संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हार्दिक पटेल 2 जून को होंगे BJP में शामिल, 15 हजार कार्यकर्ताओं के साथ एंट्री लेकर कांग्रेस को देंगे जोर का झटका

चित्र
   गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं हार्दिक पटेल के बीजेपी में जाने के कयास पहले से लग रहे थे Hardik Patel to Join BJP: हार्दिक पटेल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने वाले हैं. बीजेपी से जुड़े सूत्रों के बाद हार्दिक पटेल ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. हार्दिक पटेल कांग्रेस पार्टी से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. अब गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले वह बीजेपी का दामन थामने जा रहे हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके आम आदमी पार्टी में जाने के कयास भी लगाए जा रहे थे. कांग्रेस पर जमकर साधा था निशाना हार्दिक पटेल को कांग्रेस ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार दिया हुआ था. लेकिन हार्दिक इससे खुश नहीं थे. हार्दिक का कहना था कि उनको फैसले लेने की स्वतंत्रता और अधिकार नहीं हैं. इससे नाराज होकर 18 मई 2022 को हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस छोड़ते हुए हार्दिक पटेल ने पार्टी पर निशाना भी साधा था. उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा था. इसके साथ-साथ लिखा था कि अयोध्या में प्रभु...

जय हो हाईकमान, भाड़ में जाए छत्तीसगढ़ का मान', राज्यसभा प्रत्याशियों को लेकर अमित जोगी का CM बघेल पर निशाना -

चित्र
  छत्तीसगढ़ से कांग्रेस ने राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को बनाया उम्मीदवार छत्तीसगढ़ से बाहरी प्रत्याशी उतारने पर हो रहा कांग्रेस का विरोध छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव होना हैं. कांग्रेस ने इन दो सीटों पर वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और बिहार की पूर्व सांसद रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के इस फैसले का लगातार विरोध हो रहा है. अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अमित जोगी ने भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.  अमित जोगी ने लिखा, छत्तीसगढ़ की दोनों राज्यसभा सीटों पर बाहरी प्रत्याशियों को थोपना कांग्रेस की 'जय हो हाईकमान, भाड़ में जाए छत्तीसगढ़ का मान' की सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा, कांग्रेस आलाकमान ने राज्य के योग्य नेताओं को मौका न देकर उन्हें नीचा दिखाया और राज्य का अपमान किया.  अमित जोगी ने आगे कहा, अपनी कुर्सी बचाने के लिए भूपेश बघेल ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान को दिल्ली में बेच दिया. राज्य की जनता ने कांग्रेस को 71 विधायक इसलिए नहीं दिए थे कि त्तरप्रदेश और बिहार के लोगों को ला...

भाजपा की तीनों सूची में एक भी मुसलमान चेहरा नहीं, महाराष्ट्र में भाजपा ने तीसरा उम्मीदवार उतारकर बढ़ाई शिवसेना की टेंशन

चित्र
   संसद के दोनों सदनों में अब भाजपा के पास एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं होगा। पार्टी ने अब तक जारी राज्यसभा के उम्मीदवारों की तीन सूची में मुसलमान बिरादरी के तीनों चेहरों से परहेज किया है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, जफर इस्लाम और एमजे अकबर को उम्मीदवार नहीं बनाया है। अब महज दो सीटें (राजस्थान व हरियाणा की एक-एक) ही बची हैं, मगर यहां जीत हासिल करने के लिए पार्टी के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है। पार्टी ने रविवार देर रात दो नामों का और एलान किया था। उनमें महाराष्ट्र से धनंजय महाडिक और झारखंड से प्रदेश महासचिव आदित्य साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, संघ के बेहद करीबी माने जाने वाले विनय सहस्त्रबुद्धे, पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु, ओपी माथुर, संजय सेठ, दुष्यंत गौतम, जयप्रकाश निषाद टिकट पाने में नाकाम रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को संभवत: रामपुर से लोकसभा का उपचुनाव लड़ाया जाएगा। इसमें अगर नकवी जीत जाते हैं तो ठीक नहीं तो उनके भविष्य का फैसला बाद में होगा।  भाजपा ने चार और प्रत्याशियों के नामों की घोषण...

नगर मझौली में खुलेआम चल रहा है ब्रांडेड कंपनी के नाम पर दुबलीकेट का कारोबार

चित्र
    सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता  अटल स्वर विचार। नगर मझौली में बगैर किसी रजिस्ट्रेशन के आटो पार्ट्स की दुकानों का अंबार लगा हुआ है हर गली मुहल्ले में जहा पर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर दुबलीकेट आयल टायर ट्यूब बगैर पक्के बिल बगैर लाइसेंस लाइसेंस के बेचा जा रहा है।  व्यापारीयों द्वारा किस प्रकार से आम जनता को ब्रांडेड कंपनी के नाम पर दुबलीकेट आयल टायर ट्यूब बेंचे जा रहे हैं। बगैर किसी बिल के जीएसटी के नाम पर बिल नहीं दिए जाते ग्राहक के मांगने पर भी । मझौली के जबलपुर रोड चौबे मार्केट में अनिल पटेल आटो पार्ट्स की दुकान पर जब मोटरसाइकिल का टायर डलवाया, एम ,आर, एफ, कंपनी 3/18/ प्लाई का लेने पर न ही बिल दिया गया और न ही कोई गारंटी।जब एम आर एफ कंपनी के टायर ट्यूब का बिल मांगा गया तो। दुकानदार द्वारा साफ मना कर दिया गया। वहीं नकली आयल और टायर ट्यूब का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है।  वहीं दूसरी ओर ब्रांडेड टायर ट्यूब कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट बेचे जा रहे हैं । ब्रांडेड कंपनी के नाम पर जनता को किस तरह मूर्ख बनाया जा रहा है। खुलेआम यहां देख सकते हैं। मझौली में बगैर लाइसेंस...

अगली गोली किसके नाम की?', Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर्स को मिल रही आतंकी संगठन की धमकी -

चित्र
   पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसके बाद अब भारत में बैन आतंकी संगठन SFJ की ओर से पंजाबी सिंगर्स को धमकी दी जा रही है, जिसके तहत खालिस्तान को सपॉर्ट करने की बात कही गई है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) ने अपने दमपर अपने धाकड़ गानों के लिए ग्लोबल लेबल पर अपनी पहचान बनाई थी, जिसके बाद रविवार शाम उनकी गोलियां मार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. ऐसे में अब पंजाब के बाकी सिंगर्स भी सहम गए हैं. खबरों की माने तो भारत में बैन संगठन Sikhs For Justice (SFJ), जो इस समय अमेरिका से सक्रिय है की ओर से पंजाबी सिंगर्स को धमकी मिली है, जिसके तहत उनकी तरफ से सिंगर्स को 'खालिस्तान को सपॉर्ट करने के लिए कहा गया है'. अगली गोली किसके नाम की? सिंगर सिद्धू मूसेवाला को लेकर कम ही लोग जानते हैं कि वो भी एक खालिस्तान समर्थक रह हैं. इतना ही नहीं उन्होंने खालिस्तान समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले के लिए कए गाना भी गाया था. वहीं उनकी हत्या के बाद अब SFJ की ओर से खालिस्तान के समर्थन के लिए पंजाबी सिंगर्स को धमकी दी जा रही है और उनसे खालिस्तान को स...

दारू पिलाने को लेकर हुआ विवाद मामला थाना मझौली का है जहां पर दारु पिलाने को लेकर धर्मेंद्र रैकवार के साथ की गई मारपीट

चित्र
  सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता  अटल स्वर विचार। धर्मेंद्र रैकवार के द्वारा बताया गया है कि वह तालाब किनारे बैठे हुए था जहां शारदा साहू, ओम प्रकाश साहू, उर्फ़ बच्चू, मोनू साहू ,एक राय होकर मां बहन की गालियां देने लगे और मारपीट की जमीन पर पटक दिया और लात घूंसे मारने लगे । घटना  25 /5/ 2022 के दिन 12:30 बजे करीब दोपहर की है। जिससे धर्मेंद्र रैकवार के   नाक गर्दन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट आई जिसे मुलाहज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली ले जाया गया। जहां से उसे सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर रिफर कर दिया गया।  बताया गया है   अनावेदक _वार्ड नंबर 10 निवासी हैं ।  जिसमें एक जबलपुर दर्पण न्यूज संवाददाता है ओम प्रकाश साहू मझौली में वही शारदा साहू के ऊपर चोरी और अन्य मामले भी दर्ज है। पहले से ही थाना मझौली में   मोनू साहू, के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 294 ,323 ,506 ,34 तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) पर विशेष धूम्रपान पहुंचाए स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों को नुकसान कई गंभीर बीमारियां तम्बाकू उत्पादों के सेवन से : डॉ. सूर्यकान्त “आओ पर्यावरण की सुरक्षा करें” थीम पर इस बार मनेगा दिवस

चित्र
     सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख   अटल स्वर विचार। लखनऊ, 30 मई-2022 । कैंसर और टीबी समेत कई गंभीर बीमारियों की प्रमुख वजह बीड़ी-सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन है। इतना ही नहीं इनका सेवन करने वाले खुद तो बीमारियों की गिरफ्त में आते ही हैं साथ ही वह अपने आस-पास रहने वालों और पर्यावरण को भी प्रभावित करते हैं। जब कोई धूम्रपान करता है तो बीड़ी या सिगरेट का धुआं पीने वाले के फेफडे़ में 30 प्रतिशत जाता है और आस-पास के वातावरण में 70 प्रतिशत रह जाता है, जिससे परिवार व इर्द-गिर्द रहने वाले प्रभावित होते हैं, जिसको परोक्ष धूम्रपान कहते हैं। तम्बाकू खाने वाले बार-बार इधर-उधर थूकते भी रहते हैं, जिससे वातावरण को भी बड़ा नुकसान पहुंचाते हैं। इसीलिए इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) की थीम “आओ पर्यावरण की सुरक्षा करें’’ तय की गयी है। यह कहना है - स्टेट टोबैको कंट्रोल सेल के सदस्य व किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत का।     डॉ. सूर्यकांत का कहना है कि तम्बाकू के कारण 25 तरह की बीमारियां तथा लगभ...

जन समस्याओं के निराकरण समय से हो, शिकायतकर्ताओं के साथ परिसर में अच्छा व्यवहार हो । मुख्यमंत्री

चित्र
    सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख   अटल स्वर विचार। उरई दिनांक 30 मई 2022 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग पर प्रतिदिन आयोजित "जनता दर्शन" में प्राप्त होने वाली जन समस्याओं का निस्तारण के संबंध में बताया कि उपर्युक्त विषयक उत्तर प्रदेश शासन, लोक विशकायत अनुभाग-5 के शासनादेश द्वारा अवगत कराया गया है कि जन समस्याओं के संतोषजनक निराकरण एवं तहसील / थाना परिसर में आने वाले आगंतुकों से प्रत्येक स्तर पर मानवोचित व्यवहार सुनिश्चित किये जाने पर सदैव मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा जोर दिया गया है। मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा लगातार यह निर्देश भी दिए जाते रहे हैं कि इन समस्याओं का निस्तारण तत्परता से किया जाए तथा कोई भी प्रकरण अकारण लम्बित न रखा जाए। उन्होंने बताया कि शासन के संज्ञान में आया है कि "जनता दर्शन" में प्रतिदिन तहसील / थाना / विद्युत विभाग के कार्यालयों / अधिकारियों / कर्मचारियों आदि द्वारा शिकायतों की सुनवाई व निराकरण संतोषजनक ढंग से न किये जाने की शिकायतें बराबर प्राप्त हो रही हैं। तहसीलों में न्यायिक मामलों का दीर्घ अवधि तक लम्बित...

पत्रकारों के लिए भवन निर्माण कराने में बनूंगा सहायक। राजा बुंदेला

चित्र
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख   अटल स्वर विचार।  हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विकास भवन के सभागार में भव्य आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने शिरकत की वहीं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी मौजूद रहे । गोष्ठी में समाजसेवी जय करण सिंह ने कहा कि जालौन की पत्रकारिता प्रदेश के अन्य जिलों से कहीं बेहतर है सोशल मीडिया के दौर में प्रिंट मीडिया का अगल स्थान है वहीं भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड के मंत्री संजीव उपाधाध्य ने कहा कि पत्रकारिता एक तपस्या है आज के दौर में भी समाचार पत्र को सुबह चाय के साथ पढ़ने में जो आनंद आता है वो अलग ही है । कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी ने कहा कि पत्रकारिता में सुधार की जरूरत है फिरभी जालौन जिले की पत्रकारिता का स्थान अलग है इसी श्रेणी में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर घन श्याम अनुरागी ने जिले की पत्रकारिता की सराहना की उन्होंने कहा जिले में ऐसे भी पत्रकार है जिनकी तुलना राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों से की जाय तो भी कम है जिले कुछ सच्चे पत्रक...

माना हो तुम बेहद हसीन...' गा रहे थे एडवा बशीर, मंच पर ही हुआ निधन

चित्र
   एडवा बशीर का 87 साल की उम्र में निधन कंसर्ट के दौरान मंच पर ही टूट गईं सांसें मलयाली के मशहूर गायक एडवा बशीर का निधन हो गया है. एडवा बशीर का निधन एक कंसर्ट के दौरान स्टेज पर ही हो गया. जिस समय एडवा बशीर ने अंतिम सांस ली, वे बॉलीवुड के मशहूर गायक केजे येसुदास का गीत 'माना हो तुम बेहद हसीन...' गा रहे थे. एडवा बशीर के निधन की खबर से मलयाली फिल्म इंडस्ट्री और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी के मुताबिक केरल के अलप्पुझा शहर के टाउन हॉल में ब्ल्यू डायमंड आर्केस्ट्रा के गोल्डन जुबली पर 28 मई की रात एक कंसर्ट आयोजित किया गया था. इस कंसर्ट में बड़ी तादाद में दर्शक पहुंचे थे. एडवा बशीर इसी कंसर्ट में मंच से गीत गा रहे थे. किसी भी अनहोनी से अनजान संगीत प्रेमी एडवा बशीर के गीतों पर झूम रहे थे. एडवा बशीर 1978 में आई हिंदी फिल्म टूटे खिलौने का मशहूर गीत 'माना हो तुम बेहद हसीन, ऐसे बुरे...' गा रहे थे. गीत गाते-गाते बशीर अचानक मंच पर ही बैठने लगे. बैठने की कोशिश में वे गिर गए. माइक उनके हाथ से छूट गया. आसपास के लोग मंच की ओर दौड़ पड़े. एडवा बशीर को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ल...

बरेली: घरों पर चला बुलडोजर तो धर्म परिवर्तन की धमकी! ग्रामीण बोले- अब परमात्मा का भरोसा

चित्र
   धर्म परिवर्तन की सूचना पर हड़कंप, पहुंची पुलिस लोग बोले- हम अपनी मर्जी से कर रहे हैं धर्म परिवर्तन उत्तर प्रदेश के बरेली में धर्मपरिवर्तन की सूचना से हड़कंप मच गया. बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बिचपुरी गांव में एक घर में ईसाई समाज के लोग अपने धर्म का प्रचार करने के साथ प्रार्थना कर रहे थे. इसी बीच किसी ने पुलिस को बताया की गांव वालों को क्रिश्चियन बनाने का प्रयास कर रहे हैं. धर्मपरिवर्तन की सूचना आग की तरह पूरे जिले में फैल गई. इसके बाद हिंदू संगठन और पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन गांव वालों का कहना है कि हम मर्जी से प्रार्थना कर रहे थे और हमारे मकान प्राधिकरण द्वारा तोड़े जा रहे है, हमारी कोई मदद नहीं कर रहा, अब परमात्मा का भरोसा है. दरअसल बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के बिचपुरी गांव में जबरन धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाया गया.  मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से बात की और उनके बयान दर्ज किए. जब मामले की हकीकत पता चली तो मामला बुलडोजर से जुड़ा निकला. दरअसल बरेली में बिचपुरी में गरीबों के 100 से अधिक मकानों पर बरेली विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला दिया और बाकि...

BJP कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है"- मेरठ के थाने में आपत्तिजनक बैनर लगाने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

चित्र
   मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ मेडिकल थाने पर हंगामा करने एवं आपत्तिजनक बैनर लगाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम शम्भू पहलवान, सागर पोसवाल, कुलदीप मसूरी, अंकुर चौधरी, अमित भड़ाना और अमर शर्मा हैं. एसएसपी के अनुसार इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ मेडिकल थाने में शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया था. गौरतलब हैं कि जिले के मेडिकल पुलिस थाने में लगे एक कथित बैनर की तस्वीर शुक्रवार को वायरल हुई जिसमें लिखा था कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने आना मना है. थाने की दीवार पर टंगे बैनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने उस समय तूल पकड़ा, जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उक्त तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘‘ऐसा पहली बार हुआ है इन पांच-छह सालों में. सत्तापक्ष के लोगों का आना मना हुआ थानों में. ये है उप्र की भाजपा सरकार का बुलंद इक़बाल.'' थाना प्रभारी संतशरण सिंह ने शनिवार को बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर अभियुक्तों...

