मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग का हुआ पुनर्गठन : डॉ संदीप सबलोक फिर बने प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता
अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग का पुनर्गठन किया गया है। इसके तहत केके मिश्रा को एक बार फिर प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन की कमान सौंपी गई है। वही सागर के डॉ संदीप सबलोक को एक बार फिर प्रदेश प्रवक्ता बनाते हुए उनकी बेबाक शैली, आक्रामकता और सक्रियता को सम्मान दिया गया है।
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन की जिम्मेदारी केके मिश्रा को सौंपी गई है। साथ ही अभय दुबे को राज्य समन्वयक बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने प्रदेश प्रवक्ताओं की सूची में परिवर्तन करते हुए सक्रिय रुप से कार्य करने वाले प्रवक्ताओं को जगह दी है। वही कुछ नए प्रवक्ताओं को भी शामिल किया गया।
इस सूची में प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर सामयिक मुद्दों पर बारीक पकड़ रखने वाले तथा इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में अपनी आक्रमक, बेबाक और तथ्यात्मक शैली से प्रदेश भर में पहचान बनाने वाले सागर के डॉ संदीप सबलोक को पुनः प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर वापस लिया गया है। गौरतलब है कि डॉ संदीप सबलोक को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चलने वाली विभिन्न डिबेट में अपनी बेबाक शैली और तर्कों से भाजपा के दिग्गज प्रवक्ताओं तक को निरुत्तर कर कांग्रेस पार्टी का परचम लहराने में महारत हासिल है। राजनीतिक विज्ञान के अध्येता के रूप में राजनीतिक मुद्दों पर उनकी पकड़ के चलते प्रिंट मीडिया में भी लगातार आक्रमक शैली के कारण उन्हें एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर शामिल किया गया है। उनकी इस नियुक्ति पर कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी व अरुण यादव मीडिया विभाग के नए अध्यक्ष श्री के के मिश्रा व राज्य समन्वयक अभय दुबे समेत वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय रेखा चौधरी व स्वदेश जैन प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे एआईसीसी सदस्य भूपेंद्र मोहासा पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे जितेंद्र सिंह चावला दीनदयाल तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित व ओंकार साहू सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे व महिला अध्यक्ष रजिया खान युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक कार्यकारी अध्यक्ष व सेवादल प्रदेश संयोजक विजय साहू गोवर्धन रैकवार व राजकुमार पचौरी पप्पू गुप्ता जतिन चोकसे रामकुमार पचौरी रीतेश पांडे प्रवक्तागण लक्ष्मीनारायन सोनाकिया डॉ दिनेश पटेरिया आशीष ज्योतिषी भईयन पटेल ताहिर खान लीलाधर सूर्यवंशी शौकत अली ऋषभ जैन गल्ला जमना प्रसाद सोनी महेश जाटव राजाराम सरवैया हनीफ ठेकेदार रूपनारायण तोता यादव मनोज पवार राकेश सरवैया हेमराज रजक अंकित जैन हिन्नोद अतुल नेमा साजिद राइन डॉ सीबी तिवारी भावना रोहन किरणलता सोनी रोशनी खान कल्लू पटेल धर्मेंद्र चौधरी बंटी कोरी शुभम उपाध्याय रोहित मांडले सुनील पावा अनिल दक्ष अलीम खान तज्जू आदिल राइन बिल्ली रजक राजेश कोरी बलराम रैकवार श्रीदास रैकवार कुंजीलाल लडिया विनोद कोरी नरेश वाल्मीकि समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए वरिष्ठ नेताओं का आभार माना है।