UP: दिव्यांग युवक मांगता रहा जान की भीख, पति-पत्नी बरसाते रहे लाठी-डंडे, Video Viral

 


 ग्रेटर नोएडा में दिव्यांग से मारपीट का वीडियो वायरल

स्कूल किराए पर देने को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दिव्यांग युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. मामला जेवर क्षेत्र का है जहां एक दंपति ने अपने ही रिश्तेदार को लाठी डंडों से जमकर पीटा और उसका स्कूटर भी तोड़ दिया. पुलिस ने पीड़ित गजेंद्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर जुगेंद्र और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पुलिस ने बताया कि वीडियो 27 मार्च का है. इसमें दिव्यांग युवक गजेंद्र की उसके ही रिश्तेदारों ने पिटाई कर डाली. दरअसल, आरोपी जुगेंद्र ने अपना स्कूल चलाने के लिए दिव्यांग गजेंद्र को दिया था. लेकिन बीते दो साल तक लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद रहा. जिसको देखते हुए जुगेंद्र ने स्कूल को किराए पर चढ़ा दिया. इसी बात को लेकर जुगेंद्र और गजेंद्र के बीच झगड़ा हुआ. झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि जुगेंद्र ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर गजेंद्र की पिटाई कर डाली. और उसका स्कूटर भी तोड़ दिया.



एडिशनल डीसीपी विशाल पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित गजेंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस को की. जिसके बाद दोनों आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार पर जानलेवा हमला और झूठी धाराओं मैं प्रकरण दर्ज।

बिल्डर है या ठग? कृष्णा होम्स बिल्डर्स एंड डेवलपर्स।

बच्चे को पढ़ाती थी ऑनलाइन, एकतरफा प्यार में पड़ा पिता, लेडी टीचर के चेहरे पर मारे ब्लेड