय इमारत में 60-70 लोग फंसे थे, जिनमें बच्चों के अस्पताल में मौजूद 13 बच्चे भी शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि करीब 70 लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाला गया, जिनमें से तीन नवजात बच्चे जिन्हें नवजात गहन चिकित्सा शाखा (एनआईसीयू) में भर्ती किया गया था और 10 अन्य बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया कि विस...

सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को बचाने की सजा भगवान ठाकरे को दे रहा है; बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद का बयान

चित्र
  महाराष्ट्र के ऊपर से सियासी संकट के बादल फिलहाल छटते नहीं दिखाई दे रहे हैं। एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में हैं और दावा कर रहे हैं कि 40 से ज्यादा शिवसेना के विधायक उनके साथ हैं। इसी बीच बिहार में भाजपा के एक प्रवक्ता का कहना है कि पटना में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के दोषियों को कथित तौर पर बचाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सजा मिली है। भाजपा के राज्य प्रवक्ता और पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने शिवसेना पर निशाना साधा। निखिल आनंद ने आरोप लगाया, ‘‘बेबस बेटी दिशा सालियान और बिहारी बेटे सुशांत सिंह राजपूत की नृशंस हत्या को अंजाम देकर सरकारी संरक्षण में जिस तरह सबूत मिटाया गया उसकी आह लगनी थी। पिता उद्धव ठाकरे, पुत्र आदित्य ठाकरे और भोंपू संजय राऊत को ईश्वर सजा देगा।’’  "राजनीतिक मौत की शुभकामनाएं" बीजेपी नेता ने महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘सबूत मिटाया, भाग्य कैसे मिटाओगे। सीबीआई भले सबूत न जुटाये और अदालत भले न्याय न दें, ईश्वर जरूर न्याय देगा।’’ निखिल ने कहा, ‘‘दावे से कहता ...

सीएम योगी का ओएसडी बनकर डीएम से रास्ता खुदवाने की कोशिश, 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा

चित्र
   सीएम योगी का ओएसडी बनकर मऊ के जिलाधिकारी को फोन करने वाले को 24 घंटे के अंदर ही दबोच लिया गया है। खुद को आईएएस एनकेएस चौहान बताकर रास्ता खुदवाने के लिए उसने शुक्रवार को पैरवी की थी। शहर कोतवाली की पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। युवक ने कबूल किया है कि पट्टीदारों का रास्ता खोदवाने को लेकर उसने फर्जी ओएसडी बनकर जिलाधिकारी के सरकारी मोबाइल नम्बर पर फोन किया था। शहर कोतवाल संजय त्रिपाठी ने बताया कि हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ किया जा रहा है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। हिरासत में लिए गए युवक की पहचान मऊ के ही घोसी निवासी पुष्कर यादव के रूप में हुई है। शुक्रवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार के मोबाइल पर कॉल आया था। फोन करने वाले ने अपनी पहचान एनकेएस चौहान आईएएस ओएसडी मुख्यमंत्री बताकर सरबसपुर भटौली तहसील घोसी से संबंधित भूमि विवाद में पुष्कर यादव के पक्ष में कार्रवाई करने के लिए दबाव डाला था। सीयूजी नंबर पर इस तरह से किसी के पक्ष में कार्रवाई करने की बात सुनकर डीएम को कुछ खटका। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में ओएसडी से बात की तो असलियत का पता...

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी का प्रथम आगमन कल एयरपोर्ट पर समर्थक करेंगे स्वागत।

चित्र
    छत्तीसगढ़ संवाददाता अटल स्वर विचार। छ ग ,एक लम्बे समय तक युवा कांग्रेस मे बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय महासचिव तक के सफर को तय करने वाले छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप मे युवा कांग्रेस को मजबूत करने वाले कोको पाढ़ी पर राष्ट्रीय नेतृत्व ने फिर से भरोसा जताया है एवं उन्हें राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गयी इस जिम्मेदारी के बाद लगातार देश भर मे अग्निपथ योजना का विरोध हो चाहे ईडी का विरोध हो प्रदेश भर मे कोको पाढ़ी के नेतृत्व मे लोगो ने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया, राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद दिल्ली से कल कोको पाढ़ी प्रथम बार छत्तीसगढ़ आ रहे है, वही उनके समर्थको मे बहुत उत्साह है वे कल अपने नेता,अपने राष्ट्रीय महासचिव कोको पाढ़ी का स्वागत करने के लिए तैयार है समर्थको ने राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गाँधी, के.सी. वेनुगोपाल,राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीनिवास बी.वी. का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

रेपिस्ट ने खुद चुना 'मृत्युदंड':भोपाल लाकर नर्मदापुरम की 17 साल की लड़की से किया था रेप; कोर्ट से सजा सुनते ही सुसाइड किया

चित्र
   नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नाबालिग के रेप में सजा मिलने के बाद आरोपी ने जहर खा लिया. उसे बचाने के लिए अस्पताल तो ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि वह पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाएगी. नर्मदापुरम एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि पाक्सो एक्ट के आरोपी राजा कहार को विशेष न्यायालय ने 20 साल की सजा सुनाई थी. फैसले के बाद जब पुलिस उसे जेल ले जा रही थी, तब उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था. रास्ते में अचानक उसकी तबीय बिगड़ गई. पुलिस ने बताया कि उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले की जांच जारी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट होगा. गौरतलब है कि 24 साल का राजा कहार पुत्र रमेश ग्राम रायपुर में रहता था. साल 2020 की 4 जुलाई को वह मोहल्ले की 17 साल की नाबालिग को बहला-फुसलाकर भोपाल ले आया. यहां आकर उसने लड़की का रेप किया. इसके बाद युवती के परिवारवालों ने पुलिस और कोर्ट की शरण ली. पुलिस ने राजा पर मामला दर्ज कर जे...

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का वार्षिक अधिवेशन एवं साधारण सभा का आयोजन 26 जून को अनेक निर्णयो पर विचार विमर्श होगा ।

चित्र
    अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार।  उज्जैन,राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 20 वाॅ वर्ष का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं साधारण सभा का आयोजन 26 जून रविवार सायं 5 बजे आभासी रूप से होगी।यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति ने देते हुए बताया कि साधारण सभा के अध्यक्षता शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर शर्मा करेंगे। अधिवेशन में मार्गदर्शन राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, श्रीमती सुवर्णा जाधव, डॉ. जी.डी. अग्रवाल, डॉ. शहाबुद्दीन शेख, डॉ. हरिसिंह पाल, श्री अनिल ओझा, डॉ. अनसूया अग्रवाल, डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. शिवा लोहारिया, डॉ. रश्मि चौबे आदि करेंगे।साधारण सभा के प्रमुख बिन्दु गत वर्ष 2021-22 का आय-व्यय अनुमोदन, गत वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन, आगामी वर्ष का बजट प्रस्ताव, ठहराव एवं आगामी कार्यक्रमो का निर्धारण योजना राष्ट्रीय कार्यकारिणी पुनर्गठन तथा संचेतना समाचार पत्र के सम्पादक मण्डल का पुनर्गठन एवम अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से पटल पर रखे जायेंगे।राष्ट्रीय अधिवेशन में समस्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों से उपस्थिति की अपील डॉ. प्...

मंच पर चढ़ते ही नीचे गिरे मंत्री सिलावट, जनसंपर्क के दौरान टूटा भाजपा प्रत्याशी का स्वागत मंच -

चित्र
   इंदौर में भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव का स्वागत मंच टूट गया। मंच से स्वागत चल रहा था। इसी दौरान मंत्री तुलसी सिलावट चढ़े और मंच टूट गया। मंत्री नीचे गिर गए। हादसे में किसी को चोट नहीं आई। भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के जनसंपर्क के दौरान अजीब घटना घटी। जिस मंच से स्वागत किया जा रहा था वह मंच अचानक टूट गया। मंच टूटते ही मंत्री तुलसी सिलावट नीचे गए। इसका वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। हालांकि, इस दौरान भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो पिपल्याकुमार का है। शुक्रवार रात को यहां भाजपा प्रत्याशी भार्गव का जनसंपर्क था। इसके लिए स्वागत मंच बनाया गया था। भाजपा प्रत्याशी समेत अन्य नेता मंच पर थे। कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे। यह सब चल ही रहा था कि मंत्री तुलसी सिलावट मंच पर चढ़े। मंत्री के चढ़ते ही मंच टूटकर गिर गया। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तत्काल मंत्री सिलावट को उठाया। जिस समय मंच टूटा उस समय प्रत्याशी भार्गव दूसरी तरफ खड़े थे। हालांकि, हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। कुछ देर बाद सब सा...

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उदघाटन के दिन प्रधानमंत्री की होगी विशाल जनसभा,किसानों की भूमि चिन्हित कर जिला प्रशासन करे तैयारी । अवनीश अवस्थी

चित्र
  सुनिल शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख  अटल स्वर विचार।  जालौन,अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने अवलोकन के दौरान अधिकारियों के निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जुलाई के दूसरे सप्ताह ने उदघाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे इसके लिए जनसभा स्थल का चयन हो जिन जिन किसानों की जमीन जनसभा के लिए लेनी है उन किसानो से बात पूर्व में कर ली जाए इसके अलावा डीएफओ की निर्देश दिए की बेहतरीन पौधा रोपण करे लगभग 40 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य वन विभाग को दिया गया है इसके साथ यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए पार्किंग का स्थल चिन्हित करे जिससे अव्यवस्था न होने पाए वहीं वारिश का ध्यान रखा गया है सभा के पूर्व यदि वारिश होती है तो इसके लिए व्यवस्था की जाए इसके साथ साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के मानचित्र में कुछ स्थान चिन्हित किए गए उनमें सुधार करने के आदेश दिए

MP: युवती ने जीभ काटकर देवी मां को चढ़ा दी, मंदिर में ही हो गई बेहोश

चित्र
   बेहोश पड़ी थी युवती, पूजा-अर्चना करते रहे लोग घटना के बारे में घर वालों को नहीं थी जानकारी मध्य प्रदेश के सीधी जिले से अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है, जहां युवती ने जीभ काटकर देवी मां को समर्पित कर दी. मामला अमिलिया थानाक्षेत्र के बड़ागांव गांव का है. जैसे ही लोगों के इसकी जानकारी मिली, सभी मंदिर पहुंचे. युवती बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी. लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया. बल्कि वहां पूजा अर्चना का दौर जारी रहा. सूचना मिलते ही पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के साथ मंदिर पहुंची. युवती का चेकअप किया गया. उसे अस्पताल ले जाने की बात की गई तो मंदिर में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि जब तक युवती की जीभ वापस नहीं आ जाती, मंदिर में पूजा-अर्चना जारी रहेगी. लेकिन पुलिस और परिजनों की मदद से युवती को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि युवती की हालत खतरे से बाहर है. जरूरी काम से बाहर गए थे पिता पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की है. युवती के घर वालों को इसकी भनक नहीं थी कि युवती ऐसा कुछ क...

बीजेपी नेताओं को उमा भारती की नसीहत- राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाकर द्रौपदी मुर्मू पर कोई एहसान नहीं किया, राजनीतिक लाभ न उठाएं

चित्र
   भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपनी ही पार्टी (भाजपा) के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की सांस्कृतिक पहचान का इस्तेमाल न करें। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा के लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि भारत का राष्ट्रपति देश का संवैधानिक मुखिया होता है, वह किसी जातीय दायरे में नहीं होता। इसलिए इसका राजनीतिक लाभ लेने की लालसा से वक्तव्य नहीं देना चाहिए। उमा भारती की यह प्रतिक्रिया तब आई है, जब द्रौपदी मुर्मू को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में गुरुवार को सभी आदिवासी जनप्रतिनिधियों द्वारा जश्न मनाया गया था। उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को एनडीए द्वारा राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाना उन पर कोई एहसान नहीं है, वह हर तरह से योग्य महिला हैं। शैक्षिक योग्यता, समाज सेवा का समदर्शी भाव एवं संयमित संस्कारित जीवन, मन, वचन एवं कर्म की संगति का सधा हुआ मेल है। भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए इसके अलावा और क्या चाहिए? इसलिए उनकी अपनी योग्यता ही इस पद की उम्मीदवारी के ...