डिंडोली पुलिस ने बीमा की राशि दिलाने का झांसा देकर फ्रॉड फोन करके ठगनेवाले गिरोह को दिल्ली से पकड़ा
सूरत- डिंडोली क्षेत्र में एक युवक के साथ बीमा की राशि दिलाने के नाम पर 16.50 लाख की ठगी की गई थी.इस घटना के बाद सर्किय हुई डिंडोली पुलिस ने जाँच पड़ताल और मोबाइल सर्वेलेंस तथा टेक्निकल सोर्स के जरिये एकत्रित की जानकारी में पता लगा था कि इस प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड फोन कॉल्स दिल्ली से किए जाते है.इसके बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची और वहा से महिला सहित दो आरोपियों को दबोचकर सूरत लाया गया और इस पुरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ डिंडोली पुलिस ने दिल्ली से आरोपी अरशद रजा जमींदार खान (निवासी-न्यू अशोक नगर-दिल्ली ) और मधु महेश किशनलाल शर्मा (निवासी-बालाजी एन्क्लेव -ग्रेटर नोयडा-जिला गाजियाबाद -यूपी ) को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक्सेल सीट में 34252 नामो का डाटा,अलग अलग बैंक की सात पासबुक,अलग अलग बैंक की 16 चैकबुक,अलग अलग कम्पनी के चार सिमकार्ड,अलग अलग बैंक के 15 डेबिट कार्ड,नौ मोबाइल फोन,लेपटॉप सहित मुद्दामाल जब्त किया।पुलिस ने बताया कि आरोपी दिल्ली में बैठे बैठे अलग अलग जगह फोन कॉल करके लोजो को फसी हुई बीमा राशि दिलाने के नाम पर झांस देकर अपने जाल में फसाते और फिर सर्विस चार्ज,प्रोसेसिंग चार्ज,के की राशि जमा करने का कहकर डिजिटल वॉलेट के माध्यम से बैन खातों में राशि ट्रांसफर कराकर फ्रॉड करते थे.पुलिस ने आगे की जांच शुरू की है.
नाम बदलकर करता फोन कॉल्स
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अरसद खान दिल्ली के अरोरा शॉपर्स इन्दरपुरा में मार सर्विसिस के नाम से कॉल सेंटर चलाता था.जस्ट डायल के माध्यम से अलग अलग बीमा धारको के नाम,पतों की विगत ले लेता।फिर खुद अमित कुमार शर्मा बनकर तथा अन्य अलग अलग नाम से फोन करके ग्राहकों को बीमा की फसी हुई राशि दिलाने का विस्वाश दिलाता और फिर भीम यूपीआई,फोन पे जैसी ऑनलाइन सुपरविजन करनेवाली संस्था एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट क्रोपरेशन ऑफ़ इंडिया ) के नाम का फेक लेटर भी भेजकर रूपये ट्रांसफर करा लेता।
आरोपी मधु शर्मा अरशद के सम्पर्क में रहती और उसके कहने के मुताबिक़ सभी बैंक के एकाउंट अपने नाम पर फेक एड्रेस पर खुलवा लेती और फिर उन एकाउंट में फ्रॉड के जरिये जमा होनेवाली राशि अरसद के कहने पर विड्रो कर उसे पहुचांने का काम करती.इसके अलावा अन्य और भी लोग गिरोह में रखे हुए थे जो एकाउंट से राशि निकालने का काम करते थे.इस प्रकार आरोपियों ने अबतक 2 से 3 करोड़ रुपयों की ठगी की है.
पुलिस ने बताया आरोपियों के खिलाफ सूरत सहित राज्य के अलग अलग पुलिस थानों में ठगी के मामले दर्ज है.डिंडोली थाने में 1.65 लाख,चौकबाजार थाने में 70 लाख,मेहसाणा जिला के वसई थाने में 50.61 लाख,महाराष्ट पुणे सिटी सायबर पुलिस थाने में 1.71 करोड़ की ठगी के अपराधों को अंजाम दिया है.