विजय रुपाणी का कॉन्ग्रेस पर पलटवार, कहा कि दिल्ली से लेकर यहां तक ​​कांग्रेस कुंठित और हताश हो गई है।

 


अंजना मिश्रा अटल स्वर विचार।

सूरत में रिजर्व प्लॉट जमीन के मामले में अर्जुन मोढवाडिया के भ्रष्टाचार के आरोप ने राजनीति को गर्म कर दिया है। इस मामले पर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पलटवार किया है। रूपाणी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उनकी लोकप्रियता से हताश होकर निराधार आरोप लगा रही है।

कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप लगाया था कि तत्कालीन भाजपा के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कुछ अधिकारियों ने मुसद्दारूप योजना में कानून के अनुसार 201 आरक्षण में 1,66,11,476 वर्गमीटर जमीन में से 112 आरक्षण हटाकर 90, 79, 369 वर्ग मीटर जमीन पर बिल्डर मालिकों से 27,000 करोड़ रुपये का गबन किया है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि एक भ्रष्ट कांग्रेसी के मुंह से भ्रष्टाचार के आरोप शोभा नहीं देते। वे बिना वजह कोई आरोप नहीं लगाए। दिल्ली से लेकर यहां तक ​​कांग्रेस कुंठित और हताश हो गई है।

कांग्रेस पिछले 25 साल से सत्ता में नहीं है। हमने सूरत की जमीन को बचा लिया है। मेरे संपर्कों और मेरी लोकप्रियता के कारण कांग्रेस बेबु नियाद आरोप लगा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि उसने जमींदारों और बिल्डरों को 27,000 करोड़ रुपये की जमीन दी है। लेकिन सूरत शहरी विकास प्राधिकरण की स्थापना 1978 में हुई थी और टीपी योजना 1982 में पारित हुई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय रूपाणी ने दावा किया कि उन्होंने सूडा में भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ 27,000 करोड़ रुपये की जमीन बचाई थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सूडा में मूल्यवान भूमि को बचाया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड