संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संघर्ष और कामयाबी..नीमच की 'गली गर्ल्स': 'डांस दीवाने' में 5 बच्चियां सिलेक्ट

चित्र
    अजय राज केवट अटल स्वर विचार। नीमच अगर आप मैं टैलेंट और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो कोई भी राह मुश्किल नहीं होती। नीमच की झुग्गियों में रहने वाली 5 बेटियों ने साबित कर दिखाया है। इन्होंने मुंबई में अपने टैलेंट से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स में इनका सिलेक्शन हुआ है। बच्चियां नीमच शहर की एकता कॉलोनी से लगी झुग्गी बस्ती में रहती हैं। कई बार इन्हें एक वक्त का खाना तक नसीब नहीं होता था, लेकिन इनका हुनर इन्हें मुंबई ले गया। एक्ट्रेस नोरा फतेही और नीतू सिंह ने भी इनकी जमकर तारीफ की। कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी ने यहां तक कह दिया कि इस मंच से तुम्हारी शुरुआत है, अब तुम्हारे हर सपने पूरे होंगे। बेटियों के संघर्ष की कहानी झुग्गी में रहने वाली सोफिया अब्बासी, रमिला भूरिया, आशा मईडा, अंजलि सारेल और सपना निनामा की उम्र 11 से 14 साल के बीच है। सभी बच्चियां पास के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं। सोफिया अब्बासी 11वीं, रमिला भूरिया 8वीं, आशा मईडा 8वीं, अंजलि सारेल 7वीं और सपना निनामा तीसरी कक्षा में हैं। सभी की मां लोगों के घरों में बर्तन मांजती हैं। पिता...

BJP सांसद साक्षी महाराज का बयान- मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो सपा कब की मार डाली होती

चित्र
    यूपी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Maywati) के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने के बाद राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है. पहले इसपर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को जवाब दिया था. अब इस मामले में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) की एंट्री हो गई है.  क्या बोले बीजेपी सांसद बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बसपा प्रमुख मायावती पर बोलते हुए कहा कि आज अगर मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो समाजवादी पार्टी कब की उनको मार डाली थी. वहीं उन्होंने शिवपाल और अखिलेश यादव पर भी बोले हुए कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है.  क्या बोले थे सपा प्रमुख प्रमुख मायावती के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि वह भी यही चाहते थे और पिछली बार (2019 आम चुनाव में) इसी लिए उनकी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. अखिलेश ने कहा कि अगर उनका गठबंधन जारी रहता, तो बसपा और डॉ भीम राव अंबेडकर के अनुयायियों ने देखा होता कि कौन प्रधानमंत्री बनता. क्या बोली थी मायावती बता दें कि इससे पहले...

सऊदी अरब में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के स्वागत में लगे चोर-चोर के नारे

चित्र
  अंजना मिश्रा अटल स्वर विचार। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब के तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को देखकर मदीना में मस्जिद-ए-नबावी में चोर-चोर के नारे लगे। अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सैकड़ों लोगों को प्रतिनिधिमंडल को मस्जिद-ए-नबावी में आते समय 'चोर चोर' के नारे लगाते देखा जा सकता हैं। फिलहाल पुलिस ने नारे लगाने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर घूम रहे वीडियो में सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहज़ैन बुगती को अन्य लोगों के साथ देखा गया था। एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक, औरंगजेब ने परोक्ष रूप से अपदस्थ इमरान खान को इस विरोध के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सऊदी अरब के अपने पहले तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर दर्जनों अधिकारी और राजनीतिक नेताओं के साथ आए हैं। घटना के बारे में ट्विटर पर लेते हुए और वीडियो को साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'गर्वित पा...

सपा विधायक की दबंगई, रात को बिजली घर में घुसकर SSO को पीटा, वीडियो वायरल

चित्र
   यूपी के बदायूं जिले की बिसौली में अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर विवाद शुरू हो गए हैं। गुरुवार आधी रात बिसौली इलाके की बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज सपा विधायक आशुतोष मौर्य उर्फ राजू अपने समर्थकों के साथ बिजली उपकेंद्र पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने यहां ड्यूटी पर तैनात सब-स्टेशन आपरेटर (एसएसओ) के साथ गालीगलौज कर हाथमरोड़ते हुए मारपीट की। घटना से क्षुब्ध बिजली कर्मचारी शुक्रवार सुबह इलाके के सभी फीडरों की करीब डेढ़ घंटे के लिये बिजली आपूर्ति ठपकर हड़ताल पर चले गये। एसएसओ की तहरीर पर बिसौली के सपा विधायक एवं कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर के 33/11 बिजली उपकेंद्र पर गुरुवार रात ब्रेकडाउन होने की वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी थी। इससे गुस्साये सपा विधायक आशुषोष मौर्य आधी रात बाद समर्थकों को लेकर बिजली उपकेंद्र पहुंचे। एसएसओ का आरोप है कि सपा विधायक ने नाम पूछते हुए उन्हें जाति संबंधी गालीगलौज की। सपा विधायक के हंगामे व मारपीट करते देख बिजली संविदा कर्मी प्रभुदयाल ने वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन उनके साथ लोगों ने मारपीट करते हुए मोबाइल छीनने की क...

मुसीबत : कोल इंडिया से पावर प्लांट और डिस्कॉम तक लाखों करोड़ बकाया और मुफ्त बिजली ने देश को संकट में झोंका

चित्र
   मार्च में बिजली मांग 8.9 फीसदी चढ़ी, जिसके पीछे बड़ी वजह आर्थिक गतिविधियां, खेत और घरेलू मांग में इजाफा होना रहा। ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए सरकार काम कर रही है। अब कंपनियां बिजली की कमी के लिए एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रही हैं। लेकिन महंगे बिल भरने के बावजूद आम जनता को कटौती से जूझना पड़ रहा है बिजली कंपनियों पर लाखों करोड़ की देनदारी और मुफ्त बिजली देने की राज्यों में मची होड़ ने देश को बिजली संकट की मुसीबत में धकेला है। एक लाख करोड़ से अधिक देनदारी के बावजूद विद्युत कंपनियां राज्यों को बिजली आपूर्ति कर रही हैं, तो वोटों की सियासत में किसानों से लेकर औद्योगिक क्षेत्रों तक कहीं मुफ्त बिजली तो कहीं छूट दी जा रही है। ऐसे में आग बरसाते पारे, बढ़ती आर्थिक गतिविधियों और कम कोयला भंडार का बिना समाधान निकले सुधार की गुंजाइश नहीं है। 220 गीगावाट बिजली चाहिए मई-जून में भारत की बिजली मांग बढ़कर 26 अप्रैल को सर्वाधिक 201 गीगावाट हो गई। जैसे-जैसे पारा चढ़ता जा रहा है, मई-जून तक इसके 215-220 गीगावाट हो जाने के आसार हैं। पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड की 2...

दरोगा ने घूस में मांगी बॉडी मसाज:बिहार के ​​​​​​​सहरसा में केस रफा-दफा कराने आई महिला से थाने में कराई तेल मालिश; सस्पेंड

चित्र
   बिहार के सहरसा से एक दरोगा का थाने में बॉडी मसाज करवाते वीडियो सामने आया है। वह बिना कपड़ों के बैठा है और एक महिला उसकी मालिश कर रही है। दूसरी महिला उसके सामने कुर्सी पर बैठी हुई है। दरोगा मसाज कराते-कराते किसी से फोन पर बात कर रहा है। महिला की मदद करने का भरोसा दे रहा है। इस दौरान कमरे में एक रस्सी पर उसकी वर्दी भी टंगी दिख रही है। दरोगा का नाम शशि भूषण सिन्हा है। वह नवहट्‌टा थाने में पदस्थ था। वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार को एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया। केस रफा-दफा कराने आई थी महिला सूत्रों के अनुसार यह वीडियो करीब 2 महीने पहले का है। वीडियो में दिख रही महिला बकुनियां की रहने वाली हैं। कुछ महीने पहले उसका भाई बकुनियां आया था। जहां किसी युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। इसके बाद उसके खिलाफ डरहार चौकी में आवेदन दिया गया था। उसी केस को रफा-दफा कराने के लिए महिला दरोगा के पास गई थी। दैनिक भास्कर ने शशि भूषण सिन्हा के मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की। ताकि उनका पक्ष भी लिया जा सके। लेकिन दरोगा ने फोन रिसीव नहीं किया। मजबूरी का उठाया फायदा महिलाएं केस खत्म ...

बॉयफ्रेंड के घर के पास सुसाइड की कोशिश:ग्वालियर में सगाई से नाराज युवती प्रेमी के घर पहुंची, थोड़ी दूर पेट्रोल डाल आग लगा ली

चित्र
  ग्वालियर में सुसाइड का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बॉयफ्रेंड से खफा गर्लफ्रेंड ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की है। 44 डिग्री टेम्प्रेचर में शरीर में आग लगते ही छात्रा सड़क पर दौड़ी और गिर पड़ी। काफी देर तक वह जलती रही। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक है। बताया जाता है कि छात्रा 90% जल गई है। घटना शुक्रवार दोपहर सीपी कॉलोनी SLP काॅलेज के सामने की है।।पिंटो पार्क गोला का मंदिर स्थित सैनिक कॉलोनी में रहने वाले सतेन्द्र सिंह चौहान सरकारी टीचर हैं। उनकी बेटी सृष्टि चौहान (21) मुरार स्थित विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में BSc थर्ड ईयर की छात्रा है। जानकारी के मुताबिक वह SLP कॉलेज में पढ़ने वाले आशीष पाठक से दोस्ती थी। दोनों काफी समय से एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत कर रहे थे। दोनों ने शादी करने और जीवन भर साथ रहने की कसम खाई थी। पेट्रोल लेकर पहुंची प्रेमी के घर शुक्रवार दोपहर वह दो लीटर की बोतल में पेट्रोल लेकर प्रेमी के घर पहुंची। सृष्टि ने आशीष को बाहर बुलाया, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद वह भड़क गई। घर से करीब 200 मीटर...

पिता बेचते हैं घूम घूम कर केटली में चाय आईपीएस बनने का सपना लेकर बिटिया ने मारी दसवीं में बाजी

चित्र
  अरुण गुप्ता सीधी। अटल स्वर विचार। मेहनत वह चाबी है जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है। यह कहावत इस बेटी पर बिल्कुल फिट बैठती है आईपीएस बनने का सपना लेकर बिना कोचिंग के रात्रि में 8 घंटे तक पढ़ाई करने वाली सीधी की बेटी कुसुम सिंह चौहान ने दसवीं में 82.4 परसेंट लाकर पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। रोचक बात यह है कि कुसुम ने कोई कोचिंग क्लास ज्वाइन नहीं किया है। बल्कि मोबाइल के सहारे घर में ही रात्रि दरमियान पढ़ाई करती हैं। वही बात करें पारिवारिक पृष्ठभूमि की तो कुसुम चार बहनों में सबसे बड़ी है और एक भाई है जो छोटा है घर में अभी कोई भी इतना जागरुक नहीं है। जो कुसुम को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। कुसुम के पिता जिला चिकित्सालय में घूम घूम कर चाय बेचते हैं। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीते 29 अप्रैल को 10वीं तथा 12वीं क्लास की रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिसमें सीधी की बिटिया कुसुम सिंह चौहान दसवीं क्लास में अच्छे अंक प्राप्त की है। कठिनाइयों के बीच में परिश्रम का मिलता है फल कुसुम सिंह चौहान पिता सत्येंद्र सिंह चौहान गवर्नमेंट मॉडल गर्ल्स हाई स्कूल में दसवीं क्लास की छात्रा है क...

श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला आयोजित

चित्र
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख   अटल स्वर विचार। लखनऊ,29 अप्रैल 2022 किशोर / किशोरी मानसिक स्वास्थ्य व तनाव प्रबंधन पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बलरामपुर जिला चिकित्सालय मानसिक स्वास्थ्य विभागाध्यक्ष डॉ. देवाशिस शुक्ला ने छात्र छात्राओं को तनाव से मुक्त रहने और अवसाद से बचने के तरीकों के बारे में बताया |   डा. देवाशीस ने कहा – भागदौड़ भरी जिन्दगी और एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ हमारे जीवन में अवसाद, चिंता व तनाव जैसे अनेक मानसिक परेशानियों को जन्म देती है | ध्यान के जरिए इन पर काबू पाया जा सकता है | अगर सुबह और शाम दस-दस मिनट का ध्यान लगाएं तो बहुत हद तक तनाव और अवसाद जैसी समस्याओं से निजात पा सकते हैं | किशोरावस्था एक ऐसी आयु है जिसमें हमारे शरीर में अनेक परिवर्तन होते हैं जो शरीर के साथ साथ मन को भी प्रभावित करते हैं | इस उम्र में मूड स्विंग होता है, एक उत्साह होता है | हम इस उत्साह में कुछ गलत कदम भी हम उठा लेते हैं | ऐसे में हम...

अधीक्षण अभियंता कार्यालय का औचक निरीक्षण, अनुपस्थिति मिले पांच कर्मी,एक दिन का रुका वेतन

चित्र
  सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख   अटल स्वर विचार।  जनपद जालौन स्थान उरई, 29 अप्रैल 2022 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज सुबह अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड व अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका को देखा गया जिसमें 5 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कर्मचारी सरजुल हसन, नितिन मिश्रा, नीरज कुमार, पंकज, राहुल कुमार का जिलाधिकारी ने नो वर्क नो पे के आधार पर 1 दिन का वेतन रोकने के साथ-साथ कारण बताओ नोटिस 2 दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में फाइलों का रख रखाव वह साफ सफाई ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि फाइलों का बेहतर रखरखाव व साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार समस्त कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित हो। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनेंगे समस्याओं का निराकरण हेतु मौके...

विजय रुपाणी का कॉन्ग्रेस पर पलटवार, कहा कि दिल्ली से लेकर यहां तक ​​कांग्रेस कुंठित और हताश हो गई है।

चित्र
  अंजना मिश्रा अटल स्वर विचार। सूरत में रिजर्व प्लॉट जमीन के मामले में अर्जुन मोढवाडिया के भ्रष्टाचार के आरोप ने राजनीति को गर्म कर दिया है। इस मामले पर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पलटवार किया है। रूपाणी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उनकी लोकप्रियता से हताश होकर निराधार आरोप लगा रही है। कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप लगाया था कि तत्कालीन भाजपा के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और कुछ अधिकारियों ने मुसद्दारूप योजना में कानून के अनुसार 201 आरक्षण में 1,66,11,476 वर्गमीटर जमीन में से 112 आरक्षण हटाकर 90, 79, 369 वर्ग मीटर जमीन पर बिल्डर मालिकों से 27,000 करोड़ रुपये का गबन किया है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि एक भ्रष्ट कांग्रेसी के मुंह से भ्रष्टाचार के आरोप शोभा नहीं देते। वे बिना वजह कोई आरोप नहीं लगाए। दिल्ली से लेकर यहां तक ​​कांग्रेस कुंठित और हताश हो गई है। कांग्रेस पिछले 25 साल से सत्ता में नहीं है। हमने सूरत की जमीन को बचा लिया है। मेरे संपर्कों और मेरी लोकप्रियता के कारण कांग्रेस बेबु नियाद आ...

कैट ने अमित शाह से एनसीबी द्वारा पकड़े गए हीरोइन रैकेट में फ्लिपकार्ट की भूमिका की जांच कराने का आग्रह किया

चित्र
   अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार। सूरत,केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को आज भेजे गए एक पत्र में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने उनसे भारत में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के खिलाफ सख्त और तत्काल जांच करवाने का आग्रह किया है। अभी दो दिन पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हीरोइन एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की आपूर्ति का रैकेट नै दिल्ली में पकड़ा है जिसमें ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के मिले होने की संभावना है जिसकी सच्चाई का पता जांच से ही चलेगा ! कैट ने कहा की एनसीबी द्वारा भंडाफोड़ किये गए इस रैकेट में हेरोइन फ्लिपकार्ट की पैकिंग में बरामद हुई है और इस नाते से फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स पोर्टल की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है जो एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 (बी) जो कहती है कि "उत्पादन, निर्माण, स्वामित्व, बिक्री , खरीद, परिवहन, अंतर-राज्य आयात, अंतर-राज्य निर्यात या भांग का उपयोग दंडनीय होगा ”, का सीधा उल्लंघन है ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया,राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल तथा राष्ट्रीय सचिव श्री सुमित अग्रवाल ...