MP कलयुगी मां ने गर्म चाकू से दागा

चित्र
  इंदौर : में सौतेली मां 10 साल के बेटे को रोज बेरहमी से पीटती है। यही नहीं छोटी-छोटी बातों पर उसे चाकू-चिमटा गर्म कर दागती है। निर्दयी मां मासूम से न केवल बाल मजदूरी कराती थी, बल्कि उसका पूरा वेतन भी छीन लेती थी। चाइल्डलाइन को मिली शिकायत के बाद टीम जब वहां पहुंची तो मासूम डरा-सहमा हुआ था। काउंसलिंग के दौरान बच्चा फूट-फूट कर रोया। उसने कहा कि मेरी मां ने मुझे बहुत परेशान किया है, उसे जेल भेज दो। मामला चंदन नगर की गुलाब कॉलोनी का है। पुलिस ने आरोपी मां अफसाना पति राशिद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।  मेरी सौतेली मां छोटी-छोटी बात पर मुझे पीटती है। वह बर्तन जमाने, बिस्तर रखने या कोई भी नुकसान होने पर मुझे जूते-चप्पल, लकड़ी, बेलन, चिमटे, चार्जर के तार से पीटती थी। कई बार उसने चाकू गर्म करके दागा और मेरे सिर के बाल पकड़कर दीवार में ठोंका। चार दिन पहले मां ने फिर पिटाई की। साथ ही चाकू गर्म कर मेरी बगल एवं हथेली में चिपका दिया। पिता को जब पता चला तो वे मुझे उज्जैन में दादी के यहां लेकर चले गए। मैं चूड़ियों की दुकान पर पैकिंग का काम करता हूं। मुझे प्रतिमाह 1500 रुपए मिलते हैं, जो सौत...

शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई’ : राज्यसभा उम्मीदवारों पर कांग्रेस में असंतोष के सुर?

चित्र
   रणदीप सुरजेवाला हरियाणा, मुकुल वासनिक महाराष्ट्र से और प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश से हैं।  राजस्थान के सिरोही से विधायक संयम लोढ़ा ने हमला किया है। पार्टी ने राजस्थान के नेता को क्यों नहीं टिकट दिया।  Rajya Sabha polls: कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए रविवार को 10 उम्मीदवारों की घोषणा की। कई दिग्गज नेता का नाम नहीं हैं। पार्टी में असंतोष के सुर देखने को मिल रहे हैं। राजस्थान के प्रत्याशी पर कई सवाल खड़े हुए।  पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया गया है। ये तीनों का संबंध राजस्थान से नहीं है। सुरजेवाला हरियाणा, मुकुल वासनिक महाराष्ट्र से और प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश से हैं।  राजस्थान के सिरोही से विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह बताना चाहिए कि राजस्थान के किसी भी कांग्रेस नेता/कार्यकर्ता को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी नही बनाने के क्या कारण है? पार्टी ने राजस्थान के नेता को क्यों नहीं टिकट दिया।  कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर कह...

*पद ग्रहण समारोह संपन्न**मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रदीप अहिरवार जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष माननीय गुरुचरण खरे जी, नितेश नरवले जी, राजेंद्र मालवीय जी राजेंद्र प्रसाद सोलंकी जी के द्वारा पद ग्रहण विशाल जनसभा के बीच किया गया।*

चित्र
           _________________________ मूलचन्द मेधोनिया  _________________________ भोपाल ।जिसमें मुख्य अतिथि माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री, माननीय दिग्विजय सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री, माननीय सुरेंद्र चौधरी जी पूर्व मंत्री/ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग, माननीय पीसी शर्मा जी पूर्व मंत्री/विधायक मध्यप्रदेश शासन उपस्थित रहे।*         *कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग भोपाल की तरफ से विशाल पुष्पमाला एवं बाबा साहेब की छाया प्रति देकर मुख्य अतिथिगण व नवनिर्वाचित अध्यक्षगण का स्वागत किया गया।*         *प्रदेश के समस्त जिलों से हृदय की नगरी भोपाल में पधारे समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अनुसूचित जाति विभाग भोपाल बहुत-बहुत स्वागत व अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया गया।        *प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के वरिष्ठ मान. हेमंत नरवरिया जी, मान. राजेश बांधेवाल जी, मान. रमेश चंद्र बकोरिया जी, मान. बी.डी. कोटिया जी, एवं प्रदेश पदाधिकारियों का ब...

सिंधिया के साथ संतुलन बनाने के लिए BJP ने बढ़ाया पवैया का कद, ग्वालियर चंबल की सियासत साधने की कवायद

चित्र
   भोपाल, । लगभग पांच साल के अंतराल के बाद भाजपा के प्रदेश स्तरीय कोर ग्रुप में सबसे चौंकाने वाला कोई नाम है तो वह जयभान सिंह पवैया (Jaibhan Singh Pawaiya) का है। पवैया को ग्वालियर चंबल की राजनीति में महल विरोधी यानी सिंधिया राजघराने का विरोधी माना जाता है। पार्टी नेताओं का कहना है कि इसी वजह से पवैया को कोर ग्रुप में शामिल कराया गया है, ताकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ सियासी संतुलन बनाया जा सके। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) अपने 22 समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद से ग्वालियर-चंबल (Gwalior Chambal Reasion) के भाजपा कार्यकर्ता और सिंधिया समर्थकों के बीच मनमुटाव की बातें कही जा रही हैं। चाहे जिला कार्यसमिति में पदाधिकारियों की नियुक्ति का मुद्दा हो या मंडल स्तर पर समर्थकों को एडजस्ट करने की बात, कई बार सार्वजनिक रूप से मतभेद सामने आए हैं। कोर ग्रुप में पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) को स्थान नहीं दिया। इसकी वजह सामाजिक और भौगोलिक संतुलन को बताय...

गुजरात: हीरा व्यापारी ने पीएम मोदी को गिफ्ट में दिया हीरा

चित्र
   गुजरात के सूरत के एक हीरा व्यापारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक शानदार डायमंड गिफ्ट किया है. इस डायमंड पर पीएम मोदी का चेहरा गुदा हुआ है और वह यह भारत के नक्शे के आकार का बना हुआ है. पीएम मोदी को मिलने वाला डायमंड 14 मिमी का है जिसकी 12.08 मिमी लंबाई और 22 मिमी मोटाई व ऊंचाई है. 1.46 कैरेट का यह डायमंड सौराष्ट्र के केयूर मियानी द्वारा पीएम मोदी को गिफ्ट किया गया है. पीएम मोदी को गिफ्ट देने के बाद मियानी ने कहा कि साल 1998 में हमारे रिश्तेदार को कच्चा हीरा मिला था और फिर साल 2013 में हमने इसे 4.50 लाख रुपये में खरीदा था, फिर उसके उपर पीएम मोदी का चेहरा उकेरा है. बता दें कि गुजरात में हीरो का व्यापार होता है और यहां के हीरो की काफी दूर-दूर तक पहचान है. पीएम मोदी मूल रूप से गुजरात के ही रहने वाले हैं और वहां के लोगों का भी उनसे काफी लगाव है. यही कारण है कि वह खुद गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और फिर अब बीजेपी की ही सरकार गुजरात में बरकरार बनी हुई है. पीएम मोदी ने आज 28 मई को राजकोट जिले की जसदण तहसील में अटकोट गांव में पटेल सेवा समाज द्वारा निर्मित एक अस्पताल का उद्घाटन किया...

वसुंधरा ने किया सरेंडर, पूनिया का जलवा, नड्डा की नसीहत पर बदले समीकरण

चित्र
  बीजेपी की जयपुर में हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद राजस्थान बीजेपी में सियासी समीकरण तेजी से बदलते जा रहे हैं। सतीश पूनिया गुट वसुंधरा गुट पर हावी होता दिखाई दे रहा है। चर्चा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की नसीहत के बाद वसुंधरा गुट ने सरेंडर कर दिया है। वसुंधरा गुट के नेताओं ने चुपी साध ली है। वसुंधरा राजे की खामोशी मिशन 2023 पर भारी पड़ सकती है। समर्थकों का कहना है कि वसुंधरा राजे को साइडलाइन किया गया गुटबाजी को हवा मिलेगी। वसुंधरा राजे का पार्टी में कद काफी बड़ा है। उन्हें रोक पाना मुश्किल है। वसुंधरा राजे की जगह बीजेपी किसी शेखावत या पूनिया को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करती है तो इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है। पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएग चुनाव  हालांकि, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्पष्ट कर चुके हैं कि राजस्थान विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। उल्लेखनीय है कि 19 से 21 मई तक जयपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मंथन किया गया था। हालांकि, बैठक में वसुंधरा और पूनिया...

कमलनाथ का बड़ा बयान, राज्यसभा के लिए कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के नाम पर लगाई मोहर

चित्र
  भोपाल। मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव होने हैं, विधायकों के संख्याबल के हिसाब से दो सीटें बीजेपी की मिलेगी, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में जाने वाली है. लेकिन बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से किसे राज्यसभा भेजा जाएगा इसको लेकर दोनों पार्टियों ने अब तक पत्ते नहीं खोले थे, लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा भेजे जाने वाले नेता का नाम फाइनल कर लिया है.  विवेक तन्खा का नाम फाइनल बता दें कि कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, लेकिन पार्टी ने उन्हें फिर से राज्यसभा भेजने का मन बना लिया है. कमलनाथ ने राज्यसभा सदस्य के नाम पर बरकरार संशय को खत्म करते हुए कहा कि ''वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ही मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाएंगे, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा के लिए विवेक तन्खा का नाम फाइनल है.'' दरअसल, बताया जा रहा है कि विवेक तन्खा के नाम पर सबकी सहमति बन गई है, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी उनके नाम पर सहमति जताई ...

एट्रोसिटी एक्ट को लेकर ग्वालियर-चंबल में 2018 में हुए दंगों के मुकदमे वापस, सीएम शिवराज सिंह चौहान का ऐलान -

चित्र
   एट्रोसिटी एक्ट को लेकर 2018 में ग्वालियर-चंबल संभाग में जो दंगे हुए थे, उनमें दर्ज अपराधिक मामलों को राज्य सरकार वापस ले रही है। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज किया। उन्होंने कहा कि दंगे गलतफहमी की वजह से हुए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चार अप्रैल 2018 को कुछ गलतफहमियों के कारण प्रदेश में अप्रिय स्थितियां पैदा हुई थीं। विशेषकर ग्वालियर-चंबल संभाग में ऐसी स्थितियां बनी थीं। अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के लोगों के बीच झगड़े हुए थे। इस कारण दोनों ही वर्गों के लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए थे। चौहान ने कहा कि पिछले दिनों जब वे ग्वालियर दौरे पर गए थे तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य भी थे। तब अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के प्रतिनिधि मंडलों ने उनसे अलग-अलग मुलाकात की थी। दोनों वर्ग के लोगों ने तब हुई अप्रिय घटना को गलतफहमी बताया था सामाजिक समरसता के लिए मुकदमे वापस सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सामाजिक समरसता के लिए यह फैसला किया है कि दोनों ही वर्गों के लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वाप...

मध्यप्रदेश:BJP कोर ग्रुप और इलेक्शन कमेटी में ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल; प्रभात झा बाहर

चित्र
   भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. नड्डा के दौरे से पहले बीजेपी ने नए सिरे से प्रदेश चुनाव समिति और कोर ग्रुप का ऐलान किया है. जिसमें इस बार कई बदलाव देखने को मिले हैं. बीजेपी की इस नई समिति में जहां कई नए नेताओं को जगह मिली है तो कई दिग्गज नेता इस बार समिति से बाहर है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है. जबकि आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर भी यह कमेटी अहम मानी जा रही है.  प्रदेश चुनाव समिति में सिंधिया शामिल बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति और कोर ग्रुप दोनों में में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शामिल किया गया है, जबकि कई बड़े चेहरों को इस बार जगह नहीं मिली है, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा, सत्यनारायण जटिया, विक्रम वर्मा और कृष्ण मुरारी मोघे इस बार समिति में शामिल नहीं है, जबकि एससी-एसटी वर्ग से आने वाले केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह खटीक और सांसद गजेंद्र सिंह को इस कमेटी में शामिल किया गया है. इसके अलावा सीएम शिवराज के करीबी रामपाल सिंह को चुनाव समिति में जगह दी गई ...

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम भी हुई हैरान अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन समेत नदी का बनवा लिया है फर्जी तरीके से पट्टा

चित्र
  अरुण गुप्ता सीधी। अटल स्वर विचार। सीधी जिले के मझौली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नदहा में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मड़वास आरआई राघवेंद्र सिंह पटवारी राजाराम गुप्ता समेत राजस्व अमले ने मड़वास सीधी मुख्य मार्ग से जुड़े नदहा गांव में पुल के किनारे अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। राजस्व अमला उस वक्त हैरान रह गया जब जालसाजो ने फर्जी तरीके से नदी का ही पट्टा बनवा लिया है और तो और बंदोबस्त के दौरान सरकारी जमीन का फर्जी तरीके से पट्टा बनवाते हुए कब्जा कर लिया और उसी जमीन को लाखों रुपए में बिक्री भी करना शुरू कर दिया। हालांकि अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने बची हुई सरकारी जमीन में अवैध तरीके से अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमणकारियों का पिलर ढहा दिया गया है। ऐसे हुआ खुलासा नदहा मड़वास मुख्य मार्ग पुलिया के पास शंभू प्रसाद गुप्ता तथा उनके परिजनों ने नदहा मुख्य मार्ग के किनारे दो अन्य व्यक्तियों का जो कभी मध्यप्रदेश शासन की जमीन थी उसको किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिए जहां खरीदारों ने सरकारी जमीन पर पक्के मकान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जहां ग्रामीणों ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया था पूरा मामला कलेक्टर मुजीबुर्...

युवक के पैर में लकड़ी हुई आर-पार इमरजेंसी ऑपरेशन कर डॉ अरविंद सोनी डॉ बासु खरे ने मरीज को पहुंचाई राहत

चित्र
  अरुण गुप्ता सीधी अटल स्वर विचार। कहते हैं अस्पताल का मुखिया अगर ईमानदार है तो सभी कर्मचारी इमानदारी से काम करते हैं पूर्व सिविल सर्जन के दरमियान बदहाल हुई अस्पताल व्यवस्था अब नए सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र सिंह के आते जिला चिकित्सालय की व्यवस्था दुरस्त हो गई है जहां कर्मचारी भी टाइम से आते हैं और इमानदारी से काम भी करते हैं। कर्मचारियों के द्वारा कुछ ऐसे जटिल ऑपरेशन भी करके मरीजों को त्वरित राहत पहुंचाते हैं जो कि सीधी जैसे जिले में उम्मीद ही नहीं की जा सकती है। ऐसा ही मामला सीधी के जिला चिकित्सालय से सामने आया है जहां एक 18 वर्षीय युवक के पैर में अरहर की लकड़ी जूता पहनने के बावजूद भी आरपार हो गई थी जहां डॉक्टरों की टीम ने इमरजेंसी ऑपरेशन कर लकड़ी को निकाल दिया है तो वही मरीज भी अब स्वस्थ बताया जा रहा है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरजीत पटेल पिता गोपाल पटेल उम्र 18 वर्ष बीते 27 मई को अरहर की लकड़ी पैर में घुसकर आर पार हो गई थी जहां आनन-फानन में परिजनों ने जिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती किये। मरीज की हालत को देखते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय के डॉ अरविंद सोनी डॉ बासु खरे ने टीम ...

MP: भूख से तड़पकर तेंदुए की चली गई जान, हफ्ते भर बाद गुफा में मिली लाश

चित्र
   ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को दी जानकारी वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार मध्य प्रदेश के दमोह जिले (MP Damoh) के जंगलों में अक्सर जंगली जानवरों के शिकार की खबरें आती रहती हैं. इस बार एक तेंदुए की लाश एक गुफा में मिलने के बाद सनसनी फैल गई. तेंदुए की मौत की वजह जब सामने आई, तो सब हैरान रह गए. तेंदुए की मौत भूख की वजह से हुई थी. जानकारी के अनुसार, दमोह जिले के घाट पिपरिया के पास पंडा बीट में वन अमले को ग्रामीणों ने जानकारी दी कि एक गुफा में तेंदुआ मृत पड़ा हुआ है. इसके बाद वन अमला हरकत में आया और बीट इंचार्ज ने मौके का मुआयना किया. इसके बाद जानकारी जिला मुख्यालय पर दी गई. सूचना मिलने पर DFO महेंद्र सिंह ऊइके मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को गुफा से बाहर निकाला गया. वन मंडल अधिकारी ने जांच पड़ताल में पाया कि तेंदुए की मौत करीब एक हफ्ते पहले हुई है. मौत की वजह भूख बताई गई. वन विभाग के अफसरों के मुताबिक, जंगल में पीने के पानी की व्यवस्था है, लेकिन लग रहा है कि तेंदुआ कोई शिकार नहीं कर पाया. इस वजह से उसे कुछ खाने को नहीं मिला. इसी कारण तड़प-तड़प कर उसकी जान चली गई. फिलहाल डॉक्टरों के ...