रायसेन बरेली ग्राम पिपरिया करण सिंह मै नवनिर्वाचित सरपंच का चयन
अटल स्वर विचार।
रायसेन बरेली, वर्तमान पदस्थ सरपंच रुक्मणी राय के निरस्तीकरण पश्चात वर्तमान में पंचों की एवं पंचायत इंस्पेक्टर पी एल पटेल एवं सचिव प्रताप सिंह राजपूत प्रभारी महरवान सिंह राजपूत की उपस्थिति में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती उमा बाई (चंदन सिंह ) सभी पंचों एवं प्रभारी और सचिव की सहमति से सरपंच पद के लिए चयन किया गया ।लंबे समय से पंचायत भ्रष्टाचार और असहयोग के घेरे में विवाद में चल रही थी पंचायत और गरीब वर्ग बार-बार शिकायत कर रहा था इसकी वजह से सरपंच पर नवनिर्वाचित सरपंच का नियुक्ति की गईसरकारी महकमा और सचिव सब इंस्पेक्टर पंचायत इंस्पेक्टर पंचायत एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से यदि इस प्रकार का कार्य होता रहा भ्रष्टाचार के खिलाफ तो आगरा में पंचायत या कोई भी चुनाव हो उसे पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त देश का गठन हो सकता आभार सचिव और इंस्पेक्टर ।
समस्त ग्राम वासियों ने और इंस्पेक्टर पंचायत और समस्त सरकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया