दारू की दुकान खोलने को न बची कोई जगह तो शौचालय में खोल दें, शायद चल जाए…अपनी सरकार को घेर BJP सांसद ने लगा दी SDM की क्लास

 


 मध्यप्रदेश में शराब नीति को लेकर शिवराज सरकार को अपनों का ही विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। कभी उमा भारती शराब की दुकानों पर पत्थर मारती दिखतीं हैं तो अब सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शराब की दुकान को हटाने के लिए एसडीएम से भिड़ गईं हैं।

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी सांसद एसडीम को फटकार लगाती नजर आ रही हैं। प्रज्ञा ठाकुर एसडीएम को शौचालय में शराब की दुकान खोलने की सलाह देती नजर आ रही हैं।

बीजेपी सांसद ने कहा-” शराब की दुकान खोलने की कोई जगह नहीं बची है, तो शौचालय में खोल लें, शायद चल जाए। किसी भी बस्ती के नजदीक नहीं होना चाहिए, किसी भी सार्वजनिक प्लेस पर नहीं होना चाहिए। किसी को भी बाधा नहीं होनी चाहिए। क्योंकि असामाजिक तत्व हो जाते हैं, जो पी लेते हैं। असामाजिक तत्वों की कोई गारंटी नहीं है। इसलिए सावधानी रखें। ऐसे तो मैं विरोध करती हूं, पर सरकार की लड़ाई हम आपसे नहीं छेड़ सकते, क्योंकि आप कुछ भी नहीं हैं। फिलहाल ये कर सकते हैं कि 500 मीटर दूर कर दें”।

मिली जानकारी के अनुसार एक सोसाइटी के लोग सांसद के पास गुहार लेकर आए थे कि उनकी सोसाइटी के पास में शराब का ठेका है, जिससे काफी परेशानी हो रही है। शराब की दुकान को वहां से हटा दिया जाए। उनकी इसी अपील पर प्रज्ञा ठाकुर ने एसडीएम को तलब किया था

बता दें कि हाल ही में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने राज्य में शराब की कीमतों को कम दिया है। साथ ही और कई बदलाव किए गए हैं। इसे लेकर वहां बीजेपी सरकार विपक्ष के निशाने पर तो है ही, इसके साथ ही बीजेपी के नेता भी इस नीति का विरोध कर रहे हैंकुछ दिनों पहले राज्य में शराबबंदी के लिए आंदोलन करने उतरीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने गुस्से में आकर एक शराब की दुकान पर पत्थर चला दिया था। इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड