संदलपुर फाटे पर इंटरसेप्टर वाहन से पुलिस ने वाहनों की गति को किया नियंत्रित दर्जनों वाहनों के काटे चालान वाहन चालकों को दी समझाइश
अनिल उपाध्यायखातेगांव/देवास
अटल स्वर विचार।
देवास यातायात पुलिस टीम इंटरसेप्टर वाहन लेकर संदलपुर फाटे पर पहुंची जहां से हरदा सीहोर और देवास जिले के लिए वाहन क्रॉसिंग होते हैं इंदौर बैतूल हाईवे 59a पर इन दिनों फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है इसी दृष्टि को ध्यान में रखते हुए हाइवे पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने के साथ ही दुर्घटना को रोकने के लिए एम पी पुलिस इंटरसेप्टर वाहन के साथ 42 डिग्री सेल्सियस गर्मी में भी जांबाज पुलिसकर्मियों अपनी ड्यूटी को कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ करते नजर आये वाहन चालकों को समझाइश दी गई ।
गति पर नियंत्रण रखें और फिटनेस का पालन भी करें देवास से पहुंची पुलिस टीम में बी एल कजोले सूबेदार मांगीलाल परमार प्रधान आरक्षक कुलदीप गुर्जर आरक्षण सचिन पाठक आरक्षक एवं गोपाल परमार शामिल रहे ।