बॉयफ्रेंड के घर के पास सुसाइड की कोशिश:ग्वालियर में सगाई से नाराज युवती प्रेमी के घर पहुंची, थोड़ी दूर पेट्रोल डाल आग लगा ली
पेट्रोल लेकर पहुंची प्रेमी के घर
शुक्रवार दोपहर वह दो लीटर की बोतल में पेट्रोल लेकर प्रेमी के घर पहुंची। सृष्टि ने आशीष को बाहर बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद वह भड़क गई। घर से करीब 200 मीटर दूर पर SLP कॉलेज में अंदर गई। यहां खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग लगते ही वह कॉलेज के दूसरे नंबर के गेट से बाहर सड़क की तरफ दौड़ी और वहीं गिर पड़ी। लपटों से घिरी लड़की को देखते ही वहां आसपास लोगों ने पानी डालकर उसे बुझाया। साथ ही, उसे अस्पताल भिजवाया। पुलिस को भी सूचना दी।
बॉयफ्रेंड की सगाई से थी नाराज
छात्रा के पिता सतेन्द्र का कहना है कि बेटी ने 10 दिन पहले आशीष के बारे में बताया था। साथ ही, शादी करने का जिक्र किया था। एक दिन पहले छात्रा का पिता आशीष के घर पहुंचे, तो पता लगा कि उसकी तीन दिन पहले ही सगाई हुई है। सतेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक आशीष के परिजन ने यह भी बताया कि रिश्ता लड़के की मर्जी से ही हुआ है। यह बात उन्होंने सृष्टि को बताई। इस बात को लेकर वह नाराज हो गई। वह खुद को ठगा सा महसूस करने लगी। तीन दिन पहले लड़के ने बेटी को मिलने भी बुलाया था। उस समय दोनों की बहस भी हुई थी।
एएसपी शहर राजेश दंडौतिया का कहना है कि एक छात्रा ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई है। छात्रा की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उसका ईलाज चल रहा है। छात्रा प्रेमी की शादी से नाराज थी।