MP कलयुगी मां ने गर्म चाकू से दागा
इंदौर : में सौतेली मां 10 साल के बेटे को रोज बेरहमी से पीटती है। यही नहीं छोटी-छोटी बातों पर उसे चाकू-चिमटा गर्म कर दागती है। निर्दयी मां मासूम से न केवल बाल मजदूरी कराती थी, बल्कि उसका पूरा वेतन भी छीन लेती थी। चाइल्डलाइन को मिली शिकायत के बाद टीम जब वहां पहुंची तो मासूम डरा-सहमा हुआ था। काउंसलिंग के दौरान बच्चा फूट-फूट कर रोया। उसने कहा कि मेरी मां ने मुझे बहुत परेशान किया है, उसे जेल भेज दो। मामला चंदन नगर की गुलाब कॉलोनी का है। पुलिस ने आरोपी मां अफसाना पति राशिद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मेरी सौतेली मां छोटी-छोटी बात पर मुझे पीटती है। वह बर्तन जमाने, बिस्तर रखने या कोई भी नुकसान होने पर मुझे जूते-चप्पल, लकड़ी, बेलन, चिमटे, चार्जर के तार से पीटती थी। कई बार उसने चाकू गर्म करके दागा और मेरे सिर के बाल पकड़कर दीवार में ठोंका। चार दिन पहले मां ने फिर पिटाई की। साथ ही चाकू गर्म कर मेरी बगल एवं हथेली में चिपका दिया। पिता को जब पता चला तो वे मुझे उज्जैन में दादी के यहां लेकर चले गए। मैं चूड़ियों की दुकान पर पैकिंग का काम करता हूं। मुझे प्रतिमाह 1500 रुपए मिलते हैं, जो सौतेली मां छीन लेती है। मां ने मेरे बड़े भाई के साथ भी कई बार मारपीट की। कुछ समय पहले उसके भी दोनों पैर और गाल जला दिए थे। मैंने पिता को बताया तो वह इसलिए नहीं बोलते क्योंकि सौतेली मां और ज्यादा पिटाई करती। मेरे पिता कारीगर है।
चाइल्डलाइन को मिली थी शिकायत
शनिवार को चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि गुलाबबाग कॉलोनी, चंदन नगर में सौतेली मां द्वारा मासूम की हमेशा पिटाई की जाती है। इस पर चाइल्ड लाइन ने जानकारी निकाली। उसके पिता से बात की तो उन्होंने सारी बात बताने का वादा किया और घर पहुंचे। चाइल्ड लाइन टीम की काउंसलर मंजू चौधरी और संतोष सोलंकी ने बच्चे से बात की तो पहले तो वह डरा-सहमा रहा और फिर रोते हुए सारी दास्तां बयां कर दी।