शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई’ : राज्यसभा उम्मीदवारों पर कांग्रेस में असंतोष के सुर?

 


 रणदीप सुरजेवाला हरियाणा, मुकुल वासनिक महाराष्ट्र से और प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश से हैं। 

राजस्थान के सिरोही से विधायक संयम लोढ़ा ने हमला किया है।

पार्टी ने राजस्थान के नेता को क्यों नहीं टिकट दिया। 

Rajya Sabha polls: कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए रविवार को 10 उम्मीदवारों की घोषणा की। कई दिग्गज नेता का नाम नहीं हैं। पार्टी में असंतोष के सुर देखने को मिल रहे हैं। राजस्थान के प्रत्याशी पर कई सवाल खड़े हुए। 

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया गया है। ये तीनों का संबंध राजस्थान से नहीं है। सुरजेवाला हरियाणा, मुकुल वासनिक महाराष्ट्र से और प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश से हैं। 

राजस्थान के सिरोही से विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता/कार्यकर्ता को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नही बनाने के क्या कारण है? पार्टी ने राजस्थान के नेता को क्यों नहीं टिकट दिया। 


कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कहा कि ‘शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई।’ कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को भी टिकट नहीं दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और अजय माकन के साथ ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला शामिल हैं।

चिदंबरम को तमिलनाडु, रमेश को कर्नाटक, माकन को हरियाणा से उम्मीदवार बनाया गया है। विवेक तन्खा को मध्य प्रदेश, राजीव शुक्ला और रणजीत रंजन को छत्तीसगढ़ तथा इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया है।

अगले दो महीनों में राज्यसभा में 55 सीट रिक्त हो रही हैं। सात कांग्रेस सदस्य चिदंबरम (महाराष्ट्र), रमेश (कर्नाटक), अंबिका सोनी (पंजाब), विवेक तन्खा (मध्य प्रदेश), प्रदीप टम्टा (उत्तराखंड), कपिल सिब्बल (उत्तर प्रदेश) और छाया वर्मा (छत्तीसगढ़) अपने कार्यकाल पूरे करेंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड