युवक के पैर में लकड़ी हुई आर-पार इमरजेंसी ऑपरेशन कर डॉ अरविंद सोनी डॉ बासु खरे ने मरीज को पहुंचाई राहत
अरुण गुप्ता सीधी
अटल स्वर विचार।
कहते हैं अस्पताल का मुखिया अगर ईमानदार है तो सभी कर्मचारी इमानदारी से काम करते हैं पूर्व सिविल सर्जन के दरमियान बदहाल हुई अस्पताल व्यवस्था अब नए सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र सिंह के आते जिला चिकित्सालय की व्यवस्था दुरस्त हो गई है जहां कर्मचारी भी टाइम से आते हैं और इमानदारी से काम भी करते हैं। कर्मचारियों के द्वारा कुछ ऐसे जटिल ऑपरेशन भी करके मरीजों को त्वरित राहत पहुंचाते हैं जो कि सीधी जैसे जिले में उम्मीद ही नहीं की जा सकती है। ऐसा ही मामला सीधी के जिला चिकित्सालय से सामने आया है जहां एक 18 वर्षीय युवक के पैर में अरहर की लकड़ी जूता पहनने के बावजूद भी आरपार हो गई थी जहां डॉक्टरों की टीम ने इमरजेंसी ऑपरेशन कर लकड़ी को निकाल दिया है तो वही मरीज भी अब स्वस्थ बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरजीत पटेल पिता गोपाल पटेल उम्र 18 वर्ष बीते 27 मई को अरहर की लकड़ी पैर में घुसकर आर पार हो गई थी जहां आनन-फानन में परिजनों ने जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती किये। मरीज की हालत को देखते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय के डॉ अरविंद सोनी डॉ बासु खरे ने टीम के साथ सफलतापूर्वक पैर का ऑपरेशन कर लकड़ी को बाहर निकाल दिया है इमरजेंसी ऑपरेशन का मैनेजमेंट सर्जिकल वार्ड स्टॉप नर्सिंग ऑफिसर वैशाली सिंह ने पेशेंट को प्राइमरी मैनेजमेंट किया और एवं ऑपरेशन के लिए मरीज को तैयार किया हालांकि ऑपरेशन कर लकड़ी को बाहर निकाल दिया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि लकड़ी निकालने में रक्तस्राव का खतरा ज्यादा था लेकिन ऑपरेशन में बहुत कम रक्तस्राव हुआ और बिना किसी क्षति के लकड़ी को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है मरीज अब स्वस्थ है एवं ऑर्थो वार्ड में एडमिट है इस पूरे इमरजेंसी ऑपरेशन टीम में डॉ अरविंद कुमार सोनी डॉ बासु खरे स्टाफ नर्स कल्पना सिसोदिया निचकू ओटी अस्सिटेंट और अन्य स्टॉप मौजूद रहा।