दारू पिलाने को लेकर हुआ विवाद मामला थाना मझौली का है जहां पर दारु पिलाने को लेकर धर्मेंद्र रैकवार के साथ की गई मारपीट
सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता
अटल स्वर विचार।
धर्मेंद्र रैकवार के द्वारा बताया गया है कि वह तालाब किनारे बैठे हुए था जहां शारदा साहू, ओम प्रकाश साहू, उर्फ़ बच्चू, मोनू साहू ,एक राय होकर मां बहन की गालियां देने लगे और मारपीट की जमीन पर पटक दिया और लात घूंसे मारने लगे ।
घटना
25 /5/ 2022 के दिन 12:30 बजे करीब दोपहर की है।
जिससे धर्मेंद्र रैकवार के
नाक गर्दन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट आई जिसे मुलाहज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली ले जाया गया। जहां से उसे सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर रिफर कर दिया गया।
बताया गया है
अनावेदक _वार्ड नंबर 10 निवासी हैं ।
जिसमें एक जबलपुर दर्पण न्यूज संवाददाता है ओम प्रकाश साहू मझौली में वही शारदा साहू के ऊपर चोरी और अन्य मामले भी दर्ज है। पहले से ही थाना मझौली में
मोनू साहू, के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 294 ,323 ,506 ,34 तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।