कैट ने अमित शाह से एनसीबी द्वारा पकड़े गए हीरोइन रैकेट में फ्लिपकार्ट की भूमिका की जांच कराने का आग्रह किया

चित्र
   अर्चना शर्मा अटल स्वर विचार। सूरत,केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को आज भेजे गए एक पत्र में कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने उनसे भारत में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के खिलाफ सख्त और तत्काल जांच करवाने का आग्रह किया है। अभी दो दिन पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हीरोइन एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की आपूर्ति का रैकेट नै दिल्ली में पकड़ा है जिसमें ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के मिले होने की संभावना है जिसकी सच्चाई का पता जांच से ही चलेगा ! कैट ने कहा की एनसीबी द्वारा भंडाफोड़ किये गए इस रैकेट में हेरोइन फ्लिपकार्ट की पैकिंग में बरामद हुई है और इस नाते से फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स पोर्टल की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है जो एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 (बी) जो कहती है कि "उत्पादन, निर्माण, स्वामित्व, बिक्री , खरीद, परिवहन, अंतर-राज्य आयात, अंतर-राज्य निर्यात या भांग का उपयोग दंडनीय होगा ”, का सीधा उल्लंघन है ! कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भरतिया,राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल तथा राष्ट्रीय सचिव श्री सुमित अग्रवाल ...

दारू की दुकान खोलने को न बची कोई जगह तो शौचालय में खोल दें, शायद चल जाए…अपनी सरकार को घेर BJP सांसद ने लगा दी SDM की क्लास

चित्र
   मध्यप्रदेश में शराब नीति को लेकर शिवराज सरकार को अपनों का ही विरोध का सामना करना पड़ा रहा है। कभी उमा भारती शराब की दुकानों पर पत्थर मारती दिखतीं हैं तो अब सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर शराब की दुकान को हटाने के लिए एसडीएम से भिड़ गईं हैं। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी सांसद एसडीम को फटकार लगाती नजर आ रही हैं। प्रज्ञा ठाकुर एसडीएम को शौचालय में शराब की दुकान खोलने की सलाह देती नजर आ रही हैं। बीजेपी सांसद ने कहा-” शराब की दुकान खोलने की कोई जगह नहीं बची है, तो शौचालय में खोल लें, शायद चल जाए। किसी भी बस्ती के नजदीक नहीं होना चाहिए, किसी भी सार्वजनिक प्लेस पर नहीं होना चाहिए। किसी को भी बाधा नहीं होनी चाहिए। क्योंकि असामाजिक तत्व हो जाते हैं, जो पी लेते हैं। असामाजिक तत्वों की कोई गारंटी नहीं है। इसलिए सावधानी रखें। ऐसे तो मैं विरोध करती हूं, पर सरकार की लड़ाई हम आपसे नहीं छेड़ सकते, क्योंकि आप कुछ भी नहीं हैं। फिलहाल ये कर सकते हैं कि 500 मीटर दूर कर दें”। मिली जानकारी के अनुसार एक सोसाइटी के लोग सांसद के प...

गांव में होती है रामायण तो हम रात भर नहीं सो पाते', लाउडस्पीकर विवाद पर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का विवादित बयान -

चित्र
   मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लाउडस्पीकर विवाद के बीच विवादित बयान दिया है। गोविंद सिंह ने कहा कि जब गांव में रामायण होती है तो हम रात भर सो नहीं पाते हैं। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद ग्वालियर पहुंचे डॉक्टर गोविंद सिंह ने इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर हमला बोला। लाउडस्पीकर विवाद पर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा सभी धर्म के लोग लाउडस्पीकर बजाते हैं और अपनी बात कहते हैं, लेकिन वास्तव में आम जनता को अगर परेशानी है तो सभी से अपील है कि लाउड स्पीकर की आवाज को धीमी कर लें, फिर वे चाहे किसी भी धर्म की हों। सिंह ने कहा, 'हम देखते हैं कि गांव में रामायण होती है तो हम रात भर सो नहीं पाते हैं। खुद हमारे भाई ने रामायण कराने के लिए लाउडस्पीकर लगाया तो रात भर नहीं सो पाए थे। यह सब कुछ दिखना चाहिए।' उन्होंने कहा कि केवल चुनाव के लिए किसी एक समुदाय को टारगेट नहीं करना चाहिए। सिंह ने कहा कि एक समुदाय विशेष को बदनाम करने की साजिश जो भारतीय जनता पार्टी कर रही है, यह देश की जनता समझ गई है और अब जनता उनकी बातों में नहीं आने वाली है। सिंधिया पर यह बोले गोविंद...

पत्नी के पैर छूकर कहा, 'मुझे माफ कर दो' और 19वीं मंजिल से लगा दी छलांग -

चित्र
   नोएडा में डिप्रेशन से परेशान बुजुर्ग ने की खुदकुशी 19वें फ्लोर से नीचे लगा दी छलांग, शरीर के कई हिस्से फट गए दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में शुक्रवार की सुबह एक बुजुर्ग की 19वें फ्लोर से नीचे गिरने की वजह से संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मामला नोएडा सेक्टर 137 के सुपरटेक इको सिटी का है, जहां 70 साल के बुजुर्ग राजकुमार ने कथित तौर पर नीचे छलांग लगाकर जान दे दी. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. रिपोर्ट के मुताबित, सोसायटी में 19वें फ्लोर से कूदकर जान देने से पहले मृतक राजकुमार ने पत्नी के पैर छूकर कहा था, 'मुझे माफ़ कर दो' और फिर नीचे छलांग लगा दी. मृतक राजकुमार एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करते थे. राजकुमार इको सिटी सोसाइटी के एक टावर में 19वें फ्लोर पर अपनी पत्नी के साथ फ्लैट नंबर 1802 में रहते थे. घर पर मौजूद पत्नी कुछ समझ पाती उससे पहले ही वो नीचे कूद गए. जानकारी के मुताबिक राजकुमार ने बालकनी में स्टूल के ऊपर चढ़कर नीचे छलांग लगाई थी. जानकारी के मुताबिक मृतक राजकुमार कुछ बीमारी की वजह से डिप्रेशन के शिकार थे. बुजुर्ग के कूदकर जान देने की सूचना पाकर पुलिस मौक...

रायसेन बरेली ग्राम पिपरिया करण सिंह मै नवनिर्वाचित सरपंच का चयन

चित्र
  राजेंद्र राजपूत बरेली संवाददाता अटल स्वर विचार। रायसेन बरेली, वर्तमान पदस्थ सरपंच रुक्मणी राय के निरस्तीकरण पश्चात वर्तमान में पंचों की एवं पंचायत इंस्पेक्टर पी एल पटेल एवं सचिव प्रताप सिंह राजपूत प्रभारी महरवान सिंह राजपूत की उपस्थिति में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती उमा बाई (चंदन सिंह ) सभी पंचों एवं प्रभारी और सचिव की सहमति से सरपंच पद के लिए चयन किया गया ।लंबे समय से पंचायत भ्रष्टाचार और असहयोग के घेरे में विवाद में चल रही थी पंचायत और गरीब वर्ग बार-बार शिकायत कर रहा था इसकी वजह से सरपंच पर नवनिर्वाचित सरपंच का नियुक्ति की गईसरकारी महकमा और सचिव सब इंस्पेक्टर पंचायत इंस्पेक्टर पंचायत एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से यदि इस प्रकार का कार्य होता रहा भ्रष्टाचार के खिलाफ तो आगरा में पंचायत या कोई भी चुनाव हो उसे पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त देश का गठन हो सकता आभार सचिव और इंस्पेक्टर । समस्त ग्राम वासियों ने और इंस्पेक्टर पंचायत और समस्त सरकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया

वेसू में दहेज प्रताड़ना से तंग महिला ने की आत्महत्या।

चित्र
  अंजना मिश्रा अटल स्वर विचार। सूरत शहर के वेसु में एक व्यापारी की पत्नी ने रहस्यमय परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। परिणीता के सुसाइड के बाद पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर दोनों परिवार आमने-सामने आ गए। ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने के गंभीर आरोप लगाने के बाद मृतक का पैनल पीएम किया गया। इसके बाद पुलिस ने पति, ससुराल वालों और ननंद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। वेसु वास्तुग्राम अपार्टमेंट में रहने वाली ज्योति साहिल गोगिया (33) के पति साहिल एक कोल्ड ड्रिंक एजेंसी के मालिक हैं। एमटेक तक पढ़ाई कर फरीदाबाद में प्रोफेसर की नौकरी पाने वाली ज्योति ने 5 साल पहले साहिल से शादी की थी दोनों के दो बेटे हैं। साहिल की यह दूसरी शादी थी। मंगलवार की शाम ज्योति घर में फांसी लगा ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही उमरा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह आरोप लगाते हुए कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे, मायकेवालों ने हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए मृतक के अग्निदाह से इनकार किया। पीएम रुम के बाहर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मृतक ज्योति के मायके प...

कोयले की कमी के चलते दिल्ली में हो सकती है बत्ती गुल: मेट्रो, अस्पतालों की बिजली आपूर्ति पर भी संकट

चित्र
  अंजना मिश्रा अटल स्वर विचार। नई दिल्ली: कोयले की कमी (Coal Crisis) को लेकर गहराते संकट के बीच, दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो ट्रेन और अस्पतालों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति में संभावित बाधा आने को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है. दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने स्थिति का आकलन करने के लिए गुरूवार को एक आपातकालीन बैठक की और केंद्र को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वह राष्ट्रीय राजधानी को बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयले की उपलब्धता सुनिश्चित करे.दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी में कहा है, "दो पावर स्टेशन में 1-2 दिन का ही कोयला बचा है. NTPC दादरी-2 और ऊंचाहार पावर स्टेशन में 1-2 दिन का ही कोयला बचा है." इस बीच, गुरुवार को दिल्ली में पहली बार पीक पावर डिमांड अप्रैल महीने 6,000 MW पहुंची, ये एक रिकॉर्ड है. Discoms का आंकलन है कि इस बार गर्मी में पीक पावर डिमांड अब तक के सबसे ऊंचे शिखर 8200MW तक पहुंच सकती है.एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘दादरी-द्वितीय और ऊंचाहार बिजली स्टे...

उन्हें बेटा चाहिए था, श्वेता सिंह की बेटियों ने खोला मां पर अत्याचार का राज, कहा- पापा और बाबा ने ली जान; मोदी-योगी से मांगा इंसाफ

चित्र
   यूपी के बांदा में जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह की मौत पर पूर्व डीआईजी ससुर, भाजपा नेता पति, सास और हाईकोर्ट के अधिवक्ता जेठ पर दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद अंतिम संस्कार पर अड़े मायकेवाले सदर विधायक के हस्तक्षेप के बाद माने। उधर, सोशल मीडिया में श्वेता की बेटियों का वीडियो वायरल हो रहा है इसमें दादा-दादी पर गंभीर आरोप लगाए और मोदी-योगी से सजा की मांग की। चित्रकूट में कर्वी स्थित गोकुलपुरी शंकर बाजार निवासी श्वेता के भाई ओमकार सिंह ने बहन के ससुर राजबहादुर सिंह, पति दीपक सिंह, सास पुष्पा सिंह और जेठ धनंजय सिंह के खिलाफ प्रताड़ना और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बहन के ससुराल वालों पर 50 लाख दहेज मांगने और बेटा न होने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बताया, 26 अप्रैल को दीपक के पीटने पर मां, छोटा भाई और मौसी बहन के घर समझाने भी गई थीं। तब दीपक ने पिता का रसूख दिखाकर हत्या की धमकी दी थी। वहीं, सीओ सिटी राकेश कुमार ने कहा, दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम में हैंगिंग से मौत की बात सामने आई है। योगी-मोदी जी मेरी मम्मी को न्याय ...

पदमश्री विजेताओं से बंगले खाली करा रही मोदी सरकार, 91 साल के अवार्डी की बेटी बोली- इतनी क्रूरता ठीक नहीं

चित्र
   केंद्र सरकार ने 1970 के दशक में एशियाड गांव में कलाकारों को किराए पर आवंटित किए गए सरकारी बंगलो को खाली कराना शुरू कर दिया है। इनमें कई पदमा और संगीत नाटक एकेडमी पुरस्कार प्राप्त लोगों के नाम शामिल हैं। इन्हीं लोगों में 91 वर्षीय ओडिसी नृत्य कलाकार गुरु मायाधार राउत का नाम है, जिन्हें 2010 में राष्ट्रपति की ओर से ओडिसी नृत्य को शास्त्रीय संगीत का दर्जा दिलाने में अहम भूमिका निभाने के लिए पदम श्री से सम्मानित किया गया था। पदम श्री देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। वहीं, मंगलवार को बंगला खाली कराने के दौरान उनके सामान के साथ राष्ट्रपति के द्वारा हस्ताक्षरित किया गया सर्टिफिकेट भी घर के बाहर रखा हुआ था। गुरु मायाधार राउत की बेटी और ओडिसी नृत्यांगना मधुमिता राउत ने कहा, “हम लोग दोपहर का खाना खा रहे थे, जब सभी अधिकारी घर पर आ गए। आज मुझे काफी अधिक दुख हुआ है। ये एक ऐसे नृत्यक है जिन्होंने देश के कुछ सबसे प्रसिद्ध नृत्य को जैसे सोनल मानसिंह और राधा रेड्डी को प्रशिक्षित किया है और आप इनके साथ इस क्रूरता के साथ पेश आते हैं। वह लगभग 50 सालों से दिल्ली में रह रहे हैं और देश के ...

ज्ञान गंगा- ॐ टीम बुक डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव -

चित्र
    अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस नई किरण स्कूल गुरग्राम दिल्ली-एनसीआर 28-04-2022 श्रीमति रश्मि राय, ॐ टीम सदा श्रीमती उर्मिला चौकसे और श्री सुरेश कुमार चौकसे (माताज़ी- पिताज़ी) के गुरुमंत्र शिक्षा का दान, महादान के विचारो , मार्गदर्शन से साथ ही स्पोर्ट्स गुरुजी श्री जे एस साहनी सर, महासचिव, राष्ट्रीय आइस स्केटिंग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद; से ॐ टीम ने ज्ञान-गंगा बुक डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव शुरू किया। श्रीमति रश्मि राय, संस्थापक निर्देशक ॐ टीम और उपाध्यक्ष हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन हमेशा पवित्र पुस्तक ** श्रीमद भगवद गीता का पालन करती है ** जिसके अनुसार जो भी इस दुनिया में आता है, निश्चित रूप से एक दिन जाना है। आत्मा को कभी भी नष्ट नहीं किया जा सकता है । कर्म ही पूजा है। ज्ञान गंगा; ॐ टीम बुक डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव में टीम ने पुस्तकों को इकट्ठा करने और वितरित करने का प्रयास किया (शारीरिक, डिजिटली, या किसी अन्य तरीके से) और महिला - बच्चों में किताब पढ़ने व शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। गौरी राय, ॐ टीम और राष्ट्रीय आइस स्केटर का मानना है कि ज्ञान पाने के लिए कोई आयु नहीं है,...

सीधी विधायक हुए नाराज : तो नप गए कार्यपालन यंत्री मरम्मत कार्यों में बरती जा रही थी लापरवाही विकास कार्यों में बन रहे थे बाधा

चित्र
    अरुण गुप्ता ब्यूरो सीधी। अटल स्वर विचार। भाजपा शासित राज्यों में सरकारी अफसरों को लापरवाही तथा रिश्वतखोरी महंगी पड़ रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि जिले के जनप्रतिनिधि जमीनी हकीकत पर सक्रियता से काम कर रहे हैं अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक ने एचडीएफसी बैंक में रिश्वतखोरी तथा लापरवाही बरतने पर बैंक में ही ताला जड़ दिया था। वही इसी तरह मध्य प्रदेश के सीधी भाजपा के वरिष्ठ विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल की नारागी भी लापरवाह अफसर को भारी पड़ी है। जहां विधायक हुए नाराज तो तत्काल सरकार ने लापरवाह अफसर को हटा दिया है। वही सीधी विधायक ने लापरवाह तथा रिश्वतखोर अफसरों को साफ तौर पर चेताया है की विकास कार्यों में लापरवाही तथा जनता से रिश्वतखोरी किए तो बक्से नहीं जाओगे। उल्लेखनीय है कि सीधी जिले की खड़बडा अमरपुर पुल का काम सीधी विधायक के प्रयासों से मंजूर हुआ था। लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा लापरवाही बरतते हुए कार्य की शुरुआत नहीं की जा रही थी। और गोलमोल जवाब दे दिया जाता था। जहां विकास कार्यों में रुकावट बन रहे वसीम खान प्रभारी कार्यपालन यंत्री रीवा के द्वारा लापरवाही रवैया...