सीधी विधायक हुए नाराज : तो नप गए कार्यपालन यंत्री मरम्मत कार्यों में बरती जा रही थी लापरवाही विकास कार्यों में बन रहे थे बाधा

 


 

अरुण गुप्ता ब्यूरो सीधी।

अटल स्वर विचार।

भाजपा शासित राज्यों में सरकारी अफसरों को लापरवाही तथा रिश्वतखोरी महंगी पड़ रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि जिले के जनप्रतिनिधि जमीनी हकीकत पर सक्रियता से काम कर रहे हैं अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक ने एचडीएफसी बैंक में रिश्वतखोरी तथा लापरवाही बरतने पर बैंक में ही ताला जड़ दिया था। वही इसी तरह मध्य प्रदेश के सीधी भाजपा के वरिष्ठ विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल की नारागी भी लापरवाह अफसर को भारी पड़ी है। जहां विधायक हुए नाराज तो तत्काल सरकार ने लापरवाह अफसर को हटा दिया है। वही सीधी विधायक ने लापरवाह तथा रिश्वतखोर अफसरों को साफ तौर पर चेताया है की विकास कार्यों में लापरवाही तथा जनता से रिश्वतखोरी किए तो बक्से नहीं जाओगे। उल्लेखनीय है कि सीधी जिले की खड़बडा अमरपुर पुल का काम सीधी विधायक के प्रयासों से मंजूर हुआ था। लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा लापरवाही बरतते हुए कार्य की शुरुआत नहीं की जा रही थी। और गोलमोल जवाब दे दिया जाता था। जहां विकास कार्यों में रुकावट बन रहे वसीम खान प्रभारी कार्यपालन यंत्री रीवा के द्वारा लापरवाही रवैया बरती जा रही थी। वही जनहित के कार्यों में बरती जा रही लापरवाही के कारण सीधी भाजपा के वरिष्ठ विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल की नाराजगी के बाद सरकार ने वसीम खान प्रभारी कार्यपालन यंत्री को तत्काल हटा दिया है तथा उनकी जगह पर अनामिका सिंह को प्रभारी कार्यपालन यंत्री का प्रभाव सौंपा गया है।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं--विधायक

भाजपा के वरिष्ठ विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने साफ तौर पर जिले के अफसरों को चेताया है कि शासन के कार्यों में लापरवाही बरती या रिश्वतखोरी किए तो बक्से नहीं जाओगे उल्लेखनीय है कि सीधी विधायक अपने आवास में चौपाल के माध्यम से आम जनता से सीधे रूबरू होकर जमीनी हकीकत खंगालते हैं। जहां आम जनता की समस्याओं को त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया जाता है। वही सीधी जिले के खड़बड़ा अमरपुर पुल का काम बीते कई महीनों से मंजूर था जहां प्रभारी कार्यपालन यंत्री वसीम खान की लापरवाही के चलते शुरू नहीं हो पा रहा था जहां विधायक के नाराजगी के बाद शिवराज सरकार ने तत्काल कार्यपालन यंत्री वसीम खान को भोपाल अटैच कर दिया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड