*पद ग्रहण समारोह संपन्न**मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रदीप अहिरवार जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष माननीय गुरुचरण खरे जी, नितेश नरवले जी, राजेंद्र मालवीय जी राजेंद्र प्रसाद सोलंकी जी के द्वारा पद ग्रहण विशाल जनसभा के बीच किया गया।*

 


        

_________________________

मूलचन्द मेधोनिया 

_________________________

भोपाल ।जिसमें मुख्य अतिथि माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री, माननीय दिग्विजय सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री, माननीय सुरेंद्र चौधरी जी पूर्व मंत्री/ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग, माननीय पीसी शर्मा जी पूर्व मंत्री/विधायक मध्यप्रदेश शासन उपस्थित रहे।*

        *कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग भोपाल की तरफ से विशाल पुष्पमाला एवं बाबा साहेब की छाया प्रति देकर मुख्य अतिथिगण व नवनिर्वाचित अध्यक्षगण का स्वागत किया गया।*

        *प्रदेश के समस्त जिलों से हृदय की नगरी भोपाल में पधारे समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अनुसूचित जाति विभाग भोपाल बहुत-बहुत स्वागत व अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया गया। 

      *प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के वरिष्ठ मान. हेमंत नरवरिया जी, मान. राजेश बांधेवाल जी, मान. रमेश चंद्र बकोरिया जी, मान. बी.डी. कोटिया जी, एवं प्रदेश पदाधिकारियों का बहुत-बहुत आभार।*

      *जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग भोपाल के पदाधिकारी मूलचंद मेधोनिया जी, रामविलास तिलवारी जी, श्रीमती सीमा राठौर जी, गीता प्रसाद जाटव जी, सुनील मालवीय जी, नोमेश नंदमेहर जी, गोकुल प्रसाद दोहरे जी, कमलेश जी, मोहन जी, श्रीमती नीलम चौधरी, संतोष परिहार जी, भूरा पारोचे जी, संजय डुमाने जी, इंजी लोकेश नंदमेहर एवं अन्य कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेहनत की गई उन सभी का आभार। कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग के प्रदेश अध्यक्ष के साथ सभी प्रदेश पदाधिकारीगणों का इतिहासिक पद ग्रहण कार्यक्रम सम्पन हुआ ।मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों और सक्रिय साथीगणो ने कार्यक्रम में भाग लेकर यह सिद्ध कर दिया कि अनुसूचित जाति वर्ग अपने अधिकारों के लिए कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बना कर अन्याय, अत्याचार करने वाली सरकार को हटायेगी। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप अहिरवार एवं अन्य सभी नव नियुक्त प्रदेश का पदभार ग्रहण समारोह शानदार हुआ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड