MP: भूख से तड़पकर तेंदुए की चली गई जान, हफ्ते भर बाद गुफा में मिली लाश

 


 ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को दी जानकारी

वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

मध्य प्रदेश के दमोह जिले (MP Damoh) के जंगलों में अक्सर जंगली जानवरों के शिकार की खबरें आती रहती हैं. इस बार एक तेंदुए की लाश एक गुफा में मिलने के बाद सनसनी फैल गई. तेंदुए की मौत की वजह जब सामने आई, तो सब हैरान रह गए. तेंदुए की मौत भूख की वजह से हुई थी.

जानकारी के अनुसार, दमोह जिले के घाट पिपरिया के पास पंडा बीट में वन अमले को ग्रामीणों ने जानकारी दी कि एक गुफा में तेंदुआ मृत पड़ा हुआ है. इसके बाद वन अमला हरकत में आया और बीट इंचार्ज ने मौके का मुआयना किया. इसके बाद जानकारी जिला मुख्यालय पर दी गई. सूचना मिलने पर DFO महेंद्र सिंह ऊइके मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को गुफा से बाहर निकाला गया.

वन मंडल अधिकारी ने जांच पड़ताल में पाया कि तेंदुए की मौत करीब एक हफ्ते पहले हुई है. मौत की वजह भूख बताई गई. वन विभाग के अफसरों के मुताबिक, जंगल में पीने के पानी की व्यवस्था है, लेकिन लग रहा है कि तेंदुआ कोई शिकार नहीं कर पाया. इस वजह से उसे कुछ खाने को नहीं मिला. इसी कारण तड़प-तड़प कर उसकी जान चली गई. फिलहाल डॉक्टरों के पैनल ने तेंदुए का पोस्टमॉर्टम किया है. वन विभाग ने नियमों के मुताबिक, मृत तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड