दिग्विजय के पत्थर बयान पर रामेश्वर- वे देश में जिन्ना की औलाद जैसे काम कर रहे

 


 

अजय राज केवट अटल स्वर विचार।

भोपाल खरगोन दंगे को लेकर दिग्विजय सिंह के बयान पर भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखी बात की है। रामेश्वर ने कहा कि दिग्विजय सिंह भारत में रहकर जिन्ना की औलाद जैसे काम कर रहे हैं।  

आतंकियों को पनाह दे रहे दिग्विजय

रामेश्वर ने कहा- आपने (दिग्विजय सिंह ने) हिंदू-मुसलमान के बीच की खाई को और गहरा कर दिया। तुम इस देश में जिन्ना की औलाद के जैसे काम कर रहे हो। आपने तथ्य चैक नहीं किए। क्या मध्य प्रदेश के 10 साल के मुख्यमंत्री ऐसे ही रहे? जिसने बिना चैक किए मस्जिद का फोटो डाल दिया, जिसने बिना तथ्य चैक किए बेचार मुसलमान डाल दिया। उसने ये भी लिख दिया कि बीजेपी के लोग उन्हें पत्थर फेंकने के लिए उकसाते हैं। दिग्विजय सिंह, थोड़े से संभल जाओ, सुधर जाओ, पाकिस्तान के साथ तुम्हारी चेन पकड़ी गई, पाकिस्तान के साथ आपके संबंध पकड़े गए। जाकिर नाइक के साथ भी आपके संबंधों का खुलासा हुआ। तुम हिंदुस्तान के अंदर आतंकवादियों को पनाह दे रहे हो, उन्हें पाल-पोस रहे हो।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड