क्या MP में फिर होने वाला है बड़ा सियासी खेल? BJP-RSS नेताओं से मिले कांग्रेस नेता अरुण यादव!

 


भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों जमकर हलचल देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के एक दिग्गज नेता बीजेपी नेता द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी और संघ के कई दिग्गज नेताओं से उन्होंने मुलाकात भी की, कांग्रेस नेता के इस कार्यक्रम में शामिल होने से प्रदेश के सियासी गलियारों में एक बार फिर सियासी कयासबाजी की दौर शुरू हो गया है. 

अरुण यादव हुए थे शामिल 

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव पर इन दिनों सभी की नजरें बनी हुई है. वे तब चर्चा में और आ गए जब इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी और संघ के नेताओं के साथ नजर आए. दरअसल, बीजेपी नेत्री संध्या यादव ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यादव समाज के क्रांतिकारियों को याद करने लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कराया था. इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, गोविंद मालू और संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख विनय दीक्षित के साथ अन्य कई दिग्गज नेता शामिल हुए. लेकिन इस सब के साथ कांग्रेस नेता अरुण यादव भी शामिल हुए. जिससे उनके संघ और बीजेपी नेताओं के साथ नजदीकियां बढाने के दौर पर देखा जा रहा है.

राजनीतिक दृष्टिकोण से न देखें: अरुण यादव 

हालांकि अरुण यादव ने इस प्रकार की सभी अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ''ये शहीदों को याद करने का कार्यक्रम था, इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से न देखें इसमें सभी दल के लोग शामिल थे. इसलिए इस आयोजन को राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए.''

वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी नेता गोविंद मालू ने कहा कि ''इसका जवाब तो वही दे सकते हैं कि वो पार्टी के कार्यक्रम में क्यों आए. बीजेपी नेता गोविंद मालू के इस बयान से अरुण यादव को लेकर एक बार फिर सियासी कयासबाजी हो रही है.

क्या राज्यसभा सीट के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स 

हालांकि राजनीतिक जानकार अरुण यादव के इस काम को राज्यसभा सीट के लिए प्रेशर पॉलिटिक्स के तौर पर भी देख रहे हैं. क्योंकि मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं, जिनमें विधायकों के संख्या बल के हिसाब से 2 सीटें बीजेपी तो एक सीट कांग्रेस को मिलने वाली है. अरुण यादव कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा के मजबूत दावेदार है, ऐसे में उनके इस कदम को प्रेशर पॉलिटिक्स भी बताया जा रहा है. 
 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड