मोरारी बापू के बिगड़े बोल, राममंदिर में दिया नमाज का न्‍यौता, सोशल मीडिया यूजर्स बोले, हमें पता है क्या करना है

 


अहमदाबाद। रामकथा वाचक मोरारी बापू ने अपने आश्रम में बने रामजी मंदिर में मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज पढ़ने का न्यौता दिया है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके कथा वाचक के काम पर भी सवाल उठा दिये हैं। वायरल वीडियो में कथावाचक मोरारी बापू भावनगर के तलगाजरडा गांव के अपने आश्रम में मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित कर रहे हैं।


इसमें बापू ने कहा कि एक सभा में मौलवी मेहंदी बापू ने कहा था कि सभी एकता चाहते हैं तो बापू अपने आश्रम के रामजी मंदिर में हमें बुलाएं और वहां नमाज पढने की इजाजत दें। मोरारी बापू इस वीडियो में कहते सुने जा सकते हैं कि सभा में जब उनके बोलने की बारी आई तो उन्होंने यह कहा कि रामजी मंदिर रात को बंद हो जाता है, भगवान का शयन होता है लेकिन ये तलगाजरडा गांव का मंदिर है, राम हमारे हैं।

मैं जब चाहूं उनको जगा सकता हूं,सुला सकता हूं। आप यहा से सीधे आईए, मैं एक बजे रात को मंदिर का दरवाजा खोलू, दुनिया की एैसी तैसी आप आओ, आदर के साथ मेरे रामजी मंदिर में नमाज पढो, बापू आगे कहते हैं मैनें बडे प्यार से उनको निमंत्रित किया। गौरतलब है कि इससे पहले भगवान क्रष्ण के वंशजों को लेकर बापू ने टिप्पणी की थी जिस पर खूब बबाल मचा था ओर उनहें द्वारिका जाकर माफी मांगनी पडी थीबापू का यह वीडियो वायरल होने के बाद उनके एक समर्थक् ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि आप विधर्मी लोगों को राममंदिर में नमाज पढने का आमंत्रण देते हो। आप एक अच्छे कथाकार हैं, समाज में ऊंचा स्थान है आपके ऐसे सेकुलर भाषण से आपका मान घट गया है। ताली हमेशा दो हाथ से बजती है, मंदिर को मंदिर रहने दो। इतिहास साक्षी है हजारों मंदिरों को मस्जिद में परिवर्तित कराया या तोड दिया गया।

आपकी सर्वधर्म सद्भावना आपको मान्य होगी लेकिन हमें एक तरफा झुकाव में रुचि नहीं है। कल को आप जैसा संत मौलवी भी बन जाए तो भी लाखों वर्ष पुराने सनातन धर्म के 20 हजार संप्रदाय नष्ट होने वाले नहीं हैं। सैकडों संतों के तप से राममंदिर के लिए घर घर में जागरुकता आई है। 700 वर्ष बाद हिंदू जागे हैं उन्हें दूसरी ओर ले जाने का प्रयास मत करो।

आप सर्वधर्म सदभाव देखने एक बार पाकिस्तान होकर आओ, देश के सौ करोड़ सनातनियों को पता है क्या करना है। रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव के बाद आपका मौन चौंकाने वाला है। समझदारी वाली बातें अब किसी के गले नहीं उतरती, 40 – 50 साल की आपकी कथाकार के कैरियर पर प्रश्न चिंन्ह ना लग जाए इसकी जिम्मेदारी आपकी है।

गुजरात के स्कूल बेहतर

मोरारी बापू का एक ओर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे कहते हैं कि गुजरात के स्कूल बेहतर हैं। हाल ही गुजरात व दिल्ली सरकार के शिक्षामंत्रियों के बीच अपने अपने राज्य की स्कूलों को लेकर जुबानी जंग छिड गई थी। बापू का कहना है कि गुजरात के स्कूल दूसरे राज्यों के कॉलेजों से बेहतर हैं तथा यहां के कॉलेज दूसरे राज्यों के विश्वविध्यालयों से बेहतर हैं। गुजरात के शिक्षा के मंदिर काफी अच्छे बनाये गये हैं और वे ऐसा देश के विविध राज्यों में घूमने व स्कूल कॉलेज देखने के बाद कह रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड