सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सीएससी संचालक द्वारा बाइक रेली निकाली गई।बाइक रेली को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया !

 



सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख
  अटल स्वर विचार।
 जनपद जालौन स्थान उरई, 27 मई 2022  ।सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में आज कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता हेतु निकाली गई। बाइक रैली को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस बाइक रैली का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण जनता को जागरूक करना है।

 उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सड़कों को साफ रखना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि यातायात से संबंधित एंबुलेंस को रास्ता देना दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना सिग्नल लाइट के तहत रेड लाइट होने पर स्टॉप लाइन के पीछे रुकना है जो की सड़क सुरक्षा अभियान के बेसिक नियम है। इस नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी है अतः ज्यादा से ज्यादा लोग इस बेसिक नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि इसलिए बाइक रैली निकालकर जन-जन को जागरूक किया जा रहा है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड